Up Board Exam 2022 को लेकर महत्वपूर्ण सूचना, नकल माफियाओं के खिलाफ होगा FIR –
यूपी बोर्ड 2022 कक्षा दसवीं तथा 12वीं की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हो रही है | इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के कुल लगभग 51 लाख से अधिक छात्र छात्राएं परीक्षा में बैठेंगे और बोर्ड ने परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिए पूरी तैयारी कर लिया है और रोज-रोज नए सारे सूचनाएं भी आ रही हैं की बोर्ड परीक्षा को लेकर किसी भी प्रकार से गड़बड़ी नहीं होने देगा और ना ही कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा पेपर वायरल होना चाहिए | अगर इस प्रकार की कोई भी किसी भी स्कूल से गड़बड़ी पाई जाती है तो उस स्कूल के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई माध्यमिक शिक्षा परिषद करेगा हाल ही में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के कुछ अधिकारियों के द्वारा हुई बैठक में यह भी बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति वह चाहे स्कूल का प्रबंधक, स्कूल का प्रधानाध्यापक या स्कूल का कोई शिक्षक यदि नकल करवाते पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करते हुए रासुका लगाने का भी निर्णय लिया गया है |
बोर्ड परीक्षा 2022 में इस बार प्रदेश के सभी स्कूलों में नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए ऑनलाइन सर्विलांस की भी सुविधा की गई है साथ ही परीक्षा हो रहे हर एक कक्ष में ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं | जिस पर निगरानी बोर्ड खुद 24 घंटे ऑनलाइन करता रहेगा |
बोर्ड परीक्षा में आने वाले मॉडल पेपर यहाँ से पढ़े – क्लिक करें
आज यह भी बोर्ड की तरफ से निर्देश जारी किया गया है कि परीक्षा में लगाए गए प्रधानाध्यापक, शिक्षक व अन्य कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान जिला मुख्यालय छोड़ के नहीं जा सकते तथा प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा और उन्हें परीक्षा केंद्रों तक तथा परीक्षा के बाद केंद्रों से स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रकार के निर्देश दिए गए हैं साथ ही यह भी बताया गया है कि किसी भी स्तर से लापरवाही न बरती जाए और परीक्षा को पूरी तरह नकल विहीन कराई जाए |