up board class 12 physics model paper 2025

class 12 physics model paper

अनुक्रमांक …………………………………                             मुद्रित पृष्ठों की संख्या : 5

नाम…………………………………………………………………………………..

भौतिक विज्ञान

समय : तीन घंटे 15 मिनट ]                                                                                 [ पूर्णांक : 70

नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पड़ने के लिए निर्धारित है ।

निर्देश : (i) सभी प्रश्न अनिवार्य है ।

(ii) इस पत्र में 5 खण्ड है : खण्ड , खण्ड , खण्ड , खण्ड ‘द’ तथा खण्ड

(iii) खण्ड बहुविकल्पीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक के हैं ।

(iv) खण्ड अति लघु उत्तरीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक  के हैं ।

(v) खण्ड लघु उत्तरीय I प्रकार के है, प्रत्येक प्रश्न 2 अंक के हैं ।

(vi) खण्ड ‘द’ लघु उत्तरीय II प्रकार के है ये प्रश्न 3 अंक के हैं।

(vii) खण्ड  विस्तृत उत्तरीय है, प्रत्येक प्रश्न 5 अंक के हैं ।

 

खण्ड

  1. क) लेन्स मेकर सूत्र = (n-1) में कौन-सी फोकस दूरी प्रयुक्त होती है ?
  2. i) सदैव प्रथम ii) सदैव द्वितीय

iii) प्रथम या द्वितीय कोई भी                           iv) इनमें से कोई नहीं

ख) n-टाइप अर्धचालक की प्रकृति कैसी होती है ?

  1. i) ऋणात्मक आवेशित ii) धनात्मक आवेशित

iii) उदासीन                                                     iv) इनमें से कोई नहीं

 

ग) नाभिकीय अभिक्रिया,  +   →  + P में, P क्या है ?

  1. i) प्रोटॉन ii) ड्यूटरॉन

iii) एल्फा कण                                                 iv) इलेक्ट्रॉन

घ) 5 समान प्रतिरोधकों का श्रेणीक्रम तथा समान्तर क्रम में कुल तुल्य प्रतिरोध क्रमश :R1 तथा

R2 हैं । यदि R1 = nR, तो n का सम्भाव्य मान क्या होगा ?

i )                                                           ii)

iii) 25                                                           iv) 5

ङ) निम्नलिखित में वैद्युत फ्लक्स का मात्रक क्या है ?

  1. i) वोल्ट × सेकन्ड ii) बोल्ट × मीटर

iii) कूलम्ब × सेकण्ड                                        iv) कूलम्ब × मीटर

च) यदि अमीटर तथा मिली- अमीटर का प्रतिरोध क्रमशः  तथा  हों, तो

  1. i) > ii)  =

iii) <                                                 iv)

खण्ड

  1. क) विद्युत शक्ति के SI तथा MKS मात्रक के बीच सम्बन्ध लिखिए |

ख) धारावाही चालक के चारों ओर किस प्रकार का क्षेत्र उत्पन्न होता है और क्यों ?

ग) यदि  तथा   क्रमशः निर्वात की विद्युतशीलता तथा चुम्बकशीलता को प्रदर्शित करें

तो    किस भौतिक राशि को प्रदर्शित करेगी ?

घ) प्रकाश किरण तथा तरंगाग्र में क्या सम्बन्ध होता है ?

ङ) ठोसों में ऊर्जा बैन्ड को परिभाषित कीजिए ।

च) प्रकाश विद्युत प्रभाव की खोज किसने किया था ?

खण्ड

  1. क) 2 वोल्ट के स्रोत से 10 HF धारिता का संधारित्र आवेशित किया जाता है ।

(i) स्रोत से प्राप्त ऊर्जा तथा (ii) संधारित्र में संचित ऊर्जा की गणना कीजिये ।

ख) एक 1.5 वोल्ट विद्युत वाहक बल वाले सेल का आन्तरिक प्रतिरोध 0.2 ओम है  2.8 ओम के बाह्य प्रतिरोध से जोड़ने पर (i) सेल के खुले सिरों पर विभवान्तर तथा (ii) सेल से प्राप्त धारा की गणना कीजिए ।

ग) यदि तरंगदैर्घ्य () तरंग का गुण तथा संबेग (p) कण का गुण प्रदर्शित करते हैं, व्यंजक

(i)  =   तथा (ii) p =   क्या प्रदर्शित करेंगे ?

घ) यदि किसी नाभिक के लिए द्रव्यमान क्षति 2×10-6 किग्रा हो, तो उसकी बन्धन ऊर्जा

(i) जूल तथा (ii) इलेक्ट्रॉन – वोल्ट में ज्ञात कीजिए ।

खण्ड

  1. क) निम्नलिखित किन-किन कारकों पर तथा किस प्रकार निर्भर करता है ?
  2. i) सेल का आन्तरिक प्रतिरोध
  3. ii) चालक का प्रतिरोध ।

ख) एक समतल विद्युत-चुम्बकीय तरंग को समीकरण

E = 100 cos(6×108t + 4x ) वोल्ट / मीटर से निरूपित किया जाता है ।

निम्नलिखित की गणना कीजिए :

  1. i) माध्यम का अपवर्तनांक
  2. ii) माध्यम में विद्युत चुम्बकीय तरंग का वेग

iii )चुम्बकीय क्षेत्र का व्यंजक ।

ग) निम्नलिखित पदार्थों में उदाहरण की सहायता से अन्तर स्पष्ट कीजिए :

  1. i) अनुचुम्बकीय
  2. ii) प्रतिचुम्बकीय

iii) लौहचुम्बकीय |

घ) एक प्रिज्म का कोण ( A ) उसमें न्यूनतम विचलन कोण (  ) के बराबर होता है। न्यूनतम

विचलन की दशा में निम्नलिखित की गणना कीजिए :

  1. i) आपतन कोण
  2. ii) अपवर्तन कोण

iii) प्रिज्म के पदार्थ का अपवर्तनांक ।

ङ) p-n सन्धि में अग्र- अभिनत तथा पश्च-अभिनत क्या होता है ? अग्र धारा तथा पश्च धारा में अन्तर स्पष्ट कीजिए ।

  1. क) एक प्रोटॉन, एक ड्यूट्रॉन तथा एक एल्फा कण समान वेग से 105 टेसला के एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में लम्बवत् प्रवेश करते हैं । उनके परिक्रमण कालों का अनुपात ज्ञात कीजिए ।

ख) दिए गए परिपथ में निम्नलिखित को ज्ञात कीजिए :

  1. i) परिपथ में धारा
  2. ii) प्रतिरोध पर विभव

iii) प्रेरकत्व तथा संधारित्र के विभवों के बीच कलान्तर ।

ग) एक गोलीय दर्पण में फोकस बिन्दु तथा वक्रता केन्द्र के बीच दूरी – 20 सेमी है। निम्नलिखित की गणना कीजिए तथा उनके नाम लिखिए :

  1. i) दर्पण के ध्रुव से उसके फोकस बिन्दु की दूरी
  2. ii) दर्पण के ध्रुव से उसके वक्रता केन्द्र के बीच की दूरी ।

घ) प्रकाश विद्युत प्रभाव में देहली तरंगदैर्घ्य (20) तथा देहली आवृत्ति (70) से आप क्या समझते हैं ? संतृप्त धारा तथा अंतक विभव का मान किन कारकों पर निर्भर करता है ?

ङ) p-n सन्धि दिष्टकारी किसे कहते हैं ? (i) अर्ध-तरंग दिष्टकारी तथा (ii) पूर्ण-तरंग दिष्टकारी के परिपथ आरेख खींचिए ।

अथवा

n-टाइप तथा p-टाइप अर्धचालकों की तुलना निम्नलिखित आधार पर कीजिए :

  1. i) अपमिश्रण पदार्थ की प्रकृति
  2. ii) बहुसंख्यक तथा अल्पसंख्यक आवेश वाहक

iii) चालकता तथा गतिशीलता में सम्बन्ध ।

खण्ड

  1. एक C धारिता के संधारित्र को 9 आवेश तथा V विभवान्तर से आवेशित करने पर उसके प्लेटों के बीच विद्युत क्षेत्र E तथा विद्युत स्थितिज ऊर्जा U प्राप्त होती है। यदि संधारित्र को स्रोत से अलग करके उसके प्लेटों के बीच पूर्णतया k परावैद्युतांक माध्यम की मोटाई के बराबर एक पट्टी प्रवेशित की जाए, तो निम्नलिखित के नये मान की गणना कीजिए :
  2. i) धारिता
  3. ii) विभवान्तर

iii) आवेश

  1. iv) विद्युत क्षेत्र
  2. v) विद्युत स्थितिज ऊर्जा ।

अथवा

सेल तथा बैटरी में क्या मुख्य अन्तर होता है ? किन दशाओं में सेलों का निम्नलिखित संयोजन

उपयोगी होता है और क्यों ?

 

  1. i) श्रेणीक्रम संयोजन
  2. ii) समान्तर क्रम संयोजन

iii) मिश्रित क्रम संयोजन |

7. एक अभिसारी तथा अपसारी लेन्स के फोकस दूरी क्रमशः  तथा  है। यदि दोनों की

में रखा जाता है, तो संयोजन की निम्नलिखित दशाओं में संयुक्त लेन्स की प्रकृति लिखकर किरण आरेख बनाइए :

  1. i) >
  2. ii) <

iii)  =

अथवा

खगोलीय दूरदर्शी तथा संयुक्त सूक्ष्मदर्शी की तुलना निम्नलिखित आधार पर कीजिए :

  1. i) अवयव
  2. ii) आवर्धन क्षमता ।

कारण सहित स्पष्ट कीजिए कि क्या उपर्युक्त में किसी एक युक्ति को दूसरी युक्ति की तरह प्रयुक्त

किया जा सकता है ।

  1. बंधन ऊर्जा प्रति न्यूक्लियान का द्रव्यमान संख्या के साथ परिवर्तन को दर्शाइए। इसके आधार पर निम्नलिखित को स्पष्ट कीजिए :
  2. i) नाभिकीय विखण्डन
  3. ii) नाभिकीय संलयन

iii) नाभिकीय ऊर्जा |

अथवा

एक हाइड्रोजन परमाणु के ऊर्जा स्तर की ऊर्जा – 3-4 इलेक्ट्रॉन – वोल्ट है। निम्नलिखित की गणना इस ऊर्जा स्तर के इलेक्ट्रॉन के लिए कीजिए :

  1. i) बन्धन ऊर्जा
  2. ii) आयनन विभव

iii) ऊर्जा स्तरों की संख्या

  1. iv) कोणीय संवेग
  2. v) गतिज ऊर्जा ।
  3. किसी कुण्डली से सम्बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स किन कारकों पर निर्भर करता है ? प्रेरित विद्युत वाहक बल को निम्नलिखित आधार पर स्पष्ट कीजिए :
  4. i) कारण
  5. ii) परिमाण

iii) दिशा ।

अथवा

ट्रान्सफार्मर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ? एक आदर्श ट्रान्सफार्मर के लिये निम्नलिखित शर्तो का उल्लेख कीजिए :

  1. i) चुम्बकीय फ्लक्स का क्षरण
  2. ii) प्राथमिक कुण्डली का प्रतिरोध

iii) द्वितीयक कुण्डली का प्रतिरोध

  1. iv) शक्ति का क्षय

भौतिक नियतांक

c = 3×108 मी/सेकेण्ड

e=1.6×10-19 कूलॉम

= 9×109 न्यूटन-मीटर/कूलॉम2

= 10-7 न्यूटन/एम्पीयर2

h = प्लांक नियतांक

= 6.63×10-34 जूल- सेकेण्ड

Get 30% off your first purchase

X