बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% लाने का बेहतरीन तरीका: ऐसे करें 30 दिनों में बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी, 100% पास होंगे

बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% लाने का बेहतरीन तरीका: ऐसे करें 30 दिनों में बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी, 100% पास होंगे

बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र अब जुड़ गए हैं तथा उनके मन में अभी एक ही सवाल बना है कि आखिरकार हम 30 दिनों में बोर्ड परीक्षा 2023 में पढ़कर कैसे 95% आसानी से ला सकते हैं तो हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताना चाहेंगे, कि आप केवल 30 दिनों में पढ़कर बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% आसानी से स्कोर कर सकते हैं |लेकिन इसके लिए आपको कुछ टिप्स और ट्रिक्स को फॉलो करना पड़ेगा ताकि आप आसानी से बोर्ड में अच्छे नंबर ला पाएं |

Best way to get 95% in board exam 2023: Prepare like this in 30 days for board exam 2023, 100% will pass
कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो साल भर कुछ भी पढ़ाई नहीं करते और जब बोर्ड परीक्षा होने के केवल 1 महीने का समय बचा होता है तभी भी अपनी पढ़ाई को शुरू करते हैं और वह काफी परेशान हो जाते हैं कि आखिरकार अब आप बचे एक महीने में कैसे बोर्ड परीक्षा में पास होंगे? तो अब आपको घबराना बिल्कुल नहीं है क्योंकि इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स को बताया हूं | जिन्हें फॉलो करके आराम से 1 महीने के अंदर अपनी तैयारी को बेहतरीन तरीके से कर पाएंगे और 95% लाने का सपना पूरा होगा |

बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% लाने का बेहतरीन तरीका

  • बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस से पढ़ाई करना |
  • मॉडल पेपर को हल करना |
  • महत्वपूर्ण टॉपिक को पढ़ना |
  • प्रतिदिन रिवीजन करना |

बोर्ड द्वारा जारी सिलेबस से पढ़ाई करना –

बहुत सारे बच्चे ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसकी वजह से ऐसे प्रश्न को तैयार करके जाते हैं जो उनके बोर्ड परीक्षा में आता ही नहीं, क्योंकि वह अपनी पढ़ाई सिलेबस के अनुसार करते ही नहीं | इसलिए आपको बोर्ड में अच्छा नंबर लाना है तो आपको अपनी पढ़ाई सिलेबस के अनुसार ही करनी है क्योंकि बोर्ड परीक्षा के पेपर में जो प्रश्न पूछे जाएंगे वह सिलेबस के अनुसार ही होते हैं | इसलिए अपनी पढ़ाई को सिलेबस के अनुसार ही करें |

मॉडल पेपर को हल करना –

आप चाहे हाई स्कूल के छात्र हो या इंटरमीडिएट के छात्र आपको बोर्ड द्वारा जारी किया गया मॉडल पेपर को जरूर से जरूर हल करना है | वह भी निश्चित समय में क्योंकि जो बोर्ड द्वारा जारी किया गया मॉडल पेपर होता है उसी मॉडल पेपर के अनुसार आपके एग्जाम पेपर में प्रश्न बनते हैं और एक निश्चित अवधि में ही आपको उत्तर देना होता है क्योंकि आपके पास केवल बोर्ड द्वारा दिया गया एक निश्चित अवधि होता है और उसी समय में आपको सारे प्रश्नों का उत्तर देना पड़ता है इसीलिए आप मॉडल पेपर से प्रैक्टिस जरूर कर लें ताकि आप जब बोर्ड पेपर को हल करें तो आपको कोई दिक्कत ना हो |

महत्वपूर्ण टॉपिक को पढ़ना –

आपके सब्जेक्ट में कुछ ऐसे टॉपिक होते हैं जो कीबोर्ड में पूछा ही जाता है | और ऐसे टॉपिक को आपको बिल्कुल भी नहीं छोड़ना है | इन महत्वपूर्ण टॉपिक को जरूर से जरूर आप को पढ़कर जाना है क्योंकि कुछ ऐसे टॉपिक होते हैं | जो कि हर साल बोर्ड परीक्षा में पूछे जाते हैं जैसे कि उदाहरण के तौर पर हम ले सकते हैं जीवन परिचय, निबंध, गद्यांश-पद्यांश इत्यादि |

प्रतिदिन रिवीजन करना –

याद रहे कि आपने जो भी टॉपिक पड़ा है उस टॉपिक को प्रतिदिन रिवीजन करना है इससे वह टॉपिक आपको अच्छी तरीके से याद हो जाएगा और परीक्षा के समय आप भूलेंगे नहीं, इसलिए आपको प्रतिदिन जो कुछ भी आपने पढ़ा है | उसका रिवीजन जरूर से जरूर करते रहना है |
इन चारों टिप्स को अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो आप अच्छा नंबर जरूर लेकर आएंगे |

Get 30% off your first purchase

X