जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय – यूपी बोर्ड हिंदी जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय pdf – जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय कक्षा 12 – जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय कक्षा 10
इस पोस्ट में मैंने जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय (Jaishankar Prasad ka Jivan Parichay) को बताया हैं जो यूपी बोर्ड हिंदी जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय pdf download करने के दिया हैं | और आप इस पोस्ट से जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय कक्षा 12 (Jaishankar Prasad ka Jivan Parichay Class 12), जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय कक्षा 10 (Jaishankar Prasad ka Jivan Parichay Class 10) और जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय कक्षा 9 (Jaishankar Prasad ka Jivan Parichay Class 9) को अच्छे से तैयार कर सकते हैं | यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी जीवन परिचय, यूपी बोर्ड कक्षा 10 हिंदी जीवन परिचय और यूपी बोर्ड कक्षा 9 हिंदी जीवन परिचय पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं | आप इस पोस्ट के माध्यम से जयशंकर जीवन परिचय तैयार कर सकते हैं |
Jaishankar Prasad ka Jivan Parichay
जन्म | 30 जनवरी, 1889 ईसवीं |
जन्म स्थान | काशी, उत्तर प्रदेश |
पिता का नाम | देवी प्रसाद |
लेखन विधा | काव्य, नाटक , उपन्याश, निबंध |
भाषा | संस्कृतनिष्ठ खड़ी बोली |
शैली | प्रबंध काव्य एवं मुक्तक |
प्रमुख रचनाएँ | झरना, आंसू, लहर, कामायनी, प्रेम पथिक इत्यादि |
मृत्यु | 14 जनवरी, 1937 जनवरी |
जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय –
हिंदी साहित्य के महान कवि, नाटककार, कहानीकार, उपन्यासकार एवं निबंधकार श्री जयशंकर प्रसाद जी का जन्म 30 जनवरी 1889 ईस्वी को काशी(बनारस), उत्तर प्रदेश के सुघनी साहू नामक प्रसिद्ध वैश्य परिवार में हुआ | इनके पिता का नाम श्री देवी प्रसाद था | जब जयशंकर प्रसाद जी केवल 12 वर्ष की अवस्था में थे तभी उनके पिता का देहांत हो गया | तथा इसके कुछ वर्ष बाद इनके माता एवं भाई का भी देहांत हो गया जिसके बाद इनके घर का सारा कार्यभार जयशंकर प्रसाद के कंधो पर आ पड़ा और जिसके कारण केवल आठवीं तक ही पढ़ाई कर पाए तथा इन्होंने बाकी पढ़ाई घर किया | जयशंकर प्रसाद जी ने संस्कृत, हिंदी, उर्दू, फारसी का अच्छा ज्ञान प्राप्त किया था | इनका अधिकांश जीवन काशी में ही बीता | जयशंकर प्रसाद जी का संपूर्ण जीवन संघर्ष में बीता तथा कठोर परिश्रम और संघर्ष के कारण टीवी के शिकार हो गए जिसके कारण जयशंकर प्रसाद जी का देहांत 15 नवंबर 1937 में हो गया |
जयशंकर प्रसाद का साहित्यिक परिचय –
जयशंकर प्रसाद जी के जीवन परिचय से यह पता चलता हैं की बचपन से ही इनका प्रेम तथा रुझान हिन्दी साहित्य की ओर रहा हैं | जयशंकर प्रसाद जी ने केवल 9 साल की उम्र में ही अपने गुरु “रसमय सिद्ध” को एक सवैया (कलाधर) लिख कर दे दिया था | इनकी बड़े भाई शंभू रत्न चाहते थे कि जयशंकर प्रसाद जी अपने पैतृक व्यवसाय को संभाले लेकिन इनका प्रेम काव्य रचना की ओर था जिसको देखते हुए इनके बड़े भाई ने छूट दे दी और यह अपने बड़े भाई की सहमति और आशीर्वाद के साथ पूरे मन से हिंदी साहित्य लेखन और काव्य रचना के क्षेत्र में लग गए |
जयशंकर प्रसाद की रचनाएं –
जयशंकर प्रसाद की प्रमुख रचनाएं – आकाशदीप, आंधी इंद्रजाल (कहानी संग्रह), ककाल तितली इरावती (उपन्यास), प्रतिध्वनि, झरना, आंसू, लहर, कामायनी, प्रेम पथिक (काव्य), स्कंदगुप्त, चंद्रगुप्त, राज्यश्री, अजातशत्रु, विशाख, एक घुट, कामना, करुणालय इत्यादि जयशंकर प्रसाद जी की प्रमुख रचनाएं हैं |
जयशंकर प्रसाद की कविताएं –
जयशंकर प्रसाद की प्रमुख कविताएं – हिमाद्रि तुंग श्रृंग से ,अरुण यह मधुमय देश हमारा,भारत महिमा हैं |
जयशंकर प्रसाद के काव्य संग्रह –
जयशंकर प्रसाद के प्रमुख काव्य संग्रह – चित्राधार, कानन-कुसुम, करूणालय, महाराणा का महत्व, प्रेम-पथिक, झरना आँसू, लहर, कामायनी और प्रसाद-संगीत हैं |
जयशंकर प्रसाद के नाटकों के नाम –
जयशंकर प्रसाद के प्रमुख नाटक – प्रायश्चित्त, सज्जन, कल्याणी-परिणय, अजात-शत्रु, विशाख, जनमेजय का नागयज्ञ, कामना, स्कन्दगुप्त, एक-घूँट, ध्रुवस्वामिनी हैं।
जयशंकर प्रसाद के प्रमुख उपन्यास –
जयशंकर प्रसाद के प्रमुख उपन्यास कंकाल, तितली, इरावती हैं |
जयशंकर प्रसाद के कहानी के नाम –
जयशंकर प्रसाद के प्रमुख कहानी के नाम छाया, प्रतिध्वनि, आँधी और इन्द्रजीत, आकाशदीप हैं |
जयशंकर प्रसाद के प्रमुख निबन्ध –
जयशंकर प्रसाद के प्रमुख निबंधों के नाम काव्य और कला इत्यादि हैं |
जयशंकर प्रसाद की सभी रचनाएं कौन-कौन सी हैं?
जयशंकर प्रसाद की प्रमुख रचनाएं – आकाशदीप, आंधी इंद्रजाल (कहानी संग्रह), ककाल तितली इरावती (उपन्यास), प्रतिध्वनि, झरना, आंसू, लहर, कामायनी, प्रेम पथिक (काव्य), स्कंदगुप्त, चंद्रगुप्त, राज्यश्री, अजातशत्रु, विशाख, एक घुट, कामना इत्यादि हैं |
जयशंकर प्रसाद कौन हैं? –
जयशंकर प्रसाद छायावाद के प्रवर्तक हैं |
जयशंकर प्रसाद का जन्म कब हुआ था ?
जयशंकर प्रसाद जी का जन्म 30 जनवरी 1889 ईस्वी को काशी(बनारस), उत्तर प्रदेश के सुघनी साहू नामक प्रसिद्ध वैश्य परिवार में हुआ था |
जयशंकर प्रसाद के पिता का क्या नाम था –
जयशंकर प्रसाद जी के पिता का नाम श्री देवी प्रसाद था |
जयशंकर प्रसाद का जन्म कहां हुआ?
जयशंकर प्रसाद का जन्म काशी(वाराणसी), उत्तर प्रदेश में हुआ था |
जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय कैसे लिखें –
जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय शॉर्टकट में लिखने का सबसे सही तरीका है आप इनके जन्म तारीख, जन्म स्थान, इनके पिता का नाम, इनकी पढ़ाई तथा इनके मृत्यु की तारीख याद कर ले फिर इन सभी को जोड़कर आप जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय लिख सकते हैं |