यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 पुरानी कॉपी पर होंगी : UP Board Exam 2022 will be on old copy पढ़े पूरी खबर
Up Board Exam 2022 Latest News –
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का समय सारणी(Up Board Exam 2022 Time Table) उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से घोषित कर दी गई है और यूपी बोर्ड के सभी कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र अब यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं क्योंकि यूपी बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेगी |
माध्यमिक शिक्षा परिषद ने बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए विद्यालयों में कॉपी को भेज दिया था लेकिन उसी के दौरान कोरोना जैसी महामारी का दूसरा लहर रफ्तार के साथ पकड़ लिया ऐसे में प्रशासन ने बोर्ड परीक्षा को नहीं कराने का फैसला किया और जिसके चलते बोर्ड परीक्षा को रद्द कर दिया गया जब बोर्ड परीक्षा रद्द हो गया तो जो कॉपियां थी वह बची रह गई अब माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश(Upmsp) ने यह फैसला लिया है(कोई अधिकारिक नोटिस माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से नहीं आई है यह केवल संभावित है) कि जो पिछली साल की पुरानी कॉपियां बची है उनका इस्तेमाल यूपी बोर्ड परीक्षा कराने में किया जाए |
यहां से पढ़ें 95% लाने वाला मॉडल पेपर
क्या सच में यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 पुरानी कॉपी पर होगी –
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022(Up Board Exam 2022) पुरानी कॉपी पर कराने का निर्णय यह एक दैनिक खबर में प्रकाशित की गई थी | जिससे यह स्पष्ट होता है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 जो बची हुई पुरानी कॉपियां है उस पर कराएंगे |
नई कॉपिया भी की जाएगी इस्तेमाल यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कराने में ? –
पुरानी कॉपी पन परीक्षा करवाने का कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली थी ना ही कोई ऑफिसियल नोटिस आई थी लेकिन दैनिक खबर के मुताबिक यह परीक्षा पुरानी कॉपी पर कराई जा सकती है लेकिन यह जाहिर सी बात है कि यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 नई कॉपियों पर भी होंगी क्योंकि इस बार Up Board Exam 2022 में 50 लाख से ज्यादा बच्चे बैठेंगे | तो इनके लिए इतनी ही संख्या में कॉपिया भी उपलब्ध कराई जाएंगी |
माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से कोई भी जारी अधिकारी खबर पढ़ने के लिए उसकी ऑफिशल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर पढ़ सकते हैं |