UP BOARD Class 10th विज्ञान प्रैक्टिस सेट 1: Up Board Class 10 Science 20 MCQ जो यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में पूछा जाएगा

UP BOARD Class 10th विज्ञान प्रैक्टिस सेट 1: Up Board Class 10 Science 20 MCQ जो यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में पूछा जाएगा

इस पोस्ट में यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं नए परीक्षा पैटर्न पर आधारित 20 सबसे महत्वपूर्ण विज्ञान के बहुविकल्पीय प्रश्नों को बताया गया है आप इस कक्षा दसवीं विज्ञान के महत्वपूर्ण 20 बहुविकल्पी प्रश्न को तैयार कर लेते हैं तो आप यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर में 20 में 20 अंक स्कोर कर पाएंगे | इसमें बताए गए यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान के सभी अध्याय के MCQ के निचोड़ को लिया गया है और यह 20 बहुविकल्पीय प्रश्न कक्षा दसवीं विज्ञान के तीनों भाग रसायन विज्ञान भौतिक विज्ञान तथा जीव विज्ञान से लेकर बनाया गया हैं |

UP BOARD Class 10th Science Practice Set 1
UP BOARD Class 10th Science Practice Set 1

UP BOARD Class 10 Science Practice Set 1

प्रश्न 1. – मैग्नीशियम धातु का वायु में जलना एक उदाहरण है
a) भौतिक परिवर्तन का
b) रासायनिक परिवर्तन का
c) उत्क्रमणीय अभिक्रिया
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)

प्रश्न 2. ऐसीटिक अम्ल एक दुर्बल अम्ल है, क्योंकि
a) इसमें पानी की मात्रा अधिक होती है
b) इसमें आयनन की मात्रा कम होती है
C) यह एक कार्बनिक अम्ल है
d) यह एक अकार्बनिक अम्ल है
उत्तर – (b)

प्रश्न 4. धातुओं के पतले तार खींचे जाने के गुण को क्या कहते हैं?
a) तन्यता
b) ध्वानिकता
c) आघातवर्धनीयता
d) चालकता
उत्तर – (a)

प्रश्न 5. बकमिन्स्टर फुलेरीन एक अपररूप है।
a) फॉस्फोरस का
b) सल्फर का
c) कार्बन का
d) टिन का
उत्तर – (c)

प्रश्न 6. एथिल ऐल्कोहॉल का आई. यू. पी. ए. सी. नाम है
a) एथेनॉल
b) मेथेनॉल
c) ऐसीटिक अम्ल
d) एथेनोइक अम्ल
उत्तर – (a)

प्रश्न 7. किस तत्व का ऑक्साइड उभयधर्मी है?
a) C के
b) Na के
c) Mg के
d) Sn के
उत्तर – (d)

प्रश्न 8. पादपों में वायु प्रदूषण कम करने वाली प्रक्रिया है a) श्वसन
b) प्रकाश-संश्लेषण
c) वाष्पोत्सर्जन
d) प्रोटीन
उत्तर – (b)

प्रश्न 9. प्रत्येक जबड़े में अग्रचर्वणकों की संख्या होती है

a) एक जोड़ी
b) दो जोड़ी
c) तीन जोड़ी
d) चार जोड़ी
उत्तर – (c)

प्रश्न 10. ग्लाइकोलाइसिस की प्रक्रिया सम्पन्न होती है
a) कोशिकाद्रव्य में
b) माइटोकॉण्ड्रिया में
c) राइबोसोम्स में
d) अन्तः प्रद्रव्यी जालिका में
उत्तर – (a)

प्रश्न 11. पाइरुवेट के विखण्डन से यह कार्बन डाइऑक्साइड, जल तथा ऊर्जा देता है और यह क्रिया होती है
a) कोशिकाद्रव्य में
b) माइटोकॉण्ड्रिया में
c) हरितलवक में
d) केन्द्रक में
उत्तर – (b)

प्रश्न 12. मानव हृदय में कक्षों (वेश्मों) की संख्या होती है।

a) एक
b) दो
c) तीन
d) चार
उत्तर – (d)

प्रश्न 13. पल्मोनरी शिरा खुलती है या रुधिर लाती है
a) दाएँ अलिन्द में
b) बाएँ अलिन्द में
c) बाएँ निलय में
d) दाएँ निलय में
उत्तर – (b)

प्रश्न 14. मनुष्य में पाई जाने वाली मिश्रित ग्रन्थि है,
a) पिट्यूटरी ग्रन्थि
b) थाइरॉइड ग्रन्थि
c) अग्न्याशय ग्रन्थि
d) एड्रिनल ग्रन्थि
उत्तर – (c)

प्रश्न 15. जातियों की उत्पत्ति पुस्तक के लेखक है
a) अरस्तू
b) लैमार्क
c) डार्विन
d) ह्यूगो डी ब्रीज
उत्तर – (c)

प्रश्न 16. यदि किसी वस्तु को एक दर्पण के सामने निकट रखने पर प्रतिबिम्ब सीधा बने, किन्तु दूर रखने पर प्रतिबिम्ब उल्टा बने तो वह दर्पण होगा
a) समतल दर्पण
b) अवतल दर्पण
c) उत्तल दर्पण
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (b)

प्रश्न 17. अभिनेत्र लेन्स की फोकस दूरी में परिवर्तन किया जाता है
a) पुतली द्वारा
b) दृष्टिपटल द्वारा
c) पक्ष्माभी द्वारा
d) परितारिका द्वारा
उत्तर – (c)

प्रश्न 18. विभवान्तर का मापक यन्त्र है।
a) धारामापी
b) वोल्टमीटर
c) अमीटर
d) ओम-मीटर
उत्तर – (b)

प्रश्न 19. समान वैद्युत शक्ति के “तापदीप्त बल्ब” एवं “हीटर” में से किसमें अधिक प्रकाश होगा?
a) हीटर में
b) बल्च में
c) दोनों में बराबर होगा
d) दोनों में से किसी में भी अधिक हो सकता है
उत्तर – (b)

प्रश्न 20. डायनेमो उत्पन्न करता है
a) आवेश
b) वैद्युत वाहक बल
c) वैद्युत क्षेत्र
d) चुम्बकीय क्षेत्र
उत्तर – (b)

Get 30% off your first purchase

X