UP Board Class 12th Physics Syllabus 2023 | Class 12 Physics Syllabus 2022-23 Up Board | यूपी बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान सिलेबस 2023

UP Board class 12th Physics syllabus 2023 | class 12 Physics syllabus 2022-23 Up Board | यूपी बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान सिलेबस 2023

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान सिलेबस 2023 (UPMSP Class 12th Physics Syllabus) के बारे में बताया गया है आप इस पोस्ट से अपना यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिकी सिलेबस 2022-23 (Up Board 12th Physics Syllabus 2023) को देख सकते हैं | 

UP Board class 12th Physics syllabus 2023 | class 12 Physics syllabus 2022-23 Up Board | यूपी बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान सिलेबस 202

In this post I have told about UP Board Class 12th New Syllabus 2022-23 Class 12th 100% Syllabus based on UP Board New Pattern. In this you have been told about Up Board Class 12th Physics new Syllabus 2023. You can check your UP Board Class 12th Physics Syllabus. Based on the new pattern of UP Board Exam 2023 Class 12 Physics Syllabus, you can do your studies. UP Board class 12th Syllabus 2023. Like UP Board releases Class 12th Physics Syllabus for 2023. You will be updated immediately. According New Education Policy 2022. Up board class 12th New Syllabus 2022-23

भाग – 1  [ 35 अंक ]

इकाई  अध्याय का नाम  अंक 
1.  स्थिर वैधुतिकी 08
2.  धारा वैधुत 07
3.  वैधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव तथा चुम्बकत्व 08
4.  वैधुत चुम्बकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारा 08
5.  वैधुत चुम्बकीय तरंगें 04
इकाई-1   स्थिर वैधुतिकी – [08 अंक ]

वैद्युत आवेश, आवेश का संरक्षण, कूलॉम-नियम-दो बिन्दु आवेशों के बीच बल, बहुल आवेशों के बीच बल, अध्यारोपण सिद्धान्त तथा सतत आवेश वितरण।
वैद्युत क्षेत्र, वैद्युत आवेश के कारण वैद्युत क्षेत्र, वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ, वैद्युत द्विध्रुव, द्विध्रुव के कारण वैद्युत क्षेत्र, एकसमान वैद्युत क्षेत्र में द्विध्रुव पर बल आघूर्ण, वैद्युत फ्लक्स | गाँस नियम का प्रकथन तथा अनन्त लम्बाई के एकसमान आवेशित सीधे तार, एकसमान आवेशित अनन्त समतल चादर तथा एकसमान आवेशित पतले गोलीय खोल (के भीतर तथा बाहर), वैद्युत क्षेत्र ज्ञात करने में इस नियम का अनुप्रयोग, वैद्युत विभव, विभवान्तर, किसी बिन्दु आवेश, वैद्युत द्विध्रुव, आवेशों के निकाय के कारण वैद्युत विभव, समविभव पृष्ठ, किसी स्थिर वैद्युत में दो बिन्दु आवेशों के निकाय तथा वैद्युत द्विध्रुव की स्थिर वैद्युत स्थितिज ऊर्जा, चालक तथा विद्युतरोधी, किसी चालक के भीतर मुक्त आवेश तथा बद्ध आवेश, परावैद्युत पदार्थ तथा वैद्युत ध्रुवण, संधारित्र तथा धारिता, श्रेणीक्रम तथा समान्तर क्रम में संधारित्रों का संयोजन, पट्टिकाओं के बीच परावैद्युत माध्यम होने अथवा न होने पर किसी समान्तर पट्टिका संधारित्र की धारिता, संधारित्र में संचित ऊर्जा, बान डे ग्राफ जनित्र |

इकाई-2  धारा वैधुत  –  [07 अंक]

वैद्युत धारा, धात्विक चालक में वैद्युत आवेशों का प्रवाह अपवाह वेग (Drift velocity), गतिशीलता तथा इनका वैद्युत धारा से सम्बन्ध, ओम का नियम, वैद्युत प्रतिरोध V-I अभिलक्षण (रैखिक तथा अरैखिक), वैद्युत ऊर्जा और शक्ति, वैद्युत प्रतिरोधकता तथा चालकता, कार्बन प्रतिरोधक कार्बन प्रतिरोधकों के लिए वर्ण कोड, प्रतिरोधकों का श्रेणी तथा पाश्र्वं क्रम संयोजन, प्रतिरोध की ताप निर्भरता, सेल का आन्तरिक प्रतिरोध, सेल का वैद्युत वाहक बल (emf) तथा विभवान्तर, सेलों का श्रेणीक्रम तथा समान्तर संयोजन, किरचॉफ का नियम तथा इसके अनुप्रयोग, व्हीटस्टोन सेतु, मीटर सेतु, विभवमापी – सिद्धान्त, विभवान्तर एवं दो सेलों के वैद्युत वाहक बल (emf) की तुलना करने के लिए इसका अनुप्रयोग, किसी सेल के आन्तरिक प्रतिरोधक की माप ।

इकाई-3   वैधुत धारा के चुम्बकीय प्रभाव तथा चुम्बकत्व  – [08 अंक]

चुम्बकीय क्षेत्र की संकल्पना, ओस्टैंड का प्रयोग, बायो-सेवर्ट नियम तथा धारावाही लूप में इसका अनुप्रयोग, ऐम्पियर का नियम तथा इसका अनन्त लम्बाई के सीधे तार में अनुप्रयोग, एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में धारावाही चालक पर बल, दो समान्तर धारावाही चालकों के बीच बल-ऐम्पियर की परिभाषा, एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में धारावाही लूप द्वारा बल-आघूर्ण का अनुभव, चलकुण्डली गैल्वेनोमीटर, इसकी धारा सुग्राह्यता तथा इसका अमीटर तथा वोल्टमीटर में रूपान्तरण, धारा लूप चुम्बकीय द्विध्रुव के रूप में तथा इसका चुम्बकीय द्विध्रुव-आघूर्ण, किसी परिभ्रमण करते इलेक्ट्रॉन का चुम्बकीय द्विध्रुव-आघूर्ण, चुम्बकीय द्विध्रुव (छड़ चुम्बक) के कारण इसके अक्ष के अनुदिश तथा अक्ष के अभिलम्बवत् चुम्बकीय क्षेत्र की तीव्रता, एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र में चुम्बकीय द्विध्रुव (छड़ चुम्बक) पर बल-आघूर्ण, तुल्यांकी परिनालिका के रूप में छड़ चुम्बक, चुम्बकीय क्षेत्र रेखाएँ, पृथ्वी का चुम्बकीय क्षेत्र तथा चुम्बकीय अवयव, अनुचुम्बकीय, प्रतिचुम्बकीय तथा लौह चुम्बकीय पदार्थ उदाहरणों सहित, वैद्युत चुम्बक तथा इनकी तीव्रताओं को प्रभावित करने वाले कारक, स्थायी चुम्बक |

इकाई-4  वैधुत चुम्बकीय प्रेरण तथा प्रत्यावर्ती धारा  – [08 अंक]

वैद्युत चुम्बकीय प्रेरण, फैराडे के नियम, प्रेरित emf तथा धारा, लेंज का नियम, भँवर धाराएँ, स्वप्रेरण तथा अन्योन्य प्रेरण, प्रत्यावर्ती धारा, प्रत्यावर्ती धारा तथा वोल्टता के शिखर तथा वर्ग-माध्य-मूल मान, प्रतिघात तथा प्रतिबाधा, LC दोलन (केवल गुणात्मक विवेचना), श्रेणीबद्ध LCR परिपथ अनुनाद, AC परिपथों में शक्ति, वाटहीन धारा, AC जनित्र तथा ट्रांसफॉर्मर।

इकाई-5   वैधुत चुम्बकीय तरंगें  –  [04 अंक]

विस्थापन धारा की आवश्यकता, वैद्युत चुम्बकीय तरंगें तथा इनके अभिलक्षण (केवल गुणात्मक संकल्पना), वैद्युत चुम्बकीय तरंगों की अनुप्रस्थ प्रकृति, वैद्युत चुम्बकीय स्पेक्ट्रम (रेडियो तरंगें, सूक्ष्म तरंगें, अवरक्त, दृश्य, पराबैंगनी, X-किरणें, गामा किरणें), इनके उपयोग के विषय में मौलिक तथ्यों सहित।

भाग – 2  [ 35 अंक ]

इकाई  अध्याय का नाम  अंक 
1.  प्रकाशिकी 13
2.  द्रव्य तथा विकिरणों की द्वैत प्रकृति 06
3.  परमाणु तथा नाभिक 08
4.  इलेक्ट्रॉनिक युक्तियाँ 08
इकाई-1  प्रकाशिकी – [13 अंक]

प्रकाश का परावर्तन, गोलीय दर्पण, दर्पण सूत्र, प्रकाश का अपवर्तन, पूर्ण आन्तरिक परावर्तन तथा इसके अनुप्रयोग, प्रकाशिक तन्तु, गोलीय पृष्ठों पर अपवर्तन, लेंस, पतले लेंसों का सूत्र, लेंस मेकर सूत्र, आवर्धन, लेंस की शक्ति, सम्पर्क में रखे पतले लेंसों का संयोजन, लेंस और दर्पण का संयोजन, प्रिज्म से होकर प्रकाश का अपवर्तन तथा परिक्षेपण। प्रकाश का प्रकीर्णन, आकाश का नीला वर्ण, सूर्योदय एवं सूर्यास्त के समय आकाश में सूर्य का रक्ताभ दृष्टिगोचर होना। प्रकाशिक यन्त्र, मानव नेत्र, प्रतिबिम्ब बनना तथा समंजन क्षमता, लेंसों द्वारा दृष्टि दोषों का संशोधन (निकट-दृष्टि दोष, दूर-दृष्टि दोष, जरा दूर-दृष्टि दोष, अबिन्दुकता), सूक्ष्मदर्शी तथा खगोलीय दूरदर्शक (परावर्ती तथा अपवर्ती) तथा इनकी आवर्धन क्षमताएँ, तरंग, तरंग प्रकाशिकी-तरंगाग्र तथा हाइगेन्स का सिद्धान्त, तरंगाग्रों के उपयोग द्वारा समतल तरंगों का समतल पृष्ठों पर परावर्तन तथा अपवर्तन, हाइगेन्स सिद्धान्त के उपयोग द्वारा परावर्तन तथा अपवर्तन के नियमों का सत्यापन, व्यतिकरण, यंग का द्विझिरी प्रयोग तथा फ्रिज चौड़ाई के लिए व्यंजक, कला सम्बद्ध स्रोत तथा प्रकाश का प्रतिपालित व्यतिकरण, एकल झिर्री के कारण विवर्तन, केन्द्रीय उच्चिष्ठ की चौड़ाई, सूक्ष्मदर्शी तथा दूरदर्शकों की विभेदन क्षमता, ध्रुवण, समतल ध्रुवित प्रकाश, बूस्टर का नियम, समतल ध्रुवित प्रकाश तथा पोलेरॉइडों का उपयोग।

इकाई-2  द्रव्य तथा विकिरणों की द्वैत प्रकृति  – [06 अंक]

विकिरणों की द्वैत प्रकृति, प्रकाश वैद्युत प्रभाव, हर्ट्स तथा लेनार्ड प्रेक्षण, आइन्स्टीन प्रकाश वैद्युत समीकरण, प्रकाश की कणात्मक प्रकृति । द्रव्य तरंगें कणों की तरंगात्मक प्रकृति, दे-ब्रॉग्ली सम्बन्ध, डेविसन तथा जर्मर प्रयोग |

इकाई-3  परमाणु तथा नाभिक – [08 अंक]

एल्फा-कण प्रकीर्णन प्रयोग, परमाणु का रदरफोर्ड मॉडल, बोर मॉडल, ऊर्जा-स्तर, हाइड्रोजन स्पेक्ट्रम, नाभिकों की संरचना एवं आकार, परमाणु द्रव्यमान, समस्थानिक, समभारिक, समन्यूट्रॉनिक, रेडियोऐक्टिविटी, एल्फा, बीटा तथा गामा किरणें और इनके गुण। रेडियोऐक्टिव क्षय-नियम, द्रव्यमान ऊर्जा सम्बन्ध, द्रव्यमान क्षति, बन्धन ऊर्जा प्रति न्यूक्लिऑन तथा द्रव्यमान संख्या के साथ इसमें परिवर्तन, नाभिकीय विघटन और संलयन।

इकाई-4  इलेक्ट्रॉनिक युक्तियाँ (गुणात्मक आख्या अथवा व्याख्या मात्र) – [08 अंक अंक]

ठोसों में ऊर्जा बैण्ड, चालक, कुचालक तथा अर्द्धचालक, अर्द्धचालक डायोड-I-V अभिलाक्षणिक (अग्रदिशिक तथा पश्चदिशिक बायसन में, (In forward and reverse bias), डायोड दिष्टकारी के रूप में, LED के अभिलाक्षणिक, फोटो डायोड, सौर सेल तथा जेनर डायोड, वोल्टता नियन्त्रक के रूप में जेनर डायोड, सन्धि ट्रांजिस्टर, ट्रांजिस्टर क्रिया, ट्रांजिस्टर के अभिलाक्षणिक, ट्रांजिस्टर प्रवर्धक के रूप में (उभयनिष्ठ उत्सर्जक विन्यास) तथा ट्रॉजिस्टर दोलित्र के रूप में, लॉजिक गेट (OR, AND, NAND तथा NOR), ट्रांजिस्टर स्विच के रूप में।

Note – इसमें बताया गया सिलेबस 100% है इसमें किसी भी प्रकार की कटौती नहीं है अभी तक यूपी बोर्ड की तरफ से 2023 का सिलेबस नहीं जारी किया गया है यह अनुमानित है कि इस बार यूपी बोर्ड सिलेबस में कोई कटौती नहीं होगी यदि यूपी बोर्ड की होती है तो आपको यहां पर अपडेट कर दिया जाएगा |

Get 30% off your first purchase

X