कक्षा 10 विज्ञान मॉडल पेपर हल सहित यूपी बोर्ड | Class 10 Science Model Paper Up Board
समय:- 3 घंटे 15 मिनट पूर्णांक:- 70
Note- * इसमें तीन खंड दिए गए हैं
* प्रत्येक खंड करना अनिवार्य है
* सभी प्रश्नों को अच्छी तरीके से पढ़ कर ही उत्तर दें
खण्ड क
1. क) लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है
a. हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है
b. कोई अभिक्रिया नहीं होती
c. क्लोरिन गैस एवं आयरन हाइड्राऑक्साइड बनता है
d. आयरन लवण एवं जल बनता है
Ans- a हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है
ख) अपच का उपचार करने के लिए कौन सी औषधि उपयोग की जाती है
a. प्रतिजैविक
b. पीड़ा हारी
c. प्रतिरोधी
d. कोई नहीं
Ans- d कोई नहीं
ग) एंटीमनी हैं
a. धातु
b. अधातु
c. उपधातु
d. मिश्रधातु
Ans- c उपधातु
2. आयनिक यौगिक से आप क्या समझते हैं
उत्तर – किसी परमाणु से किसी दूसरे परमाणु पर इलेक्ट्रॉनों की पूर्ण स्थानांतरण द्वारा बनने वाले आयनिक बंध युक्त यौगिको को आयनिक बंध कहते हैं | एक धातु इलेक्ट्रॉन देकर धनायन बनाता है तथा अधातु इलेक्ट्रॉन ग्रहण करके – बनाता है
3. आघातवर्धनीयता तथा तन्यता को समझाते हुए लिखिए कि यह किस प्रकार तत्वों का गुण है
उत्तर – आघातवर्धनीयता- धातुओं का वह गुण जो उन्हें पीट-पीटकर लंबी चादर बना दे उस क्षमता को आघातवर्धनीयता कहते हैं
सोना, चांदी सर्वाधिक आघातवर्धनीय धातु है
तन्यता- धातु का वह गुण जो उन्हें खींचकर लंबी पतली तार बना दे उसे तन्यता कहते हैं
सोना सर्वाधिक तन्य धातु है
खण्ड ख
1. क) प्रकाश संश्लेषण की क्रिया में ऑक्सीजन गैस किसमें से निकलती है
a. Carbon dioxide se b. जल से
c. वायु से d. कोई नहीं
Ans- b जल से
ख) क्लोरोप्लास्ट के ग्रेना में बनते हैं
a. ATP तथा NAD.2H b. ATP तथा ग्लूकोस
c. ATP तथा NADP.2H d. इनमें से कोई नहीं
Ans- c ATP तथा NADP.2H
ग) हरित लवक के स्ट्रोमा में निम्न में से कौन सी क्रिया होती है
a. प्रकाशीय अभिक्रिया
b. अप्रकाशीय अभिक्रिया
c. प्रकाशीय अभिक्रिया तथा अप्रकाशीय अभिक्रिया
d. इनमें से कोई नहीं
Ans- b अप्रकाशीय अभिक्रिया
प्रश्न 2. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक कौन सी परिस्थितियां है और उसके उपोउत्पाद क्या है
उत्तर – स्वपोषी पोषण के लिए सूर्य का प्रकाश क्लोरोफिल तथा कार्बन डाइऑक्साइड एवं जल आदि परिस्थितियों का होना बहुत आवश्यक है इसके उत्पाद ऑक्सीजन हाइड्रोजन तथा कार्बोहाइड्रेट है
प्रश्न 3. मनुष्य के प्रत्येक जबड़े में अग्र चवर्णक दांतो की संख्या कितनी होती है तथा इसका कार्य क्या है
उत्तर – प्रत्येक मनुष्य के जबड़े में अग्र चवर्णक दांतो की संख्या 2 जोड़ी होती है और यह भोजन कुछ कुचलने और चबाने का कार्य करते हैं
खण्ड ग
1. क) निम्नलिखित में से कौन सा सही नहीं है
a. प्रकाश विद्युत चुंबकीय तरंग है
b. प्रकाश सीधी रेखा में गति करता है
c. प्रकाश अनुप्रस्थ तरंग है
d. प्रकाश अनुदैर्ध्य तरंग है
Ans- d प्रकाश अनुदैर्ध्य तरंग है
ख) विद्युत आवेश का मात्रक में हैं
a. जूल
b. कूलाम
c. वोल्ट
d. एम्पियर
Ans- b कूलाम
ग) प्रतिरोध का मात्रक होता है
a. ओम
b. ओम/मीटर
c. ओम – मीटर
d. मीटर/ओम
Ans- ओम
2. अवतल दर्पण के दो उपयोग लिखो
उत्तर – अवतल दर्पण के निम्नलिखित उपयोग है
a. अवतल दर्पण को दाढ़ी बनाते समय प्रयोग किया जाता है
b. अवतल दर्पण को कान, नाक व गले की जांच करने हेतु डॉक्टर प्रयोग करते हैं
3. विद्युत धारा क्या है तथा इसका मात्रक बताइए
उत्तर – किसी चालक में विद्युत आवेश के प्रवाह की समय दर को विद्युत धारा कहते हैं
या विद्युत धारा की तीव्रता कहते हैं
* इसका मात्रक एंपियर या कूलाम प्रति सेकंड होता है
* एक अदिश राशि है