UP BOARD EXAM की तैयारी कैसे करें | HOW TO PREPARE UP BOARD EXAM

  UP BOARD EXAM की तैयारी कैसे करें | HOW TO PREPARE UP BOARD EXAM

Up board exam  में अच्छे अंक पाने के लिए आपको अच्छा पढ़ाई करने की जरूरत पड़ती है लेकिन अच्छी पढ़ाई कुछ कारणों की वजह से नहीं हो पाती जैसे कि बिना टाइम टेबल के पढ़ना, बिना टाइम टेबल के सोना, बिना टाइम टेबल के खाना, बिना टाइम टेबल के घूमना, बिना टाइम टेबल के मोबाइल चलाना, बिना टाइम टेबल की दोस्तों के साथ एंजॉय करना, बिना किसी मतलब का दोस्तों से बात करना और अच्छे दोस्तों की संगत ना करना इत्यादि कारणों की वजह से Up Board Exam की तैयारी साल भर नहीं कर पाते हैं | यहां पर आपको कुछ टिप्स बताया गया है बोर्ड एग्जाम की तैयारी करने के लिए अगर आप इस टिप्स को फॉलो करते हैं तो आप Board Exam में अच्छा नंबर जरूर लेकर आएंगे

UP BOARD EXAM 2022 की तैयारी कैसे करें

1. सुबह में जल्दी उठना – आप कोशिश करें कि सुबह में सबसे जल्दी उठ जाए और आपका एक ही कोशिश होना चाहिए कि सुबह में आप 4:00 बजे तक उठ जाए क्यों कि इस समय वातावरण शांत एवं बहुत शुद्ध होता है | और पढ़ी गई सारी बातें याद हो जाती है और ऐसा शास्त्रों में भी बताया गया है कि जो व्यक्ति सुबह उठता है उसका मन दिनभर तरोताजा रहता है |
2. रोज सुबह में पढ़ाई करना – आप सुबह 4:00 बजे उठकर फ्रेश हो जाए उसके बाद आप पढ़ाना शुरू करें यदि आप सुबह में कोई चीज पढ़ते हैं या याद करते हैं तो सारी बातें आपकी मस्तिष्क में घुस जाती है जिससे आप उसको भूल नहीं पाते क्योंकि आपका मन सुबह के समय बहुत शांत होता है और सुबह के समय याद की गई सारी बातें आपको अच्छे से याद रह जाती है |
3. UP Board Exam syllabus – आप जिस कक्षा में है आप उसी के सिलेबस के अनुसार ही अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें क्योंकि यदि आप सिलेबस के अनुसार नहीं study करते है तो आप यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छा नंबर नहीं ला सकते |
4. कठिन और सरल subject – आपका जो सब्जेक्ट ज्यादा कठिन है आपको जल्दी से याद नहीं होता और आप उस सब्जेक्ट में कमजोर हैं तो सबसे पहले आप उसकी तैयारी करें जब आपका कठिन सब्जेक्ट तैयार हो जाए तो आप सरल सब्जेक्ट की तैयारी करें क्योंकि आप यदि सरल सब्जेक्ट की तैयारी करने में ज्यादा समय लगा देंगे तो अंत में आप कठिन सब्जेक्ट तैयार नहीं कर पाएंगे

5. सही टाइम टेबल तैयार करना – बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए सबसे बेहतर तरीका है आप एक समय सारणी तैयार कर ली और आप हर एक विषय को उसी समय के अनुसार ही पढ़ाई करें और हां यह याद रखें कि आप का खाने का समय, घूमने का समय, मोबाइल चलाने का समय एवं दोस्तों के साथ बात करने का समय अलग होना चाहिए |

6. रोज पढ़ाई करना – आपको रोज पढ़ाई करनी है यदि आप बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनना चाहते हैं तो क्योंकि यदि आप रोज पढ़ाई नहीं करेंगे तो आप सही तरीके से तैयारी नहीं कर पाएंगे और आप सभी सब्जेक्ट को सही समय पर खत्म नहीं कर पाएंगे |

7. सब्जेक्ट का रिवीजन करना – आप की कोशिश यही होनी चाहिए कि जो सब्जेक्ट आप पढ़ चुके हैं उसको समय-समय पर रिवीजन करते रहें ताकि वह सारी चीजें आपको याद रहे और अपने बोर्ड परीक्षा की कॉपी में अच्छे से लिख पाए यदि आप रिवीजन नहीं करते तो आप सब्जेक्ट को भूल जाएंगे |

8. Up Board Exam के previous year paper को हल करना – आप जब अपने विषय को अच्छे से तैयार कर ले तो आप उन सभी विषयों के सभी पिछले के पेपर को जरूर से जरूर हल करें क्योंकि कभी-कभी पिछले साल के प्रश्न दोबारा पूछ लिए जाते हैं

Get 30% off your first purchase

X