Board Exam Copy Writing Trick 2023 : ऐसे बोर्ड एग्जाम की कॉपी लिखने पर एग्जामिनर देता है ज्यादा नंबर

Board Exam Copy Writting 2023 : ऐसे लिखना बोर्ड की कॉपी एग्जाम में 20 से 30 नंबर मुफ्त में देगा

Board Exam Copy Writting Trick 2023 – बोर्ड परीक्षा शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है और इसी बचे हुए समय में आपको कुछ अलग हटकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी करनी है ताकि आप बोर्ड परीक्षा में अच्छा नंबर ला सके लेकिन बोर्ड परीक्षा की तैयारी केवल सब्जेक्ट को याद करके नहीं होती बल्कि आप बोर्ड कॉपी में उस सब्जेक्ट के प्रश्नों को किस प्रकार से लिख रहे हैं यह भी बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसलिए आपको बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसे लिखना है और क्या गलतियां बोर्ड की कॉपी लिखते समय नहीं करनी है इन सभी चीजों को इस आर्टिकल में मैंने बताया है |

Board Exam Copy Writing Trick 2023: Examiner gives more marks on writing such board exam copy

ऐसे बोर्ड कॉपी लिखने पर एग्जामिनर देता है ज्यादा नंबर –

एग्जामिनर जब आप की बोर्ड परीक्षा की कॉपी को चेक करता है तो कुछ ऐसे पॉइंट को देखता है जिसकी वजह से आपको वह पूरे के पूरे मार्क्स दे देता है अर्थात हम कह सकते हैं कि यदि कोई प्रश्न 5 नंबर का है और आप कॉपी लिखते समय सभी मानक को पूरा करते हुए कॉपी लिखा है तो आपको एग्जामिनर 5 में से 5 अंक पूरा देगा और यदि आपने किसी प्रकार की गलती की है तो इसी पांच नंबर में से केवल आपको एक या दो नंबर दे देगा और इसी प्रकार आपकी अच्छी लिखावट पर एग्जामिनर ज्यादा से ज्यादा नंबर देता हैं तो 20 से 30 नंबर आपको ऐसे ही मिल जाएंगे |

बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसे लिखें –

जी हां, अक्सर आप सभी विद्यार्थियों की मन में एक सवाल बना रहता है कि हम बोर्ड परीक्षा की कॉपी को कैसे लिखें कि हमें ज्यादा से ज्यादा नंबर मिल जाए तो मैंने यहां पर कुछ पॉइंट को बताया है यदि आप इनको फॉलो करते हैं तो आपको बोर्ड में अच्छे नंबर जरूर मिलेंगे |

  • साफ – सुथरा लिखावट
  • हेडिंग को डालना
  • काट – पीट नहीं करना
  • सही उत्तर देना
  • नीली और काली पेन का उपयोग करना
  • आवश्यकतानुसार चित्र बनाना

साफ-सुथरा लिखावट –

बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते समय साफ-सुथरा लिखावट के साथ लिखेंगे तो एग्जामिनर आपको अच्छा नंबर देगा क्योंकि जब एग्जामिनर कॉपी चेक करता है तो सबसे पहले यह देखता है कि बच्चे की लिखावट किस प्रकार से है और यदि आपकी सबसे अच्छी लिखावट रहती है तो आपको अच्छा नंबर मिलता है इसलिए आप अपने लिखावट पर विशेष ध्यान दें और साफ-सुथरा लिखकर ही अपने प्रश्नों का उत्तर दें |

हेडिंग को डालना –

बोर्ड परीक्षा की कॉपी में उत्तर लिखते समय आपको हेडिंग डालना जरूरी है क्योंकि हेडिंग से यह पता चलता है कि आप किस टॉपिक के बारे में लिख रहे हैं और यह एग्जामिनर पर काफी अच्छा प्रभाव डालता है इसलिए आप उत्तर देते समय हेडिंग जरूर बनाएं |

ज्यादा काट-पीट नहीं करना –

आप जब अपने प्रश्नों का उत्तर दे रहे हो तो एक बात विशेष ध्यान दें कि आप को काट-पीट बिल्कुल भी नहीं करना है ना ही आपको किसी गलत हुए शब्द पर कई बार पेन चलाना है यदि कोई गलत शब्द आप लिख दे रहे हैं तो केवल उस पर एक बार ही पेन चला कर काट दें जैसे उदाहरण के लिए प्रकश एक प्रकार की ऊर्जा है, इसी प्रकार ही आपको काटना है अपने गलत शब्दों को |

सही उत्तर देना –

जिस प्रश्न के बारे में पूछा गया है आपको उसी प्रश्न का उत्तर बोर्ड की कॉपी पर देना है ऐसा नहीं करना है कि पूछा है विज्ञान के बारे में और आप लिख रहे हैं हिंदी के बारे में, ऐसी गलती आपको बिल्कुल भी नहीं करना है आपको तर्कसंगत ही प्रश्नों का उत्तर देना है |

नीली और काली पेन का उपयोग करना –

इस बात का विशेष ध्यान देना है कि आपको केवल बोर्ड परीक्षा में नीली और काली पेन का ही उपयोग करना है इसके अलावा किसी भी पेन का उपयोग आपको नहीं करना है, वर्ना आपके नंबर काट दिए जाएंगे क्योंकि किसी अन्य पेन का उपयोग करने की अनुमति नहीं होती है |

आवश्यकतानुसार चित्र बनाना –

जहां पर आवश्यक हो वहां पर उत्तर देते समय चित्र को अवश्य बनाएं क्योंकि चित्र पर आपको नंबर दिया जाता है और कभी भी इसमें नंबर नहीं कटता यदि चित्र 5 नंबर का है तो कम से कम चार नंबर जरूर मिल जाएगा इसलिए आप उत्तर देते समय हो सके तो उसका चित्र जरूर बनाएं |

आशा करते हैं की इस आर्टिकल के माध्यम से आपको काफी जानकारी मिली होगी और बोर्ड परीक्षा में बोर्ड की कॉपी लिखते समय किन-किन बातों का ध्यान देना है यह भी आपको पता चल गया होगा और यदि यह पोस्ट आपको पसंद आए हो तो आप हमें जरूर फॉलो करें तथा आप अपनी इस वेबसाइट को जरूर बुकमार्क करें साथ ही साथ आप प्रतिदिन विजिट करते रहें क्योंकि हम कुछ ना कुछ रोज नया लेकर आते हैं |

Get 30% off your first purchase

X