Board Exam Topper Trick 2023 : बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% लेना हैं तो ऐसे करें 15 दिनों में बोर्ड की तैयारी

Board Exam Topper Trick 2023 : बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% लेना हैं तो ऐसे करें 15 दिनों में बोर्ड की तैयारी –

How to Prepare for Board Exam 2023?- अब अंतिम दिनों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले सभी परीक्षार्थी काफी चिंतित में है, कि कम समय में बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कैसे करें और हम अपने कठिन सब्जेक्ट को कैसे तैयार करें साथ ही कौन से टॉपिक इंपॉर्टेंट है उसे कहां से पढ़ें? ऐसे बहुत सारे सवाल परीक्षार्थियों के मन में है तो इन सवालों के समाधान आज लेकर आया हूं और आप इस आर्टिकल की सहायता से बोर्ड की तैयारी केवल 15 दिनों में कर पाएंगे |

Board Exam Topper Trick 2023: If you want to get 95% in board exam 2023, then prepare for the board in 15 days.

Board Exam 2023 की तैयारी करने का सही तरीक –

मैंने कुछ यहां पर ऐसी ट्रिक बताएं हैं जी ने फॉलो करके आप अंतिम दिनों में अपनी बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी अच्छी तरीके से कर पाएंगे और बोर्ड में टॉपर बनने का सपना भी पूरा हो पाएगा |

  • बार-बार revision करना
  • 6 से 7 घंटे पढ़नामॉडल पेपर को हल करना
  • कठिन सब्जेक्ट पर ध्यान देना
  • प्रतिदिन पढ़ाई करना
  • Unsolved पेपर को हल करना
  • महत्वपूर्ण टॉपिक को पढ़ना
  • डेरिवेशन हल करना

बार-बार revision करना –

बोर्ड परीक्षार्थियों की कक्षा में जितने भी विषय हैं उनका नोट्स आपके पास होना अनिवार्य है और बने हुए नोट्स को बार-बार रिवीजन करना है जब तक उस सब्जेक्ट का परीक्षा नहीं हो जाता उसे बार-बार पढ़ने से वह सब्जेक्ट आपको अच्छी तरीके से याद हो जाता है और आप भूलते नहीं इसलिए आपको जो भी सब्जेक्ट पढ़ रहे हैं उसे बार-बार रिवीजन करना है |

6 से 7 घंटे पढ़ना –

अब परीक्षार्थियों के लिए केवल कुछ ही दिन समय बचा है बोर्ड परीक्षा देने के लिए इसलिए अब आपको प्रतिदिन 6 से 7 घंटे पढ़ाई करने की आवश्यकता है क्योंकि 1 दिन में आप सारी पढ़ाई नहीं कर सकते इसलिए आप हर एक सब्जेक्ट को कम से कम दो-दो घंटे दे करके आप सभी सब्जेक्ट को बराबर पढ़े ताकि आपका पूरा विषय तैयार हो जाए |

मॉडल पेपर को हल करना –

आमतौर पर काफी विद्यार्थी ऐसे होते हैं जो की बोर्ड के द्वारा जारी किए गए मॉडल पेपर को हल नहीं करते और यही सबसे बड़ी कमी होती है जिसकी वजह से वह फेल हो जाते हैं बोर्ड द्वारा जारी की गई मॉडल को हल जरूर करना है क्योंकि उससे यह पता चलता है कि आपके बोर्ड परीक्षा में किस प्रकार से प्रश्न पूछे जा सकते हैं और आप एक निश्चित समय में पेपर को हल कर पाएंगे या नहीं इससे यह भी पता चलता है इसलिए बोर्ड के द्वारा जारी किए गए मॉडल पेपर को जरूर से जरूर हल करें |

कठिन सब्जेक्ट पर ध्यान देना –

अधिकतर परीक्षार्थी ऐसे होते हैं जिनको रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान और गणित में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और यह काफी कठिन सब्जेक्ट होते हैं इसलिए आप बोर्ड से पहले इन कठिन सब्जेक्ट को ज्यादा से ज्यादा पढ़ें तथा इसमें ऐसे महत्वपूर्ण टॉपिक ओं का चुनाव करें जो कि आपके बोर्ड परीक्षा में हर साल पूछे जाते हैं और आने की संभावना हों |

प्रतिदिन पढ़ाई करना –

अब आपके पास केवल कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है इसलिए आप अपने समय को बर्बाद बिल्कुल भी ना करें और आप प्रतिदिन पढ़ाई करें इसे जल्दी से जल्दी आपके सभी विषय तैयार हो जाएंगे और रिवीजन करने का भी समय मिल जाएगा इसलिए आप अब अपने समय को बिल्कुल भी बर्बाद में करें और एक समय सारणी बनाकर आप प्रतिदिन पढ़ाई जरूर करें |

Unsolved पेपर को हल करना –

आप सभी परीक्षार्थियों को कम से कम 3 साल की पिछले पेपर को जरूर से जरूर हल करना है क्योंकि कुछ ऐसे प्रश्न होते हैं जो की बोर्ड परीक्षा में पिछले साल के प्रश्न पूछ लिए जाते हैं | इसलिए आप Unsolved पेपर को खरीद कर इसे जरूर हल कर लें |

महत्वपूर्ण टॉपिक को पढ़ना –

आपके सभी सब्जेक्ट में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण टॉपिक होते हैं जो की बोर्ड परीक्षा के पेपर में हर साल पूछे जाते हैं और वह संभावित टॉपिक होते हैं और आपको इन महत्वपूर्ण टॉपिक ओं को जरूर से जरूर पढ़ना है |

  • 12th हिंदी के महत्वपूर्ण टॉपिक यहां से पढ़ें |
  • 12th Biology के महत्वपूर्ण टॉपिक यहां से पढ़ें |

डेरिवेशन हल करना –

भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान में कुछ ऐसे डेरिवेशन होते हैं जो की बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, इन डेरीवेशन को आपको बार-बार हल करना है ताकि आपको यह अच्छी तरीके से याद हो जाए क्योंकि यदि बोर्ड में डेरिवेशन पूछ लिया गया और आप एक स्टेप भूल जाते हैं तो पूरा डेरिवेशन गलत हो जाता है इसलिए आप डेरिवेशन अच्छे से हल करना है क्योंकि यह अच्छे अंक दिलाते हैं |
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको काफी हेल्प मिली होगी तो आप अपने इस वेबसाइट को जरूर से जरूर बुकमार्क करें तथा आप नए-नए अपडेट पाने के लिए प्रतिदिन विजिट जरूर करते रहें |

Get 30% off your first purchase

X