कक्षा 10 विज्ञान चैप्टर 1 लघु उत्तरीय प्रश्न | Class 10th Science Chapter 1 Question Answer
इस पोस्ट में आपको हम Class 10 Science Chapter 1 के Chemical Reaction and Equation के important Question को बताया गया हैं जो आपके Class 10th Science Paper में हर साल पूछा जाता है यदि आप कक्षा 10 वीं अध्याय 1, रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के इन प्रश्नों को तैयार कर लेते हैं तो आप अपने Board Exam में अच्छे अंक ला सकेंगे
1. Question – निम्नलिखित का वर्णन कीजिए
संक्षारण
Answer- संक्षारण- जब कोई धात अपने आसपास अम्ल आद्रता आज के संपर्क में आती है तो यह संक्षारित हो जाती है तो इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं
चांदी के ऊपर काली परत व तांबे के ऊपर हरि परत चढ़ना संक्षारण के प्रमुख उदाहरण है
2. Question- ऑक्सीकरण अभिक्रिया पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए
Answer- जब किसी अभिक्रिया में किसी तत्व के साथ ऑक्सीजन का सहायोग या हाइड्रोजन का त्याग होता है तो ऐसी अभिक्रिया को ऑक्सीकरण अभिक्रिया कहते हैं
3. Question- रेडॉक्स अभिक्रिया किसे कहते हैं उदाहरण भी दीजिए
Answer- वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमे एक अभिकारक का ऑक्सीकरण तथा दूसरे अभिकारक का अपचयन होता है रेडॉक्स अभिक्रिया या उपचयन अपचयन अभिक्रिया कहलाता है
4. Question- ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया क्या है उदाहरण भी लिखो
Answer- ऊष्माक्षेपी- जिन रासायनिक अभिक्रिया में उत्पाद के निर्माण के साथ-साथ ऊष्मा भी निकलती है उसे उसमें ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहते हैं
CH4 + 2O2 ——> CO2 + 2H2O + ऊष्मा
ऊष्माशोषी- जिन रासायनिक अभिक्रिया में उर्जा अवशोषित होती है उसे ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहते हैं
N2 + O2 ——-> 2NO – ऊष्मा
5. Question- जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है |
Answer- लोहा कॉपर की अपेक्षा अधिक क्रियाशील तत्व है इसलिए यह कॉपर सल्फेट बिलियन में से कॉपर को विस्थापित कर देता है |
अभिक्रिया के फल स्वरुप विस्थापित कॉपर लोहे की कील पर जम जाता है तथा आयरन सल्फेट का बिलियन प्राप्त होता है जिस कारण कॉपर सल्फेट विलियन से हल्का होता है |
6. Question- श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं
Answer- श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया इसलिए कहते हैं क्योंकि इसके इसके अंतर्गत भोजन छोटे-छोटे टुकड़ों में टूटता है जिसके फलस्वरूप ऊर्जा निकलती है जो हमारे शरीर को कार्य करने की शक्ति प्रदान करती है