यूपी बोर्ड कक्षा 12 सामान्य हिंदी पेपर
यूपी बोर्ड कक्षा 12 सामान्य हिंदी पेपर 2023, hindi class 12 up board,kaksha 12 samanya hindi,up board hindi class 12,class 12th hindi model paper 2023 up board,class 12th hindi important question pdf up board,class 12th hindi important question pdf ,skm study, skm study classes
कक्षा 12 सामान्य हिंदी 50 नंबर पक्का
( पूरा पिछले साल के पेपर का हल )
9. निम्नलिखित मुहावरों और लोकोक्तियों में से किसी एक का अर्थ लिखकर अपने वाक्य में प्रयोग कीजिए –
i) हाथ कंगन को आरसी क्या।
ii) पापड़ बेलना ।
iii) सावन हरे न भादों सूखे ।
iv) पानी-पानी होना
उत्तर – पानी-पानी होना – शर्मसार होना, वाक्य प्रयोग – छोटू जब घर में चोरी करते पकड़ा गया तो उसे पानी पानी हो गया
10. क) निम्नलिखित शब्दों के सन्धि-विच्छेद के सही विकल्प का चयन कीजिए –
i) ‘अद्यपि’ का सही सन्धि-विच्छेद है –
अ) अद + अपिl
ब) अद्या + अपि
स) अद्या + पि
द) यदि + अपि ।
उत्तर – द) यदि + अपि ।
ii) ‘पवन:’ का सही सन्धि-विच्छेद है –
अ) पव + नः
ब) प + वन:
स) पो + अनः
द) पौ + अक:।
उत्तर – द) पौ + अक:।
iii) गायक:’ का सही सन्धि-विच्छेद है
अ) नाय + अकः
ब) ना + यक:
द) गै + अकः
स) नाय + क: |
उत्तर – द) गै + अकः |
(ख) दिये गये निम्नलिखित शब्दों की ‘विभक्ति’ और ‘वचन’ के अनुसार सही चयन कीजिए
i) ‘आत्मनि’ शब्द में विभक्ति और वचन है
अ) द्वितीया विभक्ति, एकवचन
ब) पञ्चमी विभक्ति, द्विवचन
स) सप्तमी विभक्ति, एकवचन
द) षष्ठी विभक्ति, बहुवचन ।
उत्तर – स) सप्तमी विभक्ति एकवचन |
ii) ‘सरिते’ शब्द में विभक्ति और वचन है
अ) तृतीया विभक्ति, बहुवचन
ब) चतुर्थी विभक्ति, एकवचन
(स) पञ्चमी विभक्ति, द्विवचन
(द) सप्तमी विभक्ति एकवचन ।
उत्तर – ब) चतुर्थी विभक्ति, एकवचन
11. क) निम्नलिखित शब्द-युग्मों का सही अर्थ चयन करके लिखिए
i) अभिराम – अविराम –
अ) सुन्दर और विश्राम
स) घमण्ड और निरंतर
ब) सुन्दर और लगातार
द) प्रत्यक्ष और अविलम्ब ।
उत्तर – ब) सुन्दर और लगातार |
ii) अंशु- अंश
ब) भाग और प्रकाश
अ) सूर्य और भाग
द) अग्नि और वरुण
स) किरण और भाग
उत्तर – स) किरण और भाग
ख) निम्नलिखित शब्दों में से किस एक शब्द के दो अर्थ लिखिए
i) अम्बर
ii) अर्क
iii) जनक ।
उत्तर – i) अम्बर = कपड़ा, आकाश
ii) अर्क = मदार, सूरज
ग) निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक ‘शब्द’ का चयन करके लिखिए
i) जंगल की अग्नि –
अ) दावाग्नि
ब) वडवाग्नि
स) जठराग्नि
द) नभाग्नि।
उत्तर – अ) दावाग्नि
ii) जो जीता न जा सके
अ) अजीत
ब) सर्वजीत
स) अजेय
द) जयशील ।
उत्तर – स) अजेय |
घ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए –
i) मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
ii) विष्णु के अनेकों नाम हैं।
iii) माधव ने पुस्तक पढ़ लिया।
iv) मैं पानी पी लिया हूँ।
उत्तर – ii) विष्णु के अनेकों नाम हैं। = विष्णु के अनेक नाम हैं।
iv) मैं पानी पी लिया हूँ। = मैं पानी पी चूका हूँ।
12. क) ‘शान्त’ रस अथवा ‘शृंगार’ रस का स्थायी भाव के साथ उसकी परिभाषा अथवा उदाहरण लिखिए।
उत्तर – शान्त रस : स्थायी भाव, विभाव, अनुभाव और संचारी भावों के संयोग से शान्त रस बनता है।
इसके स्थायी भावादि निम्नलिखित हैं
स्थायी भाव-निर्वेद
आलम्बन- सृष्टि की निस्सारता।
उद्दीपन- वेदान्त, धर्मोपदेश, धार्मिक वातावरण, श्मशान ।
आश्रय-संसार से विरक्त पुरुष।
अनुभाव-रोमांस, पुलक, तल्लीनता, धैर्य, स्मृति
उदाहरण- अबलौं नसानी अब न नसैहौं।
संचारी भाव-धृति, मति, हर्ष, स्मरण, वियोग आदि। राम कृपा भव निसा सिरानी, जागे फिर न डसैहौं । पायौ नाम चारु चिन्ता मनि, उर करतें न खसैहौं ।
ख) ‘श्लेष’ अलंकार अथवा ‘रूपक’ अलंकार का लक्षण उदाहरण सहित लिखिए।
उत्तर – श्लेष अलंकार : जहाँ काव्य में कोई शब्द एक ही बार प्रयोग हो और उसके एक से अधिक अर्थ हों तो वहाँ श्लेष अलंकार होता है।
जैसे – तुम कौन धौं पाठी पढ़ हौं कहौ, मन लेहु पै देहु छटांक नहीं।
ग) ‘दोहा’ छन्द अथवा ‘कुण्डलिया’ छन्द का लक्षण और उदाहरण लिखिए।
उत्तर – कुण्डलिया : यह मात्रिक विषम छन्द है, इसमें छह चरण होते हैं और प्रत्येक चरण में चौबीस मात्राएँ होती हैं। शुरु के दो चरण दोहे के और अन्त के चार चरण रोला के होते हैं। ये दोनों छन्द कुण्डलाकार एक दूसरे से जुड़े होते हैं इसलिए इसे कुण्डलियाँ छन्द कहते हैं।
इस छन्द के शुरु और अन्त में पद एक ही होते हैं। दोहे के चौथे चरण से रोला छन्द का प्रारम्भ होता है।
सूत्र- (दोहा+रोला)
13. किसी बैंक के शाखा प्रबंधक को पुस्तक एवं लेखन-सामग्री की दुकान खोलने हेतु ऋण-प्राप्ति के लिए एक आवेदन-पत्र लिखो।
अथवा –
दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित विज्ञापन के आधार पर किसी इण्टरमीडिएट कॉलेज में लिपिक के पद पर अपनी नियुक्ति हेतु उस कॉलेज के प्रबन्धक को आवेदन-पत्र लिखिए।
14. निम्नलिखित विषयों में से किसी एक पर अपनी भाषा-शैली में निबन्ध ल
लिखो |
i) मेरी प्रिय पुस्तक
ii) पर्यावरण प्रदूषण : कारण और निवारण
iii) विद्यालयों में स्वास्थ्य शिक्षा
iv) युवा वर्ग और बेरोजगारी |