अंतिम दिनों में UP BOARD EXAM 2023 की तैयारी कैसे करें –
अंतिम दिनों में यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कैसे करें यह सवाल कक्षा 10वीं और 12वीं के बच्चों के मन में बना हुआ है क्योंकि आशा यही लगाई जा रही थी यूपी बोर्ड परीक्षा अप्रैल में शुरू होगी लेकिन यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की समय सारणी जल्द ही घोषित कर दी गई |
जैसे ही यूपी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल आया कक्षा 10वीं और 12वीं की सभी छात्र पढ़ाई में जुट गए हैं लेकिन उनके मन में यही सवाल बना हुआ है कि सर अभी तक हमारा कुछ भी तैयार नहीं है और हम अब अंतिम कुछ दिन बचे हुए हैं और इस दिनों में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कैसे करें तो इसी पर यह पोस्ट लिखी गई है जो कि आपको काफी मदद मिलेगी आपकी यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी करवाने में |
Tips 1.
आप अपने विषय को रटने के बजाय उसे समझने का ज्यादा प्रयास करो इससे आपको लंबे समय तक याद रहेगा और आप उसको अच्छी तरीके से बोर्ड पेपर में लिख पाएंगे यह तरीका सबसे बेहतर तरीका होता है कि हम किसी भी सब्जेक्ट को रटे नहीं बल्कि उस को समझते हुए पढ़े और याद करें |
Tips 2.
आप जिस सब्जेक्ट को पढ़ रहे हैं उसका एक समय निर्धारित करें कि मुझे इस समय में इस सब्जेक्ट को कंप्लीट करना है और जितने भी टॉपिक है सभी टॉपिक को एक समय में बांट लें और हर एक टॉपिक को आप अच्छे से पढ़े और उसे याद करने की कोशिश करें अगर आप ऐसा करते हैं तो आपका हर एक टॉपिक अच्छे से तैयार हो जाएगा | और आपको रिवीजन जरूर करना है जितना आप रिवीजन करेंगे उतना ही वह अच्छी तरीके से आपको याद रहेगा |
Tips 3.
यदि आप का विषय विज्ञान और गणित है तो आप पिछले साल के पेपर को अभी से हल करना शुरू कर दें क्योंकि अभी आपके पास कुछ दिन का समय बचा हुआ है गणित और विज्ञान के सूत्रों को अपने नोट में लिख ले और उस नोट के जरिए आप उसको याद कर ले क्योंकि जो सूत्र होते हैं यह आपको सवाल लगाने में काफी मदद करते हैं और गणित, विज्ञान में तो सारी सवाले सूत्र के जरिए ही लगाई जाती हैं |
Tips 4.
आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो उसके कुछ समय पहले जिस सब्जेक्ट की परीक्षा है उसका रिवीजन आप जरूर करें इससे वह आपको तैयार हो जाता है और वह आपके मेमोरी में याद हो जाता है |
Tips 5.
पुराने प्रश्न पत्र को आप जरूर हल करें इससे आपको यह पता चलेगा कि आप के बोर्ड पेपर में किस प्रकार से प्रश्न बनते हैं जिससे आपको काफी आसानी होगी बोर्ड परीक्षा के प्रश्न को हल करते समय |
Tips 6.
जब आप परीक्षा हाल में बैठे होंगे तो जो आपको प्रश्न पत्र मिलेगा उसको आपको सावधानीपूर्वक पढ़ाना है और कोशिश यही रहनी चाहिए कि प्रश्नपत्र को क्रम से हल करना है ताकि कोई भी प्रश्न छूटे ना और हां यह ध्यान दें कि सबसे पहले वही प्रश्न हल करें जो आपको अच्छी तरीके से आता रहे जिससे आपके एग्जामिनर पर काफी प्रभाव पड़ता है |
Tips 7.
आपके परीक्षा में मिली हुई उत्तर पुस्तिका पर प्रश्न की क्रम संख्या को स्वच्छ रूप से अंकित करें और वह बिल्कुल भी गलत नहीं होनी चाहिए साथ ही आप निर्धारित शब्द सीमा के अंदर ही अपने प्रश्नों के उत्तर लिखने का प्रयास करें |