Up Board Exam 2022 के स्टूडेंट के लिए परीक्षा से पहले महत्वपूर्ण सूचना (Important information before the examination for the students of Up Board Exam 2022, necessary guidelines for admit card/examination center) –
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 दे रहे हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए इस पोस्ट में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के द्वारा बोर्ड परीक्षा से संबंधित बताए गए निर्देश को पालन करने के लिए यहां पर जानकारी दी गई है और सभी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र परीक्षा पेपर देने से पहले और अपने परीक्षा केंद्र के कक्षा में पहुंचने से पहले इन सभी निर्देशों को अच्छे से पढ़ लें ताकि आपको किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े |
नोट – यहां पर बताएं गई सभी जानकारी माध्यमिक शिक्षा परिषद, विद्यालय एवं प्रवेश पत्र पर अंकित जानकारी को इकट्ठा करके बोर्ड परीक्षा से संबंधित दिशा निर्देश को बताया गया है आपको इन निर्देशों का पालन जरूर करें
यूपी बोर्ड द्वारा जारी हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के प्रवेश पत्र से संबंधित निर्देश –
1. सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर बोर्ड द्वारा जारी किया गया प्रवेश पत्र को जरूर लेकर जाए |
2. सभी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र के साथ बोर्ड द्वारा दिया गया रजिस्ट्रेशन कार्ड भी लेकर जरुर जाएं|
3. आप के प्रवेश पत्र पर आपके प्रधानाचार्य का मुहर तथा हस्ताक्षर जरूर लगा रहना चाहिए इसके साथ ही आपका भी हस्ताक्षर प्रवेश पत्र पर होना आवश्यक है |
4. परीक्षार्थी को परीक्षा के समय अपने प्रवेश पत्र को परीक्षा कक्ष में प्रतिदिन लेकर जाना अनिवार्य होगा |
5. परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र पर अंकित विवरणों की सतर्कता से जांच अवश्य कर लें यदि किसी भी प्रकार की त्रुटि है तो तत्काल प्रधानाचार्य को सूचित करें
6. परीक्षार्थी का प्रवेश पत्र पर अंकित विवरण या शैक्षिक विवरण फर्जी पाया जाता है तो परीक्षार्थी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसकी परीक्षा को निरस्त कर दिया जाएगा जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व परीक्षार्थी एवं प्रधानाचार्य होंगे इसलिए आप अपने प्रवेश पत्र पर अंकित विवरण को जरूर से जरूर जांच लें |
बोर्ड परीक्षा में आने वाला मॉडल पेपर यहाँ से पढ़ें –
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी केंद्र पर परीक्षा देते जाते समय यह जरूर लेकर जाएं –
1. परीक्षार्थी अपने परीक्षा हाल में काली तथा नीली पेन (3 – 3 पेन जरूर रखें अगर एक पेन खराब हो जाए तो दूसरा पेन तुरंत उपयोग में लेकर लिखना प्रारंभ कर दें), एक स्केल तथा दो डार्क ब्लू पेन (प्रश्नोत्तर संख्या तथा अन्य हेडिंग डालने के लिए) जरूर लेकर जाए इसके अलावा किसी भी कलर पेन का उपयोग ना करें |
2. आप अपने प्रवेश पत्र तथा अन्य सामग्री जैसे पेन इस खेल को रखने के लिए केवल पारदर्शी पॉलिथीन वाला कि छोटा सा बॉक्स लेकर जाए |
3. आप परीक्षा केंद्र पर मास्को जरूर लगाकर जाए तथा हैंड सेनीटाइजर की एक छोटी सी बॉटल जरूर लेकर जाए |
4. परीक्षार्थी हो सके ड्रेस में जाए अन्यथा यह अनिवार्य नहीं है आप कोई भी नॉर्मल कपड़ा भी पहनकर परीक्षा देने जा सकते हैं तथा आप जूता चप्पल पहनकर जा सकते हैं वैसे आपका जूता परीक्षा हाल के बाहर ही उतरवा दिया जाता है, हो सके तो चप्पल ही पहन कर जाएं जो कि सही रहेगा |
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी केंद्र पर परीक्षा देते जाते समय यह बिल्कुल भी ना लेकर जाएं –
1. किसी भी प्रकार की किताब, नोट्स, कागज, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, हेडफोन, घड़ी तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आप अपने परीक्षा केंद्र पर बिल्कुल भी ना लेकर जाएं यदि आप इन सामग्रियों के साथ परीक्षा हाल में पकड़े जाते हैं तो आपके विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी |
2. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में पहुंचकर अपने आसपास तथा अपने सीट के पास यह जरूर जांच लें कि यहां पर कोई नकल संबंधित सामग्री तो नहीं है यदि ऐसी कोई वस्तु है तो इनकी जानकारी अपने कक्ष निरीक्षक को जरूर दें |
3. परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में पहुंचकर स्वयं का जांच जरूर कर ले कि हमारे जेब में किसी भी प्रकार का नकल संबंधित कोई सामग्री तो नहीं है यदि ऐसी सामग्री है तो उसे तुरंत बाहर कूड़ा में फेंक दें यदि आप पकड़े जाते हैं तो कठोर कार्रवाई की जाएगी इन बातों का जरूर ध्यान दें |
4. परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर जूते, मोजे, तथा इलेक्ट्रॉनिक घड़ी बिल्कुल भी पहन के ना जाए क्योंकि यह सारे सामान परीक्षा कक्ष के बाहर ही उतरवा दिए जाते है तो इनको ले जाने से कोई मतलब नहीं रहेगा | यदि आप जूते मोजे पहन कर गए हैं तो घबराएं नहीं यह आप परीक्षा कक्ष के बाहर उतार दे |
कुछ आवश्यक बातें –
आप किसी भी इंक वाला मार्कर पेन तथा हाइलाइटर प्रयोग बिल्कुल भी ना करें क्योंकि इसके प्रयोग से आपके कॉपी का कागज खराब हो जाता है और उसकी इन कागज के दोनों तरफ लग जाती है जिसके वजह से पूरी कॉपी खराब हो जाती है तो आप यह ध्यान दें कि ऐसे पिन और मारकर का बिल्कुल भी प्रयोग ना करें यदि आप प्रयोग करना चाहते हैं तो केवल इसके आप स्केज पेन प्रयोग कर सकते हैं |साथ ही आप अपने कॉपी का कोई भी पेज बिल्कुल भी ना फाड़े तथा अपना नाम कॉपी पर बिल्कुल भी ना लिखें और अपने कॉपी पर अपना रोल नंबर सही से भरे, इन बातों का आप जरूर ध्यान रखें