यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान प्रैक्टिस सेट -1 : Up Board Class 10 Science MCQ – Up Board Class 10th Science Objective Question 2023

यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान प्रैक्टिस सेट -1 : Up Board Class 10 Science MCQ – Up Board Class 10th Science Objective Question 2023

इस पोस्ट में मैंने Up Board Class 10 Science MCQ को बताया हैं | ये Up Board Class 10th Science Objective Question इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में पूछा जा सकता हैं, इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 विज्ञान में 20 अंको के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछा जायेगा इस लिए यहां पर बताएं गए up board class 10th Science MCQ को जरुर याद कर लें |

UP Board Class 10 Science Practice Set
UP Board Class 10 Science Practice Set

Up Board Class 10th Science Objective Question/ UP Board Class 10 Science Practice Set – 1 

प्रश्न 1. जल को जीवाणुरहित बनाने लिए उपयोगी पदार्थ है –
a) धावन सोडा
b) फिटकरी
c) बेकिंग सोडा
d) विरंजक चूर्ण
उत्तर- (b) फिटकरी

प्रश्न 2. निम्नलिखित में दुर्बल अम्ल है-
a) HCI
b) HCN
c) HNO
d) H2SO4
उत्तर- (b) HCN

प्रश्न 3. प्रबल अम्ल के जलीय विलयन में किसका आधिक्य होता है?
a) H+ आयनों का
b) OH आयनों का
c) CI- आयनों का
d) Na+ आयनों का
उत्तर- (a) H+ आयनों का

प्रश्न 4. अम्लीय विलयन में लिटमस पेपर डालने पर उसका रंग होता है
a) पीला
b) लाल
c) गुलाबी
d) नीला
उत्तर- (b) लाल

प्रश्न 5. सल्फर डाईऑक्साइड का जलीय विलयन होता –
a) अम्लीय
b) क्षारीय
c) उदासीन
d) उभयधर्मी
उत्तर- (a) अम्लीय

प्रश्न 6. मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो सम्बन्धित है –
a) पोषण
b) श्वसन
c) उत्सर्जन
d) परिवहन
उत्तर- (c) उत्सर्जन ।

प्रश्न 7. पादप में जाइलम उत्तरदायी है –
a) जल का वहन
b) भोजन का वहन
c) अमीनो अम्ल का वहन
d) ऑक्सीजन का वहन
उत्तर- (a) जल का वहन।

प्रश्न 8.ऑक्सी-श्वसन में ग्लूकोज का एक अणु उत्पन्न करता है, ATP के –
a) 32 अणु
b) 19 अणु
c) 38 अणु
d) 83 अणु
उत्तर- (c) 38 अणु

प्रश्न 9. श्वसन में बाहर निकली वायु में ऑक्सीजन की मात्रा होती है –
a) 17%
b) 21%
c) 11%
d) 25%
उत्तर- (a) 17%

प्रश्न 10. श्वसन में बाहर निकली वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा होती है
a) 0.03%
b) 0.04%
c) 4%
d) 2.4%
उत्तर- (c) 4%

प्रश्न 11. क्रान्तिक कोण का मान अधिकतम होता हैं –
a) बैंगनी रंग के लिए
b) लाल रंग के लिए
c) नीले रंग के लिए
d) पीले रंग के लिए
उत्तर- (b) लाल रंग के लिए

प्रश्न 12. श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम में बैंगनी से लाल रंग की ओर जाने पर घटती जाती है –
a) निर्वात् में प्रकाश की चाल
b) प्रकाश की आवृत्ति
c) प्रकाश की तरंगदैर्ध्य
d) तीनों में से कोई नहीं
उत्तर- (b) प्रकाश की आवृत्ति

प्रश्न 13. यदि कोई वस्तु एक उत्तल लेंस के सामने 25 दूरी पर रखी है, तो लेन्स से उसके प्रतिबिम्ब की दूरी होगी –
a) f
b) 2f
c) अनन्त
d) 2f से अनन्त के बीच
उत्तर- (b) 2 f

प्रश्न 14. एक उत्तल लेंस की क्षमता 2 डायोप्टर है। इसकी फोकस दूरी होगी
a) 20 सेमी
c) 40 सेमी
b) 50 सेमी
d) 100 सेमी
उत्तर- (b) 50 सेमी

प्रश्न 15. एक लेन्स की फोकस दूरी 20 सेमी है इसकी क्षमता होगी –
a) 2 D
b) 3 D
c) 4 D
d) – 5 D
उत्तर- (d) – 5D

प्रश्न 16. निम्न में से कौन आहार शृंखला का निर्माण करते हैं
a) घास, गेहूँ तथा आम
b) घास, बकरी तथा मानव
c) बकरी, गाय तथा हाथी
d) घास, मछली तथा बकरी
उत्तर- (b) घास, बकरी तथा मानव ।

प्रश्न 17. निम्न में से कौन पर्यावरण-मित्र व्यवहार कहलाते हैं

a) बाजार जाते समय सामान के लिए कपड़े का थैला ले जाना
b) कार्य समाप्त हो जाने पर लाइट (बल्ब) तथा पंखे का स्विच बन्द करना
c) माँ द्वारा स्कूटर से विद्यालय छोड़ने के बजाय तुम्हारे विद्यालय तक पैदल जाना
d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (d) उपरोक्त सभी।

प्रश्न 18. निम्नलिखित में से किस कार्यक्रम के तहत CFC के उत्पादन को 1986 के स्तर तक सीमित करने पर सहमति हुई है?
a) UNEP
c) UNIEP
b) SBCO
d) WHO
उत्तर- (a) UNEP

प्रश्न 19. प्रत्येक स्तर पर उपलब्ध ऊर्जा का कितने प्रतिशत उपभोक्ता के अगले स्तर तक पहुँचता है?
a) 25%
b) 10%
c) 90%
d) 15%
उत्तर- (b) 10%

प्रश्न 20. निम्नलिखित में से किस पोषी स्तर पर जीवों की संख्या अधिकतम होगी ?
a) प्राथमिक उपभोक्ता
b) द्वितीयक उपभोक्ता
c) उत्पादक
d) शीर्षस्थ उपभोक्ता।
उत्तर- (c) उत्पादक

Get 30% off your first purchase

X