यूपी बोर्ड कक्षा 12 जीवों में जनन ऑब्जेक्टिव प्रश्न – Up Board Class 12 Biology Chapter 1 Objective Questions in Hindi

यूपी बोर्ड कक्षा 12 जीवों में जनन ऑब्जेक्टिव प्रश्न – Up Board Class 12 Biology Chapter 1 Objective Questions in Hindi

1. अजूबा (बायोफिल्लम) में कायिक प्रवर्धन होता है
(a) तने व्दारा
(b) जड़ व्दारा
(c) पत्ती व्दारा
(d) पुष्प व्दारा
उत्तर – (c) पत्ती व्दारा |
2. निम्नलिखित में से किस जलीय पौधे में कायिक प्रजनन सबसे अधिक तेजी से होता है
(a) वैलिसनेरिया
(b) जलकुम्भी
(c) सिंघाड़ा
(d) हाइडिला
उत्तर – (b) जलकुम्भी |
3. रोपण विधि में जिस पौधे पर कलम लगाई जाती है।
उसे कहते है
(a) स्टाक
(b) गूटी
(c) शिआन
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर – (a) स्टाक |
4. सूक्ष्म प्रवर्धन में
(a) पौधे कम समय में विकसित होते है
(b) पौधों की जीन प्रारूप समान हो
(c) रोगमुक्त पौधे प्राप्त होते है
(d) सभी कथन सत्य हैं
उत्तर – (d) सभी कथन सत्य हैं |
5. पौधों में अलैंगिक जनन की प्रमुख विधियां हैं
(a) खंडीभवन
(c) बीजाणुजनन
(b) मुकुलन
(d) ये सभी
उत्तर – (d) ये सभी |
6. निम्नलिखित में से कौन सा विभिन्नता लाने वाले
आनुवांशिक संयोजन को उत्पन्न करता है?
(a) लैंगिक जनन
(C)  कायिक जनन
(b) अनिषेकजनन
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर – (a) लैंगिक जनन |
7. पौधों के निम्नलिखित अंगो में कौन-सा कायिक
प्रजनन के लिए सर्वाधिक अनुकूल है ?
(a) जड़
(b) तना
(c) पत्ती
(d) पत्र-प्रकलिका
उत्तर – (b) तना |

Up Board Class 12 Biology Chapter 1 Objective Questions –

8. शकरकंद एवं डहेलिया में कायिक जनन होता है
(a) पत्तियाँ व्दारा
(b) पुष्पों व्दारा
(c) जड़ों द्वारा
(d) तनों व्दारा
उत्तर –  (c) जड़ों द्वारा |
9. आलू में कायिक जनन होता है
(a) जड़ से
(b) भूमिगत तने से
(c) वायवीय तने से
(d) पती से
उत्तर – (b) भूमिगत तने से |
10. पुनरुद्भवन की असीम क्षमता पायी जाती है
(a) प्लेनेरिया में
(b) मक्खी में
(c) कीट में
(d) मनुष्य में
उत्तर – (a) प्लेनेरिया में |
11. मदचक्र (Oestrous cycle) पाया जाता है
(a) मनुष्य में
(b) बन्दर में
(c) भेड में
(d) कपि में
उत्तर – (c) भेड में |
12. ऋतुस्राव चक्र (Menstrual cycle) पाया जाता है
(a) बन्दर में
(b) हिरन में
(c) चीता में
(d) गाय में
उत्तर – (a) बन्दर में |
13. कोनिडिया व्दारा जनन होता है
(a) शैवाल में
(b) फंजाई में
(c) ब्रायोफाइट्स में
(d) पुष्पी पादप में
उत्तर – (b) फंजाई में |

class 12 Biology Chapter 1 Objective Questions

14. भ्रूण संवर्धन सर्वप्रथम किया
(a) हेनिंग ने
(b) हैबरलैंड
(c) महेश्वरी ने
(d) मिलर ने
उत्तर – (b) हैबरलैंड |
15. पादप जनन की मुख्य विधि है
(a) वरण
(b) प्रवेशन
(c) संकरण
(d) ये सभी
उत्तर – (c) संकरण |
Up Board Class 12 Biology Chapter 1 Objective Questions in Hindi

Get 30% off your first purchase

X