Up Board Class 12 Chemistry Practice Set [PDF] | कक्षा 12 रसायन विज्ञान के 20 महत्वपूर्ण MCQ, जरुर पढ़े

Up Board Class 12 Chemistry Practice Set कक्षा 12 रसायन विज्ञान के 20 महत्वपूर्ण MCQ

Up Board Class 12 Chemistry Practice Set

प्रश्न 1. निम्न में द्रव-विरोधी कोलॉइड है(2010, 18)
(i) गोंद
(ii) स्टैनिक ऑक्साइड
(iii) जिलेटिन
(iv) स्टार्च
उत्तर-(ii) स्टैनिक ऑक्साइड
प्रश्न 2.कोलॉइडी कणों का साइज (आकार) लगभग किस रेंज में है?(2013)(2014)
(i) 1Á से 200 A (ii) 50 Á से 2000
(iii) 500 Å से 2000 Å
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ii) 50 À से 2000 A
प्रश्व..3.जब वायु परिक्षेपण माध्यम होती है तो बना हुआ सॉल कहलाता है
(i) एल्कोसॉल
(ii) हाइड्रोसॉल
(iii) बेन्जोसॉल
(iv) एरोसॉल
उत्तर- (iv) एरोसॉल
प्रश्न 4.निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक कोलॉइड नहीं है?
(i) रक्त
(ii) NaCl
(iv) RCOONa
उत्तर-(iv) RCOONa
प्रश्न5.औषधियाँ किस अवस्था में सर्वाधिक प्रभावी होती हैं? (2015)
(i) कोलॉइड। (ii) ठोस
(iii) शर्करा (iii) विलयन
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(i) कोलॉइड
प्रश्न 6. कोलॉइडों को शुद्ध करने की विधि है(2017)
(i) पेप्टीकरण
(ii) स्कन्दन
(iii) अपोहन
(iv) ब्रेडिग की आर्क विधि
उत्तर-(iii) अपोहन
प्रश्न7. हैलोफॉर्म किसके ट्राइहैलोजन व्युत्पन्न हैं?(2018)
(i) मेथेन
(ii) एथेन
(iii) प्रोपेन
(iv) बेंजीन
उत्तर-(i) मेथेन
प्रश्न 8. निम्नलिखित अभिक्रिया C6H6 + Cl2(सूर्य का प्रकाश)→ उत्पाद,में उत्पाद है
(2014)
(i) Cg HgCl
(ii) o- C6H4Cl2
(iii) C6H6Cl6
(iv) p – C 6H4 Cl2
उत्तर – (iii) C6H6Cl
प्रश्न 9. प्रशीतक के रूप में प्रयोग होने वाला यौगिक है-(2017)
(i) CC14 (ii) CH2 F2 (iii) CF2 Cl2 (iv) CF 4
उत्तर- (iii) CF2 Cl2
प्रश्न10. क्लोरोफॉर्म प्रकाश की उपस्थिति में वायु द्वारा धीरे-धीरे ऑक्सीकृत होकर बनाता है
(i) फॉस्जीन
(iii) फॉर्मिल क्लोराइड
(ii) फॉर्मिक अम्ल
(iv) मेथिल क्लोराइड
उत्तर- (i) फॉस्जीन
प्रश्न 11.CHCl 3 ऑक्सीकरण पर देता है
(i) फॉस्जीन
(ii) फॉर्मिक अम्ल
(iii) कार्बन टेट्रा क्लोराइड
(iv) क्लोरोपिक्रिन
उत्तर-(i) फॉस्जीन
प्रश्न12. ऐसीटिक अम्ल की हाइड्रोजोइक अम्ल के साथ सान्द्र H2SO4 की उपस्थिति में 0°C पर क्रिया कराने पर बनता है
(i) मेथेन
(ii) मेथिल ऐमीन
(iii) मेथिल सायनाइड
(iv) ऐथिल ऐमीन
उत्तर -(ii) मेथिल ऐमीन
प्रश्न 13. ऐसीटिक अम्ल की क्रिया डाइएजोमेथेन से कराने पर बनने वाला यौगिक है
(i) मेथिल ऐसीटेट
(iii) मेथेन
(ii) ऐथिल ऐसीटेट
(iv) मेथिल ऐमीन
उत्तर – (i) मेथिल ऐसीटेट
प्रश्न 14. निम्न में कौन फेहलिंग विलयन का अपचयन नहीं कर सकता है?(2017, 18)
(i) फॉर्मिक अम्ल (ii) ऐसीटिक अम्ल
(iii) फॉर्मेल्डिहाइड
(iv) ऐसीटेल्डिहाइड
उत्तर- (ii) ऐसीटिक अम्ल
प्रश्न 15. रोजेन्मुंड अपचयन द्वारा प्राप्त होता है
(i) एल्डिहाइड
(ii) ईथर
(iii) कार्बोक्सिलिक अम्ल। (ii) हाइड्रोजन
उत्तर- (i) एल्डिहाइड
प्रश्न 16. निम्न में से कौन-सा यौगिक बाइयूरेट परीक्षण नहीं देता है?
(i) कार्बोहाइड्रेट
(ii) पॉलीपेप्टाइड
(iii) यूरिया
(iv) प्रोटीन
उत्तर- (i) कार्बोहाइड्रेट
प्रश्न 17. शरीर में आरक्षित ग्लूकोस के रूप में कार्य करने वाला कार्बोहाइड्रेट है
(i) सुक्रोस
(ii) स्टार्च
(iii) ग्लाइकोजन
(iv) फ्रक्टोस
उत्तर- (iii) ग्लाइकोजन
प्रश्न 18)सबसे मीठी शर्करा है –
(i) ग्लूकोस (ii) माल्टोस
(iii) फ्रक्टोस (iv) सूक्रोज
उत्तर-(iv) सूक्रोज
प्रशा19. कैल्सीफेरॉल कहलाता है
(i) विटामिन A
(ii) विटामिन B
(iii) विटामिन C
(iv) विटामिन D
उत्तर- (iv) विटामिन D
प्रश्न 20. वह कार्बोहाइड्रेट, जो मनुष्यों के पाचन तन्त्र में नहीं पचता है, है (2014)
(i) स्टार्च (iii) ग्लाइकोजन – (ii) सेलुलोस (ii) सेलुलोस (iv)ग्लूकोस।
Ans. सेलुलोस

   DOWNLOAD NOW

Get 30% off your first purchase

X