Up Board Class 12 Chemistry Practice Set कक्षा 12 रसायन विज्ञान के 20 महत्वपूर्ण MCQ
प्रश्न 1. निम्न में द्रव-विरोधी कोलॉइड है(2010, 18)
(i) गोंद
(ii) स्टैनिक ऑक्साइड
(iii) जिलेटिन
(iv) स्टार्च
उत्तर-(ii) स्टैनिक ऑक्साइड
प्रश्न 2.कोलॉइडी कणों का साइज (आकार) लगभग किस रेंज में है?(2013)(2014)
(i) 1Á से 200 A (ii) 50 Á से 2000
(iii) 500 Å से 2000 Å
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(ii) 50 À से 2000 A
प्रश्व..3.जब वायु परिक्षेपण माध्यम होती है तो बना हुआ सॉल कहलाता है
(i) एल्कोसॉल
(ii) हाइड्रोसॉल
(iii) बेन्जोसॉल
(iv) एरोसॉल
उत्तर- (iv) एरोसॉल
प्रश्न 4.निम्नलिखित में कौन प्राकृतिक कोलॉइड नहीं है?
(i) रक्त
(ii) NaCl
(iv) RCOONa
उत्तर-(iv) RCOONa
प्रश्न5.औषधियाँ किस अवस्था में सर्वाधिक प्रभावी होती हैं? (2015)
(i) कोलॉइड। (ii) ठोस
(iii) शर्करा (iii) विलयन
(iv) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(i) कोलॉइड
प्रश्न 6. कोलॉइडों को शुद्ध करने की विधि है(2017)
(i) पेप्टीकरण
(ii) स्कन्दन
(iii) अपोहन
(iv) ब्रेडिग की आर्क विधि
उत्तर-(iii) अपोहन
प्रश्न7. हैलोफॉर्म किसके ट्राइहैलोजन व्युत्पन्न हैं?(2018)
(i) मेथेन
(ii) एथेन
(iii) प्रोपेन
(iv) बेंजीन
उत्तर-(i) मेथेन
प्रश्न 8. निम्नलिखित अभिक्रिया C6H6 + Cl2(सूर्य का प्रकाश)→ उत्पाद,में उत्पाद है
(2014)
(i) Cg HgCl
(ii) o- C6H4Cl2
(iii) C6H6Cl6
(iv) p – C 6H4 Cl2
उत्तर – (iii) C6H6Cl
प्रश्न 9. प्रशीतक के रूप में प्रयोग होने वाला यौगिक है-(2017)
(i) CC14 (ii) CH2 F2 (iii) CF2 Cl2 (iv) CF 4
उत्तर- (iii) CF2 Cl2
प्रश्न10. क्लोरोफॉर्म प्रकाश की उपस्थिति में वायु द्वारा धीरे-धीरे ऑक्सीकृत होकर बनाता है
(i) फॉस्जीन
(iii) फॉर्मिल क्लोराइड
(ii) फॉर्मिक अम्ल
(iv) मेथिल क्लोराइड
उत्तर- (i) फॉस्जीन
प्रश्न 11.CHCl 3 ऑक्सीकरण पर देता है
(i) फॉस्जीन
(ii) फॉर्मिक अम्ल
(iii) कार्बन टेट्रा क्लोराइड
(iv) क्लोरोपिक्रिन
उत्तर-(i) फॉस्जीन
प्रश्न12. ऐसीटिक अम्ल की हाइड्रोजोइक अम्ल के साथ सान्द्र H2SO4 की उपस्थिति में 0°C पर क्रिया कराने पर बनता है
(i) मेथेन
(ii) मेथिल ऐमीन
(iii) मेथिल सायनाइड
(iv) ऐथिल ऐमीन
उत्तर -(ii) मेथिल ऐमीन
प्रश्न 13. ऐसीटिक अम्ल की क्रिया डाइएजोमेथेन से कराने पर बनने वाला यौगिक है
(i) मेथिल ऐसीटेट
(iii) मेथेन
(ii) ऐथिल ऐसीटेट
(iv) मेथिल ऐमीन
उत्तर – (i) मेथिल ऐसीटेट
प्रश्न 14. निम्न में कौन फेहलिंग विलयन का अपचयन नहीं कर सकता है?(2017, 18)
(i) फॉर्मिक अम्ल (ii) ऐसीटिक अम्ल
(iii) फॉर्मेल्डिहाइड
(iv) ऐसीटेल्डिहाइड
उत्तर- (ii) ऐसीटिक अम्ल
प्रश्न 15. रोजेन्मुंड अपचयन द्वारा प्राप्त होता है
(i) एल्डिहाइड
(ii) ईथर
(iii) कार्बोक्सिलिक अम्ल। (ii) हाइड्रोजन
उत्तर- (i) एल्डिहाइड
प्रश्न 16. निम्न में से कौन-सा यौगिक बाइयूरेट परीक्षण नहीं देता है?
(i) कार्बोहाइड्रेट
(ii) पॉलीपेप्टाइड
(iii) यूरिया
(iv) प्रोटीन
उत्तर- (i) कार्बोहाइड्रेट
प्रश्न 17. शरीर में आरक्षित ग्लूकोस के रूप में कार्य करने वाला कार्बोहाइड्रेट है
(i) सुक्रोस
(ii) स्टार्च
(iii) ग्लाइकोजन
(iv) फ्रक्टोस
उत्तर- (iii) ग्लाइकोजन
प्रश्न 18)सबसे मीठी शर्करा है –
(i) ग्लूकोस (ii) माल्टोस
(iii) फ्रक्टोस (iv) सूक्रोज
उत्तर-(iv) सूक्रोज
प्रशा19. कैल्सीफेरॉल कहलाता है
(i) विटामिन A
(ii) विटामिन B
(iii) विटामिन C
(iv) विटामिन D
उत्तर- (iv) विटामिन D
प्रश्न 20. वह कार्बोहाइड्रेट, जो मनुष्यों के पाचन तन्त्र में नहीं पचता है, है (2014)
(i) स्टार्च (iii) ग्लाइकोजन – (ii) सेलुलोस (ii) सेलुलोस (iv)ग्लूकोस।
Ans. सेलुलोस