यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी ऋण-प्राप्ति हेतु पत्र लेखन | Up Board Class 12 Hindi Essay in Hindi | Up Board 12th Essay in Hindi PDF | Up Board class 12 Hindi

यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी ऋण-प्राप्ति हेतु पत्र लेखन | Up Board Class 12 Hindi Essay in Hindi | Up Board 12th Essay in Hindi PDF | Up Board class 12 Hindi

इस पोस्ट में मैंने यूपी बोर्ड कक्षा 12 में कि सबसे महत्वपूर्ण पत्र लेखन को बताया हूं जो यूपी बोर्ड परीक्षा में 6 अंक का पिछले हर साल से पूछा जा रहा है और इस बार कक्षा 12 में सामान्य हिंदी के पेपर में यह प्रश्न पूछा जा सकता है इसलिए आप इस हिंदी पत्र लेखन को अच्छे से तैयार कर ले और इसका पीडीएफ पोस्ट के सबसे लास्ट में दिया गया है आप जाकर डाउनलोड कर सकते हैं |
प्रश्न – भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबन्धक को निजी उच्च शिक्षा अध्ययन (चिकित्सा अथवा इंजीनियरिंग) हेतु शिक्षा ऋण प्राप्ति के लिए एक आवेदन-पत्र लिखिए। (2011, 12, 13, 17, 18, 10)

सेवा में,
श्रीमान शाखा प्रबन्धक महोदय,
केनरा बैंक
शहर शाखा
मेरठ।
विषय- अध्ययन के लिए ऋण-प्राप्ति हेतु।
महोदय,
मैं शिवम मिश्रा ने चौधरी चरणसिंह विश्वविद्यालय, मेरठ से बी० एस-सी० (भौतिकी, रसायन और गणित) परीक्षा प्रथम श्रेणी में 7096 अंकों के साथ उत्तीर्ण की है। मैंने एम०बी०ए० (द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम) में प्रवेश लिया है और साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा के लिए तैयारी भी करना चाहता हूँ। मेरा अध्ययन अबाध चलता रहे, इसके लिए मुझे ₹30 लाख रुपए की आवश्यकता है। मुझे पता चला है कि आपके बैंक की अनेक ऋण योजनाओं में से एक योजना के अन्तर्गत अध्ययन के लिए भी ऋण प्रदान किया जाता है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपके द्वारा प्रदत्त ऋण की भुगतान प्रक्रिया अध्ययन पूर्ण होते ही यथाशीघ्र शुरू कर दी जाएगी। उपर्युक्त उद्देश्य हेतु आपके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है।
धन्यवाद! भवदीय
संलग्नक: सभी उत्तीर्ण परीक्षाओं शिवम मिश्रा
की अंक-प्रतियाँ व प्रमाण-पत्र । प्रयागराज
दिनांक : 8/03/2022 |
इस पोस्ट में अध्ययन हेतु ऋण प्राप्ति के लिए पत्र लेखन को अच्छे से समझाया गया है आपको इसी प्रकार से पत्र लेखन को लिखना है यदि आप इस पत्र लेखन को तैयार कर लिए तो आपको कुल 6 अंक मिल जाएगा |

pdf यहाँ डाउनलोड करे

Up Board Class 12 Hindi Essay in Hindi | Up Board 12th Essay in Hindi PDF | Up Board class 12 Hindi

Get 30% off your first purchase

X