यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी पत्र लेखन – सूखा पीड़ितों की सहायता के लिए जिलाधिकारी को निवेदन पत्र

यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी पत्र लेखन – सूखा पीड़ितों की सहायता के लिए जिलाधिकारी को निवेदन पत्र

इस पोस्ट में मैंने यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी का सबसे महत्वपूर्ण पत्र लेखन को बताया है यह पत्र लेखन आपके बोर्ड परीक्षा में पूछ लिया जाता है जोकि सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है क्योंकि यह पत्र लेखन यूपी बोर्ड परीक्षा हिंदी के पेपर में कुल 6 अंकों का पूछा जाता है इसलिए यहां पर बताए गए पत्र लेखन को तैयार कर ले |

UP Board kaksha 12 Hindi Patra lekhan

यहां पर मैंने 12वीं हिंदी का सबसे महत्वपूर्ण पत्र लेखन जो कि सूखा पीड़ितों की सहायता के लिए जिला अधिकारी को एक निवेदन पत्र लिखकर धनराशि को संचित करने के लिए लिखा गया है यह पत्र लेखन सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले कई सालों से यूपी बोर्ड परीक्षा के हिंदी पेपर में पूछा जा रहा है इसलिए आप इस कक्षा 12 में सामान्य हिंदी की सबसे महत्वपूर्ण पत्र लेखन को जरूर पढ़ लें और इसे याद कर ले |

सूखा पीड़ितों की सहायतार्थ अपने द्वारा संचित धनराशि को यथास्थान पहुँचाने हेतु एक पत्र लिखकर जिलाधिकारी से निवेदन कीजिए।

सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय,
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश

दिनांक 05-11-20XX

विषय – सूखा पीड़ितों तक संचित धनराशि पहुँचाने के सम्बन्ध में।
मान्यवर,
आपसे निवेदन करना चाहता हूँ कि हम लोगों ने सूखा पीड़ितों की सहायता के लिए अपने आस-पास के क्षेत्रों से दानस्वरूप कुछ धन इकट्ठा किया है, जिसे उन तक पहुँचाना ही हमारा उद्देश्य है। आपसे आग्रह है कि कृपया हमें इस बात से अवगत कराने का कष्ट करें कि हम एकत्र किए गए धन को सूखा पीड़ितों तक किस प्रकार पहुँचा सकेंगे।
धन्यवाद।
प्रार्थी
xyz
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश |

Get 30% off your first purchase

X