Up Board Class 12 Hindi Previous Year Question Paper | Up Board 12th Hindi Previous Year Question Paper pdf | 12th Hindi Previous Year Question Paper Up Board |

Up Board Class 12 Hindi Previous Year Question Paper | Up Board 12th Hindi Previous Year Question Paper pdf | 12th Hindi Previous Year Question Paper Up Board –

 

                    यूपी बोर्ड कक्षा 12 सामान्य हिन्दी मॉडल पेपर 

समय: तीन घण्टे 15 मिनट] [ पूर्णांक: 100
निर्देश-प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित होता हैं |
1. क) निम्न में से बदरीनारायण चौधरी ‘प्रेमघन’ द्वारा सम्पादित पत्रिका है –
i) आनन्द कादम्बिनी’
ii) ‘दिनमान’
iii) ‘साप्ताहिक हिन्दुस्तान’
iv) ‘आजकल’ |
उत्तर – i) आनन्द कादम्बिनी’
ख) निम्न में से’ध्रुवस्वामिनी’ नाटक के लेखक हैं
i) रामकुमार वर्मा
ii) जयशंकर प्रसाद
iii) बालकृष्ण भट्ट
iv) महावीर प्रसाद द्विवेदी
उत्तर – ii) जयशंकर प्रसाद
ग) अशोक के फूल’ निबन्ध के लेखक है
i) रामचन्द्र शुक्ल
ii) हजारी प्रसाद द्विवेदी
iii) विद्यानिवास मिश्र
iv) रामविलास शर्मा
उत्तर – ii) हजारी प्रसाद द्विवेदी
घ) ‘प्रेमचन्द’ की कहानी का नाम है
i) ‘कफ़न’
ii) ‘गुंडा’
iii) ‘रोज’
iv) ‘चीफ की दावत’ |
उत्तर – ‘प्रेमचन्द’ की कहानी का नाम ‘कफ़न’ है
ङ) निम्न में ‘विद्यानिवास मिश्र’ निबन्धकार है
i) ललित निबन्ध के
ii) विचारात्मक निबन्ध के
iii) मनोवैज्ञानिक निबन्ध के
iv) भावनात्मक निबन्ध के
उत्तर – ‘विद्यानिवास मिश्र’ ललित निबन्ध के निबन्धकार है
2. क) निम्न में से पृथ्वीराज रासो’ का रचनाकाल है
i) वीरगाथा काल
ii) भक्ति काल
iii) रीति काल
iv) आधुनिक काल
उत्तर – पृथ्वीराज रासो’ का रचनाकाल वीरगाथा काल की है |
ख) निम्न में से ‘ज्ञानाश्रयी शाखा’ के प्रमुख कवि है
i) तुलसीदास
ii) सूरदास
iii) कबीरदास
iv) जायसी
उत्तर – ‘ज्ञानाश्रयी शाखा’ के प्रमुख कवि सूरदास है
ग) निम्न में से ‘कामायनी’ के प्रथम सर्ग का नाम है
i) ‘चिन्ता’
ii) ‘आशा’
iii) ‘श्रद्धा’
iv) ‘इड़ा’
उत्तर – i) ‘कामायनी’ के प्रथम सर्ग का नाम ‘चिन्ता’ हैं |
घ) निम्न में से सुमित्रानन्दन पन्त सुकुमार कवि हैं
i) प्रकृति के
ii) शृंगार के
iii) ज्ञान के
(iv) भक्ति के
उत्तर – i) सुमित्रानन्दन पन्त सुकुमार कवि प्रकृति के हैं
ङ) निम्न में से ‘राम की शक्ति पूजा’ कविता के रचयिता हैं
i) जयशंकर प्रसाद
ii) मैथिलीशरण गुप्त
iii) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’
iv) ‘अज्ञेय’
उत्तर – ‘ राम की शक्ति पूजा’ कविता के रचयिता सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ हैं |
3. दिए गए गद्यांशों पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए 2 x 5 = 10
मैं खासतौर से युवा छात्रों से ही क्यों मिलता हूँ? इस सवाल का जवाब तलाशते हुए मैं अपने छात्र जीवन के दिनों के बारे में सोचने लगा। रामेश्वरम् के द्वीप से बाहर निकलकर यह कितनी लंबी यात्रा रही। पीछे मुड़कर देखता हूँ तो विश्वास नहीं होता। आखिर वह क्या था जिसके कारण यह संभव सका? महत्त्वाकांक्षा? कई बातें मेरे दिमाग में आती हैं। मेरा ख्याल है कि सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह रही कि मैंने अपने योगदान के मुताबिक ही अपना मूल्य आँका बुनियादी बात जो आपको समझनी चाहिए वह यह है कि आप जीवन की अच्छी चीजों को पाने का हक रखते हैं, उनका जो ईश्वर की दी हुई हैं। जब तक हमारे विद्यार्थियों और युवाओं को यह भरोसा नहीं होगा कि वे विकसित भारत के नागरिक बनने के योग्य हैं तब तक वे जिम्मेदार और ज्ञानवान नागरिक भी कैसे बन सकेंगे।
i) लेखक युवा छात्रों से ही क्यों मिलता है?
उत्तर – ‘डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम’ अपने छात्र जीवन की यादों के कारण युवा छात्रों से मिलते थे |
ii) आप किन चीजों के पाने का हक रखते हैं?
उत्तर – हम जीवन की अच्छी चीजों को पाने का हक रखते हैं
iii) उक्त पंक्तियों से आपको क्या प्रेरणा मिलती है?
उत्तर – उक्त पंक्तियों से यह प्रेरणा मिलती है कि मानव महात्वाकांक्षा के बल पर ही अपने जीवन में आगे बढ़ सकता है।
(iv) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
उत्तर – रेखांकित अंश की व्याख्या- अनेकानेक उपलब्धियों एवं प्रसिद्धियों के धनी डॉ० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम ने प्रस्तुत अंश के माध्यम से भारतीय युवाओं को यह बताना चाहते है कि जब तक उन्हें यह विश्वास नहीं होगा कि वे देश के नागरिक बनने की सम्पूर्ण योग्यता स्वयं में रखते हैं तब तक वे एक जिम्मेदार और ज्ञानवान नागरिक नहीं बन सकता |
(v) पाठ का शीर्षक और लेखक का नाम लिखिए।
उत्तर – प्रस्तुत गद्यांश के पाठ का शीर्षक हम और हमारा आदर्श है और इसके लेखक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी हैं |
4. दिये गये पद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए 5 x 2 = 10
नीले ले फूले कलम दल सी गात की श्यामता है।
पीला प्यारा बसन कटि में पैन्हते हैं फबीला।
छूटी काली अलक मुख की कान्ति को है बढ़ाती।
सदुद्वस्त्रों में नवल तन की फूटती-सी प्रभा है।
साँचे ढाला सकल वपु है दिव्य सौंदर्यशाली।
सत्पुष्पों-सी सुरभि उसकी प्राण-संपोषिका है।
दोनों कंधे वृषभ-वर से हैं बड़े ही सजीले।
लम्बी बाहें कलभ-कर-सी शक्ति की पेटिका हैं।
i) राधा, पवन से कृष्ण को पहचानने का क्या उपाय बताती हैं ?
उत्तर – राधा, पवन से कृष्ण को पहचानने का कि उनके शरीर की श्यामल छवि नीले कमल पुष्प के समान है तथा तथा वह अपने शरीर पर आकर्षक पीला सुंदर वस्त्र कमर तक धारण किए रहेंगे
ii) ‘अलक’ तथा ‘सकल’ शब्द का अर्थ लिखिए |
उत्तर – एक ‘अलक’ शब्द का अर्थ बालों की लट होता है तथा सकल शब्द का अर्थ संपूर्ण होता है |
iii) ‘कला-कर-सी में कौन-सा अलंकार है ?
उत्तर – कला-कर-सी में उपमा अलंकार है |
iv) रेखांकित अंश का भावार्थ लिखिए।
उत्तर – श्री कृष्ण के दोनों कंधे विशाल और बहुत ही बलिष्ठ है तथा उनकी दोनों भुजाएं हाथी के सूंड के समान शक्तिशाली है
v) निम्न के पाठ का शीर्षक और कवि का नाम लिखिए।
उत्तर – निम्नलिखित पद्यांश के पाठ का शीर्षक ‘ पवन दूतिका’ है तथा इसके कवि अयोध्यासिंह उपाध्याय “हरिऔध” जी है |

इसका पीडीएफ यहाँ से प्राप्त करें

Up Board Class 12 Hindi Previous Year Question Paper | Up Board 12th Hindi Previous Year Question Paper pdf | 12th Hindi Previous Year Question Paper Up Board

Get 30% off your first purchase

X