Up Board Class 12th Biology Human Reproduction Objective Question in Hindi – यूपी बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव जनन बहुविकल्पीय प्रश्न

Up Board Class 12th Biology Human Reproduction Objective Question in Hindi – यूपी बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव जनन बहुविकल्पीय प्रश्न

इस पोस्ट में मैंने कक्षा 12 में जीव विज्ञान अध्याय 3 मानव जनन के सभी महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों को बताया है| ये Class 12th Biology Human Reproduction Objective Question in hindi हैं जो आपके यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 वीं जीव विज्ञान अध्याय 3 objective question up बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए सभी प्रश्नों को जरूर याद कर ले |

Up Board Class 12th Biology Human Reproduction Objective Question in Hindi - यूपी बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव जनन बहुविकल्पीय प्रश्न

 

Up Board Class 12th Biology Human Reproduction Objective Question

1. निम्न में से कौन नर सहायक ग्रंथि नहीं है –
(a) शुक्राशय
(b) तुम्बिका (ampulla)
(c) प्रोस्टेट
 (d) बल्बोयूरेथ्रल ग्रंथि
उत्तर – तुम्बिका (ampulla) |
2. ऐम्निओटिक द्रव की कोशिकाओं में निम्न में से किसकी उपस्थिति से भ्रूणीय शिशु का लिंग निर्धारण होता है –
(a) बार- पिंड
(b) लिंग गुणसूत्र
(c) काइएज्मेटा
(d) प्रतिजन
उत्तर – बार- पिंड |
3. ब्लास्टुला अवस्था में भ्रूण को सर्वप्रथम गर्भाशय से जोड़ने का कार्य निम्नलिखित में से कौन-सी झिल्ली करती है –
(a) ऐम्निओन
(b) अपरा / कोरिआन
(c) ऐलेन्टाइस
(d) योक सैक
उत्तर – अपरा / कोरिआन |
4. अपरा (Placenta) का कार्य है –
(a) भ्रूण को ऑक्सीजन की आपूर्ति करना
(b) भ्रूण को पोषण प्रदान करना
 (c) भ्रूण के उत्सर्जी पदार्थों का निष्कासन
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – उपर्युक्त सभी |
5. मानव अंडाशयी चक्र (menstrual cycle) में अन्डोत्सर्ग किस दिन होता है –
(a) चक्र के 50 दिन
(b) चक्र के पहले दिन
(c) चक्र के 14वें दिन
(d) चक्र के 28वें दिन
उत्तर – चक्र के 14वें दिन |
6. मानव के स्पर्मेटिड्स में कितने गुणसूत्र होते है –
 (a) 23
(b) 46
(c) 47
 (d) 21
उत्तर – 23 |
7. मनुष्य के भ्रूणीय विकास में प्रावस्थाओं का क्रम –
(a) युग्मनज अर्थात जाइगोट, विदलन, गैस्टुला, ब्लास्टुला
(b) युग्मनज अर्थात जाइगोट, ब्लास्टुला, गैडुला,
विदलन
(c) युग्मनज अर्थात जाइगोट, विदलन, ब्लास्टुला,
(d) विदलन, युग्मनज अर्थात जाइगोट, ब्लास्टुला,
उत्तर – युग्मनज अर्थात जाइगोट, विदलन, ब्लास्टुला |
8. मनुष्य में तंत्रिका कोशिकाओ, मस्तिष्क एवं पूर्ण तंत्रिका तंत्र का विकास किससे होता है –
(a) मीसोडर्म
(b) ऐक्टोडर्म
(c) a व b दोनों से
(d) ऐंडोडर्म
उत्तर – ऐक्टोडर्म |

कक्षा 12 जीव विज्ञान मानव जनन बहुविकल्पीय प्रश्न

9. ब्लास्टोसील के बनने से भ्रूण बन जाता है –
(a) गैस्ट्रुला
(b) मोरुला
(c) ब्लास्टुला
(d) न्युरुला
उत्तर – ब्लास्टुला |
10. भ्रूणीय विकास की किस प्रावस्था की कोशिकाओ को कोरकखंड कहते है –
(a) मोरुला
(b) गैस्ट्रुला
(c) ब्लास्टुला
(d) इनमे से कोई दो
उत्तर – मोरुला |
11. ग्राफियन पुटिकाए कहाँ होती है –
(a) मनुष्य की थाइराइड में
(b) स्त्री के अंडाशय में
 (c) पुरुष के वृषण में
(d) मेंढक के अंडाशय में
उत्तर – स्त्री के अंडाशय में |
12. स्त्री में निषेचन कहाँ होता है –
(a) गर्भाशय में
(b) कृत में
(c) अंडवाहिनी नलिका में
(d) अंडाशय में
उत्तर – अंडवाहिनी नलिका में |
13. सर्टोली की कोशिकाएं कहाँ होती है –
(a) वृषण में
(b) योनि में
(c) जठर ग्रंथियों में
(d) अंडाशय में
उत्तर – वृषण में |
14. लेडिग की कोशिकाएं कहाँ पायी जाती है –
(a) यकृत में
(b) वृक्को में
(c) वृषण में
(d) अमाशय में
उत्तर –  वृषण में  |

12th Biology Human Reproduction Objective Question

15. स्त्रिओं में अंडाशय से अंडाणु के मुक्त होने की
क्रिया को कहते है –
(a) प्रत्यारोपण
(b) गेस्टेसन
(c) पर्चुर
(d) ओव्यूलेशन
उत्तर – ओव्यूलेशन |
16. प्रोजेस्ट्रोन हॉर्मोन का श्रावण किसके व्दारा होता है –
(a) कार्पस कैलोसम
(b) कार्पस यूटेराइ
 (c) कार्पस ल्युटियम
(d) कार्पस एल्बीकेन्स
उत्तर – कार्पस ल्युटियम  |
17. स्त्री में अन्डोत्सर्ग के बाद ग्राफियन पुटिका के फट जाने पर कौन सि संरचना बनती है –
(a) कार्पस मैमिली
(b) कार्पस ल्युटियम
(c) कार्पस एल्बीकेन्स
(d) कार्पस कैलोसम
उत्तर – कार्पस ल्युटियम |
18. सर्टोली की कोशिकाएं होती है –
 (a) लैंगर हैंस की व्दिपिकाओ में और ग्लुकैगोन का
श्रावण करती है
(b) दायें अलिंद की दीवार में और संकुचन की लहर को प्रसारित करती है
(c) मनुष्य के अमाशय में और HCL का श्रावण करती है
(d) वृषणों में और विकासशील शुक्राणुओं का पोषण करती है
उत्तर –  वृषणों में और विकासशील शुक्राणुओं का पोषण करती है |
19. अन्डोत्सर्ग (डिम्बोत्सर्ग) किस हॉर्मोन के नियंत्रण में होता है
(a) TSH
(b) ACTH
(c) FSH और LH
(d) ADH
उत्तर – FSH और LH |
20. पुरुष के वृषणों में नर हॉर्मोन का श्रावण करने वाली कोशिकाएं है
(a) लेडिग की कोशिकाएं
(b) सर्टोली की कोशिकाएं
(c) पूर्वशुक्राणु
(d) ये सभी
उत्तर – लेडिग की कोशिकाएं |
21. मैथून के समय योनि को चिकना बनाने हेतु एक
क्षारीय द्रव्य का श्रावण करने वाली ग्रंथि है
(a) काऊपर्स
(b) प्रोस्टेट
(c) पेरिनियल
(d) रेक्टल
उत्तर – काऊपर्स  |

यूपी बोर्ड कक्षा 12 जीव विज्ञान अध्याय 3 बहुविकल्पीय प्रश्न

22. शुक्रवाहक उच्छेदन के बारे में निम्न में से कौन सा कथन गलत है –
(a) शुक्रवाहक को काटकर बाँध दिया जाता है
(b) अनुत्क्रमणीय बंध्यता
(c) वीर्य में शुक्राणु नही होते
(d) एपिडिडाइमिस में शुक्राणु नही होते
उत्तर – एपिडिडाइमिस में शुक्राणु नही होते |
23. संयोजी ऊतकों का विकास निम्नलिखित में से
किसके व्दारा होता है –
(a) भ्रूणीय एक्टोडर्म व्दारा
(b) भ्रूणीय मीसोडर्म व्दारा
(c) भ्रूणीय ऐंडोडर्म व्दारा
(d) b व c दोनों के व्दारा
उत्तर – भ्रूणीय मीसोडर्म व्दारा |
24. निम्नलिखित में से कौन सा विकल्प शुक्राणुओं के
परिवहन के पथ को सही रूप से बताता है –
 (a) वृषण जालिका शुक्रवाहक अपवाही वाहिनिकाएं
एपिडिडाइमिस
(b) अपवाही वाहिनिकाएं वृषण जालिका शुक्रवाहक
एपिडिडाइमिस
(c) वृषण जालिका अपवाही वाहिनिकाएं →एपिडिडाइमिस⇒ शुक्रवाहक
(d) वृषण जालिका – एपिडिडाइमिस अपवाही
वाहिनिकाएं शुक्रवाहक
उत्तर – वृषण जालिका अपवाही वाहिनिकाएं →एपिडिडाइमिस⇒ शुक्रवाहक |
25. मानव शरीर में कौन-सी अन्तःस्रावी ग्रंथि अस्थायी
है?
(a) पिनियल ग्रंथि (pineal gland)
(b) तंत्रिका स्रावी (corpus cardiacum)
(c) पीतक पिण्ड ( corpus luteum)
(d) अंडाभ पिण्ड ( corpus allatum)
उत्तर – पीतक पिण्ड ( corpus luteum) |

Get 30% off your first purchase

X