यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी पत्र लेखन – विद्यालय के प्रबन्धक को प्रवक्ता पद पर नियुक्ति हेतु एक आवेदन पत्र
इस पोस्ट में मैंने 12वीं सामान्य हिंदी यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का सबसे महत्वपूर्ण पत्र लेखन को बताया है जो कि विद्यालय के प्रबंधक को हिंदी प्रवक्ता पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन पत्र को बताया है यह पत्र लेखन सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि पिछले कई वर्षों से लगातार आपकी यूपी बोर्ड परीक्षा में पूछा जा रहा है इसलिए आप इस यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी के पत्र लेखन को जरूर तैयार कर ले |
इसमें बताया गया पत्र लेखन आपकी यूपी बोर्ड कक्षा 12 में हिंदी की पेपर में 6 नंबर का पूछ लिया जाता है इसलिए आप इस पत्र लेखन को जरूर याद कर लीजिए |
किसी विद्यालय के प्रबन्धक के नाम हिन्दी प्रवक्ता पद के लिए अपनी नियुक्ति हेतु आवेदन-पत्र लिखिए।
अथवा
किसी विद्यालय के प्रबन्धक को प्रवक्ता पद पर अपनी नियुक्ति हेतु एक आवेदन पत्र लिखिए।
सेवा में
प्रधानाचार्य महोदय,
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
शिवपुरी, मेरठ।
दिनांक 22/06/20XX
विषय – हिन्दी प्रवक्ता पद पर नियुक्ति हेतु आवेदन-पत्र । मान्यवर,
राज्य के शिक्षा विभाग की वेबसाइट के माध्यम से मुझे ज्ञात हुआ है कि आपके विद्यालय में पीजीटी हिन्दी का एक पद रिक्त है, जिसके लिए मेरी अर्हता अनुकूल है। अपनी शैक्षणिक योग्यता की जानकारी देने हेतु इस आवेदन-पत्र के साथ मैं अपने अंक पत्रों, प्रमाण-पत्रों आदि की प्रतिलिपियों संलग्नक रूप में जमा कर रहा हूँ। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि मेरी शैक्षणिक योग्यताओं एवं सम्बन्धित अनुलग्नकों को देखने और विचारने के पश्चात् मुझे हिन्दी शिक्षक के रूप में बच्चों व राष्ट्र की सेवा करने का अवसर प्रदान किया जाए।
धन्यवाद।
संलग्नक
1. मैट्रिक, इण्टरमीडिएट, बी.ए., एम.ए. एवं बी. एड के अंक पत्रों की प्रतिलिपियाँ।
2. मैट्रिक, इण्टरमीडिएट, बी.ए. एम.ए. एवं बी. एड के प्रमाण पत्रों की प्रतिलिपियाँ।
3. क्रिकेट टूर्नामिण्ट में राज्य सरकार की ओर से प्राप्त पुरस्कार-पत्र की प्रतिलिपि।
भवदीय
xyz
रामपुर, प्रयागराज।