Up Board Copy Writting 2023 : यूपी बोर्ड एग्जाम में बोर्ड कॉपी का कवर पेज कैसे भरें? – कॉपी में रोल नंबर, विषय, प्रश्नपत्र कोड कैसे करें?
Up Board Copy Writting 2023 – यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से बोर्ड परीक्षा में जब आप बैठेंगे तो आपके परीक्षक आपको बोर्ड परीक्षा की कॉपी देंगे तो सबसे पहले बोर्ड परीक्षा की कॉपी के पहले पन्ने के कवर पेज पर आपको रोल नंबर, प्रश्नपत्र कोड, विषय एवं दिनांक लिखने को मिलेगा, फिर आपके मन में तमाम प्रश्न उठेंगे कि आखिरकार हम इन सब को कैसे भरें? तो आज इस पोस्ट के माध्यम से आपको मैं बताऊंगा कि यूपी बोर्ड कॉपी का कवर पेज कैसे भरेंगे, यूपी बोर्ड की कॉपी में रोल नंबर कैसे भरे? यूपी बोर्ड की कॉपी में प्रश्नपत्र कोड कैसे भरें?, यूपी बोर्ड की कॉपी में तमाम कॉलम को कैसे भरें? तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें जिसके द्वारा आप जान पाएंगे कि आप अपने बोर्ड परीक्षा की कॉपी के कवर पेज को कैसे भरना है |
Up Board Copy First Cover Page –
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज की तरफ से दी जाने वाली बोर्ड की कॉपी के पहले पेज में बहुत सारी प्रविष्टियां भरी जाती है और उसका चित्र डेमो के माध्यम से नीचे प्रदान किया है इसे देखकर आप बोर्ड परीक्षा के दौरान सभी जानकारी सावधानीपूर्वक भरे |
How to the fill Up Board Exam Copy (यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी कैसे भरें) –
यहां पर आपको क्रम से सभी चीजों को भरने का तरीका बताया गया है आप ऊपर की ओर पेज का चित्र देखें और उसी क्रम संख्या के अनुसार नीचे की लाइन देखें और इसे समझ कर ही बोर्ड की कॉपी के कवर पेज को भरे |
- परीक्षार्थी का अनुक्रमांक (अंकों में) – 2513317
- परीक्षार्थी का अनुक्रमांक (शब्दों में) – पच्चीस लाख तेरह हजार तीन सौ सत्रह
- विषय एवं प्रश्नपत्र
- विषय – सामान्य हिंदी
- प्रश्नपत्र – केवल
- प्रश्नपत्र पर अंकित संकेतांक – 306(ZT) (सभी पेपर में एक जैसा नहीं होता)
- परीक्षा का दिन – सोमवार
- परीक्षा की तिथि एवं पाली – 15/02/2023(प्रथम पाली)
- केंद्र का नाम – जहां पर आप परीक्षा दे रहे हैं उस विद्यालय का नाम लिखें
- कक्ष निरीक्षक भरे – इसे परीक्षार्थी नहीं भरेंगे
नोट – यूपी बोर्ड कॉपी भरने से पहले परीक्षार्थी बोर्ड की कॉपी के पीछे लिखे गए निर्देशों को जरूर पढ़ें और किसी भी असुविधा के लिए कक्ष निरीक्षक की सहायता अवश्य ले लें ताकि किसी भी प्रकार की गलती बोर्ड परीक्षा की कॉपी की कवर पेज को भरते हुए ना हो |
UP Board Copy 2023 –
ऊपर बताए गए तरीकों के माध्यम से आप यूपी बोर्ड की कॉपी को आसानी से भर सकते हैं और आप किसी भी प्रकार की गलती अपने बोर्ड एग्जाम की कॉपी को भरते समय नहीं करेंगे |
कुछ महत्वपूर्ण लिंक –
- यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट
- यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम टेबल
- फ्री पीडीएफ नोट्स के लिए टेलीग्राम ज्वाइन करें
आशा करते हैं कि इस पोस्ट के माध्यम से आपको काफी हेल्प मिली होगी तो आप अपनी इस वेबसाइट को जरूर फॉलो करें |