Up Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा को लेकर निर्देश जारी है, जरूर पढ़ें upmsp.edu.in

Up Board Exam 2022 : यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षा को लेकर निर्देश जारी है, जरूर पढ़ें upmsp.edu.in

Up Board Exam 2022 news –

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 दे रहे हैं सभी कक्षा दसवीं और कक्षा बारहवीं के छात्रों के लिए निर्देश जारी किया गया है जिसकी खबर नीचे दिया गया है |
यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 को लेकर कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र काफी असमंजस में है कि आखिरकार अभी तक यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 का कोई भी ऑफिसियल नोटिस उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी नहीं की गई है जिसके कारण बच्चे पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि यह वह नहीं समझ पा रहे हैं कि आखिर हमारा यूपी बोर्ड परीक्षा होगी या फिर नहीं होगी |

Up Board Latest News-

यूपी बोर्ड की परीक्षा 2022 को लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से कुछ महत्वपूर्ण नंबर जारी किए गए हैं, और इस नंबर पर आप कॉल करके अपने विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी और विषयों से संबंधित मार्गदर्शन भी प्राप्त कर सकते हैं |
माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से जारी किए गए नंबर निम्नलिखित है –
CHEMISTRY – 9411931429,81750557255,9695478418
PHYSICS –
9458663925,9451132490,9415526808
ENGLISH – 7376072424, 7007722312, 7355046682
MATH – 9454552323, 9411561670, 7355046682
BIOLOGY – 8931056469, 9415901879, 9935735350
HINDI – 80900255771, 9838766161, 8299072317 |
यूपी बोर्ड परीक्षा की कुल केंद्रों की संख्या 8373 है तथा परीक्षा में बैठने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या 5174583 है लेकिन परीक्षा में देरी होने का जो प्रमुख कारण माना जा रहा है कि वह विधानसभा का चुनाव है और ऐसे सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि परीक्षा का आयोजन मार्च के चौथे सप्ताह तक हो सकता है |

यहां से Up Board Exam 2022 Time Table से संबंधित सारी जानकारी –

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की ऑफिशियल वेबसाइट पर आप अपनी यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 टाइम टेबल और यूपी बोर्ड एग्जाम 2022 से संबंधित सभी प्रकार की नोटिफिकेशन माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in से आप चेक कर सकते हैं

Up Board Exam 2022 news

Get 30% off your first purchase

X