यूपी बोर्ड कक्षा 12 भौतिक विज्ञान मॉडल पेपर 2022 सेट- 1 | Up Board Class 12 Physics Model Paper 2022 | Up Board Class 12 Physics Model Paper PDF
SET 1 – इण्टरमीडिएट भौतिक विज्ञान
समय: तीन घण्टे 15 मिनट ] [ पूर्णांक : 70
निर्देश – प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
नोट – i) इस प्रश्नपत्र में कुल नौ प्रश्न हैं। ii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। iii) प्रश्नपत्र में कुल पाँच खंड हैं-खण्ड-‘अ’, खण्ड-‘ब’, खण्ड-‘स’, खण्ड-‘द’, खण्ड-‘य’। iv) खण्ड-‘अ’बहुविकल्पीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। v) खण्ड-‘ब’ अति लघु उत्तरीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है। vi) खण्ड-‘स’ लघु उत्तरीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है। vii) खण्ड-‘द’ लघु उत्तरीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 3 अंक का है। viii) खण्ड-‘य’ विस्तृत उत्तरीय है तथा प्रत्येक प्रश्न 5 अंक का है। इस खण्ड के चारों प्रश्नों में आन्तरिक विकल्प हैं। ऐसे प्रश्नों में आपको दिए गए चयन में से केवल 1 प्रश्न ही करना है।
खण्ड – अ
1. क) विद्युत फ्लक्स का मात्रक है
(i) वेबर
(ii) वोल्ट/मीटर
(iii) वोल्ट x मीटर
(iv) न्यूटन/कूलॉम
ख) एक 24 ओम प्रतिरोध वाले तार को एक समबाहु त्रिभुज के रूप में जोड़ा जाता है। किन्हीं दो शीर्षों के बीच प्रभावी प्रतिरोध निम्नलिखित होता है
i) 16/3ओम
ii) 9/2 ओम
iii) 12 ओम
iv) 24 ओम
ग) एक प्रत्यावर्ती परिपथ में R = 100 ओम, X1 = 200 ओम तथा X2 = 200 ओम श्रेणीक्रम में जुड़े हैं। आरोपित वोल्टता तथा प्रवाहित धारा में कलान्तर है
i) 0°
ii) 30%
iii) 45°
iv) 90°
घ) यदि ध्रुवण कोण अल्फा(a) तथा क्रान्तिक कोण बीटा (B) हो, तो
i) tan a x sin B = 1
ii) cot a x sin B = 1
iii) tan a x cos B = 1
iv) cot a x cos B = 1
ङ) एक ही वेग से गतिमान निम्नलिखित में से किस कण की डी-बाग्ली तरंगदैर्ध्य अधिकतम होती है?
i) इलेक्ट्रॉन
ii) प्रोट्रॉन
iii) न्यूट्रॉन
iv) एल्फा-कण
च) प्रकाश-वैद्युत प्रभाव के प्रयोग में आपतित प्रकाश की आवृत्ति (u) तथा निरोधी विभव (Vo) के बीच खींचे गये वक्र की ढाल होती है
i) h
ii) h/e
iii)Vo/v
iv) e/h
खण्ड – ब
2. क) अवतल लेन्स के द्वितीय फोकस की परिभाषा कीजिए।
ख) रेडियो-एक्टिव पदार्थ के औसत आयु तथा अर्द्ध आयु में सम्बन्ध लिखिए।
ग) प्रकाशवैद्युत कार्य फलन का अर्थ समझाइए।
घ) वाटहीन धारा का क्या अर्थ है ?
ङ) विभव प्रवणता की परिभाषा दीजिए।
च) चल कुण्डली धारामापी की धारा-सुग्राहिता को परिभाषित कीजिए।
खण्ड – स
3. क) एक प्रेरकीय प्रत्यावर्ती धारा परिपथ में धारा तथा वोल्टेज के बीच कलान्तर क्या होता है? इस परिपथ में प्रेरण प्रतिघात का सूत्र लिखिए।
ख) तरंगदैर्ध्य = 5×10-7 मीटर के फोटॉन की ऊर्जा का मान इलेक्ट्रॉन वोल्ट में जात कीजिए।
ग) यदि प्रिज्म का कोण तथा न्यूनतम विचलन कोण बराबर हो तो प्रिम के पदार्थ का अपवर्तनांक ज्ञात कीजिए।
घ) निम्नलिखित तर्क द्वार के निर्गत (Y) के लिए बुलियन व्यंजक ज्ञात कीजिए।
अथवा
NOR गेट का प्रतीक चिह्न तथा सत्यता सारिणो बनाइये।
खण्ड – द
4. क) एक उत्तल लेन्स तथा अवतल लेन्स की क्षमता क्रमश: 10 डायप्टर एवं 2 डायप्टर हैं। सम्पर्क में रखे दोनों लेन्सों से 25 सेमी की दूरी पर रखे वस्तु के प्रतिबिम्ब की स्थिति ज्ञात कीजिए। युग्म लेन्स को प्रकृति क्या होगी?
ख) यंग के द्विक रेखा छिद्र के प्रयोग की सहायता से फ्रिज 2 की चौड़ाई का व्यंजक प्राप्त कीजिए।
ग) एक 16 ग्राम रेडियोएक्टिव पदार्थ को औसत आयु एक दिन है। ज्ञात कीजिए
i) इसको अर्ध आयु
ii) 3.5 दिन बाद इसकी अविघटित मात्रा
घ) एक छोटा छड़ चुम्बक एकसमान बाह्य चुम्बकीय क्षेत्र 4.5 टेसला में रखा है तथा छड़ चुम्बक की अक्ष क्षेत्र के साथ 30 का कोण बनाती है। यदि इस पर 4.5 x 10-2 न्यूटन X मी. का बल-आघूर्ण लगता है, तो छड़ चुम्बक की स्थितिज ऊर्जा ज्ञात कीजिए।
ङ) एक अनन्त लम्बाई के समान रूप से आवेशित सोधे तार का रैखिक आवेश घनत्व 10 x10-8 कूलॉम/मी. है। तार से 2 सेमी लम्बवत् दूरी पर उत्पन्न विद्युत क्षेत्र की तीव्रता ज्ञात कीजिए।
5. क) किरचॉफ के विद्युत परिपथ सम्बन्धी नियमों को सहायता से सन्तुलन अवस्था में PS= RQ हीटस्टोन सेतु के लिए सूत्र प्राप्त कीजिए। P, Q, R तथा S चारों भुजाओं के प्रतिरोध हैं।
ख) वैद्युत अनुनाद किसे कहते हैं ? श्रेणी अनुनादी परिपथ की सहायता से अनुनादी आवृत्ति के व्यंजक ज्ञात कीजिए।
ग) समान्तर प्लेट संधारित्र की धारिता का व्यंजक प्राप्त कीजिए जबकि प्लेटों के बीच आंशिक रूप से परावैद्युत पदार्थ रखा है।
घ) अनुचुम्बकीय प्रतिचुम्बकीय और लौह-चुम्बकीय पदार्थ क्या है? स्पष्ट कीजिए।
ङ) अपवर्तनी खगोलीय दूरदर्शी का किरण आरेख बनाइये जबकि अंतिम प्रतिबिंब स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी पर बनता है। इस स्थिति में आवर्धन क्षमता का सूत्र लिखिए।
अथवा
किसी संयुक्त सूक्ष्मदर्शी में 2.0 सेमी फोकस दूरी का अभिदृश्यक लेंस तथा 6.25 सेमी फोकस दूरी का नेत्रिका लेंस एक-दूसरे से 15 सेमी दूरी पर लगे हैं। किसी वस्तु को अभिदृश्यक से कितनी दूरी पर रखा जाए कि अतिम प्रतिविम्ब स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी (25 सेमो) पर बने? इसके लिए आवर्धन क्षमता भी ज्ञात कीजिए।
खण्ड – य
6. प्रकाश के ध्रुवण से क्या तात्पर्य है? दो पोलेराइड A तथा B परस्पर लम्बवत् रखे हैं। इसके बीच एक तीसरा पोलेराइड किस प्रकार रखा जाए कि B से निर्गत प्रकाश की तीव्रता A पर आपतित अध्रुवित प्रकाश की तीव्रता से 1/32 हो जाए?
7. प्रकाशवैद्युत प्रभाव के नियमों का उल्लेख कीजिए I तीव्रता तथा आवृत्ति का W कार्य फलन वाले धातु के पृष्ठ पर पड़ता है। प्रकाश विद्युत धारा तथा फोटो इलेक्ट्रॉनों को प्रकाश अधिकतम गतिज ऊर्जा का मान किस प्रकार परिवर्तित होगा जबकि आपतित प्रकाश की
(i) तीव्रता समान तथा आवृत्तियाँ भिन्न-भिन्न
(ii) आवृत्ति समान तथा तीव्रताएँ भिन्न-भिन्न
8. एम्पीयर का परिपथीय नियम क्या है? एम्पीयर-मैक्सवेल का संशोधित नियम बताइये तथा इसकी सहायता से विस्थापन धारा समझाइये अथवा दो समान्तर रेखीय धारावाही चालकों के बीच लगने वाले बल के लिए सूत्र की स्थापना कीजिए। इसके आधार पर एम्पीयर की परिभाषा दीजिए।
9. ट्रान्सफार्मर का सिद्धान्त क्या होता है? उच्चायी तथा अपचायी ट्रान्सफार्मर में अन्तर उल्लेखित कीजिए। ट्रांसफार्मर में ऊर्जा क्षय के कारणों का उल्लेख कीजिए।
class 12th physics model paper pdf download,12th physics model paper up board pdf download,up board 12th physics model paper pdf , skm study 12th physics model paper pdf