Up Board Exam Copy Checking 2022 – Up Board परीक्षा की कॉपी कैसे चेक होती हैं ? Examiner ये तीन देख कर देते हैं अच्छा नंबर

Up Board Exam Copy Checking 2022 – Up Board परीक्षा की कॉपी कैसे चेक होती हैं ? Examiner ये तीन देख कर देते हैं अच्छा नंबर – 

यूपी बोर्ड की परीक्षा होने के बाद सभी बच्चे के मन में बस एक ही सवाल होता है कि आखिरकार मैंने जो कुछ भी अपने बोर्ड की कॉपी में लिखा है क्या उसका अच्छा नंबर मिलेगा कि नहीं | इस पोस्ट में इसी सब के बारे में बताया गया है कि आखिरकार यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक करते समय आपकी एग्जामिनर यूपी बोर्ड की कॉपी में क्या देख कर अच्छा नंबर देती हैं | और आपके किन किन गलतियों पर बोर्ड परीक्षा की कॉपी में नंबर को काट दिया जाता है यदि आप इस पोस्ट में बताए गए कुछ गलती करते हैं तो जाहिर सी बात है कि एग्जामिनर आपका नंबर कहीं न कहीं थोड़ा सा कम कर देगा और आप बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनने से चूक जाएंगे |

बोर्ड कॉपी लिखते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए –

1. बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते समय आप अपने लिखावट पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें यदि आपकी लिखावट सही रहेगी तो एग्जामिनर पर यह ज्यादा प्रभाव डालेगा जिसके कारण आपको अच्छा नंबर मिलेगा |
2. बोर्ड का परीक्षा की कॉपी पर अपना उत्तर लिखते समय सबसे पहले उसी प्रश्न को हल करें जिसका उत्तर आपको आता रहे | यदि आप पहला उत्तर सही लिखेंगे अच्छी राइटिंग में लिखेंगे तो एग्जामिनर आपको अच्छा नंबर देगा |
3. बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते समय बोर्ड कॉपी में ज्यादा काट पीट बिल्कुल ना करें यदि आप ज्यादा काट पीट करेंगे तो कॉपी गंदी हो जाएगी और राइटिंग भी आपका बेकार हो जाएगा जिसके कारण नंबर कम हो सकता है |
4. बोर्ड परीक्षा की कॉपी लिखते समय यदि हो सके तो उत्तर के साथ उससे संबंधित चित्र भी जरूर बनाएं क्योंकि चित्र का 1 से 2 नंबर जरूर मिल जाता है |

एग्जामिनर यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपी चेक करते समय इन तीन चीजों को देखकर अच्छा नंबर देते हैं –

1. एग्जामिनर सबसे पहले यह देखता है कि आप ने अपने प्रश्न का उत्तर सही ढंग से लिखा है या फिर नहीं यदि आप अपने प्रश्न का उत्तर सही ढंग से लिखे होंगे तो आपको Examiner पूरा का पूरा नंबर देते हैं |
2. एग्जामिनर आपकी लिखावट पर भी ज्यादा ध्यान देते हैं यदि आपके लिखावट सुंदर और स्वच्छता पूर्वक लिखी होगी तो आपको अच्छा नंबर मिलेगा |
3. एग्जामिनर यह भी देखता है कि आप अपने प्रश्न का उत्तर देते समय आपने प्रश्नोत्तर संख्या को सही ढंग से लिखा है या फिर नहीं यदि आप प्रश्नोत्तर संख्या गलत लिखे होंगे तो आपका नंबर कहीं ना कहीं कट जाएगा क्योंकि जो चीजें गलत होगी उसका नंबर नहीं मिलता लेकिन हां यदि एग्जामिनर को समझ में आता है कि बच्चे से भूलकर गलती हो गई है तो कहीं ना कहीं थोड़ा सा नंबर मिल जाता है |
Note – यहां पर बताई गई सभी जानकारी एक अनुमानित है यूपी बोर्ड की तरफ से यह कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है कि आपको इन्हीं सब बातों का ध्यान में रखकर आप की बोर्ड की कॉपी चेक की जाती हैं|

 

Up Board Exam Copy Checking

Get 30% off your first purchase

X