यूपी बोर्ड जीवन परिचय 2023: 16 फरवरी के हिंदी के पेपर में जीवन परिचय यही आएगा, जयशंकर प्रसाद जी का जीवन परिचय यहां से पढ़ें

यूपी बोर्ड जीवन परिचय 2023 : 16 फरवरी के हिंदी के पेपर में जीवन परिचय यही आएगा, जयशंकर प्रसाद जी का जीवन परिचय यहां से पढ़ें

इस पोस्ट में मैंने यूपी बोर्ड का सबसे महत्वपूर्ण जीवन परिचय बताया है जो कि आपकी यूपी बोर्ड परीक्षा में हर साल पूछा जाता है आप यदि यह जीवन परिचय तैयार कर लेते हैं तो कक्षा दसवीं में तीन नंबर का और कक्षा बारहवीं के पांच नंबर का जीवन परिचय पूछा जाता है इसमें बताया गया जीवन परिचय जयशंकर प्रसाद जी का है इसमें मैंने जयशंकर प्रसाद जी का जीवन परिचय तथा जयशंकर प्रसाद की प्रमुख कृतियों का उल्लेख किया है आप इस जीवन परिचय को जरूर तैयार कर ले |

UP Board Jeevan Parichay 2023: Life introduction will come in the Hindi paper of February 16, read Jaishankar Prasad's life introduction from here

जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय

  • जन्म – 30 जनवरी, 1889 ई.
  • मृत्यु – 15 नवम्बर, 1937
  • जन्म-स्थान – काशी
  • शिक्षा – आठवीं तक
  • पिता – श्री देवीप्रसाद साहू
  • रचनाएँ – स्कन्दगुप्त, अजातशत्रु, चन्द्रगुप्त, विशाख, ध्रुवस्वामिनी, कामना, राज्यश्री, करुणालय, एक घूँट, छाया, आकाशदीप, इन्द्रजाल, कंकाल, तितली, इरावती, कामायनी, आँसू, झरना, लहर इत्यादि |

जयशंकर प्रसाद का जीवन परिचय कैसे लिखें –

जयशंकर प्रसाद का जन्म काशी के एक प्रतिष्ठित वैश्य परिवार में 30 जनवरी, 1889 ई. में हुआ था। इनके पिता श्री देवीप्रसाद साहू ‘सुँघनी साहू’ के नाम से प्रख्यात थे। उनकी दानशीलता और उदारता के कारण उनके यहाँ विद्वानों और कलाकारों का बराबर समादर हुआ करता था । इनकी शिक्षा का प्रारम्भ घर पर ही हुआ। संस्कृत, फारसी, उर्दू और हिन्दी की शिक्षा इन्होंने घर पर ही स्वाध्याय प्राप्त की। कुछ समय के लिए स्थानीय क्वीन्स कॉलेज में नाम लिखाया गया, किन्तु वहाँ आठवीं कक्षा से ऊपर नहीं पढ़ सके। 12 वर्ष की अल्पायु में इनके पिता का देहान्त हो गया। इनका अधिकांश जीवन काशी में बीता। जीवन में तीन-चार यात्राएँ करने का अवसर मिला, जिसकी छाया इनकी कुछ रचनाओं में प्रतिभासित होती है। यक्ष्मा (टीबी) के कारण प्रसाद जी का देहान्त 15 नवम्बर, 1937 ई. को हो गया।

जयशंकर प्रसाद की प्रमुख रचनाएँ-

  • नाटक – स्कन्दगुप्त, अजातशत्रु, चन्द्रगुप्त, विशाख, ध्रुवस्वामिनी, कामना, राज्यश्री, जनमेजय का नागयज्ञ,
  • करुणालय, एक घूँट आदि प्रसिद्ध नाटक हैं।
  • कहानी – संग्रह छाया, प्रतिध्वनि, आकाशदीप, इन्द्रजाल, प्रसाद जी की सफल कहानियों के संग्रह हैं।
  • उपन्यास – कंकाल, तितली और इरावती (अपूर्ण) |
  • निबन्ध संग्रह- ‘काव्यकला तथा अन्य निबन्ध’ ।
  • काव्य – कामायनी (महाकाव्य), आँसू, झरना, लहर आदि प्रसिद्ध काव्य हैं।

इसमें मैंने जयशंकर प्रसाद जी का जीवन परिचय तथा जयशंकर प्रसाद की प्रमुख कृतियों का उल्लेख किया, आप इसे जरुर पढ़ ले |

Get 30% off your first purchase

X