Up Board Exam 2022 दे रहे 10वीं-12वीं के विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण सूचना, बोर्ड ने जारी किया नोटिस

UP BOARD EXAM 2022 LATEST NEWS  – 

24 मार्च से शुरू हो रही है जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लाखों छात्र परीक्षा देने के लिए जाएंगे इसी के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की तरफ से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्रों के लिए तोहफा दिया है | बोर्ड की तरफ से यह खबर आ रही है कि इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परिवहन निगम की ओर से स्पेशल बसों का संचालन किया जाएगा यह खबर 15 मार्च को माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से हो रही बोर्ड परीक्षा की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान बोर्ड के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने इस संबंध में निर्देश दिया हैं |

यूपी बोर्ड परीक्षा में आने वाले मॉडल पेपर यहाँ से पढ़े – 

यूपी बोर्ड 2022 की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दो पारियों में कराई जाएंगी जिसमें लाखों छात्र अपनी बोर्ड परीक्षा को देने के लिए केंद्रों पर पहुंचेंगे इसी के लिए परिवहन निगम की ओर से स्पेशल बसों की व्यवस्था की गई है ताकि छात्र समय से केंद्रों पर पहुंचकर अपनी बोर्ड परीक्षाएं दे पाए और वापस से बिना किसी परेशानी के परीक्षा केंद्रों से लौटकर वापस आ सके |
इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन के लिए भी निर्देश दिया गया है कि परीक्षा केंद्रों तक बच्चों के पहुंचने के लिए सुगम व्यवस्था कराएं और परीक्षा केंद्रों पर बच्चों के आने जाने की सुगम व्यवस्था होनी चाहिए यथा छात्रों के प्रति उचित सहयोग हेतु परिवहन निगम कर्मचारियों और सार्वजनिक परिवहन कर्मचारियों को सैनिटाइज करने का भी निर्देश दिया गया है | तथा विद्यालयों को यह निर्देश दिया गया है कि सभी बच्चों को मुंह में मास्क के साथ तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा कर परीक्षा को अच्छे से संपन्न कराएं |
इसके पहले भी बोर्ड की तरफ से कई सारे महत्वपूर्ण सूचनाएं जारी की गई है जैसे कि बच्चों के लिए टोल फ्री नंबर का भी शुरुआत की गई है अगर बच्चों को किसी भी प्रकार से परेशानी हो रही है तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं यदि आपको और अधिक जानकारी चाहिए तो आप बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं |

big-news-for-10th-12th-students-giving-up-board-exam-2022

Get 30% off your first purchase

X