Board Exam 2023 : दिसंबर से पढ़कर बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% कैसे लाएं? – बोर्ड में टॉपर बनना है तो दिसंबर से ऐसे करें पढ़ाई
अब Board Exam 2023 में भाग लेने वाले सभी कक्षा 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट अब पूरे मन से पढ़ाई में लग गए हैं लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे हैं जिन्होंने अभी तक अपने पढ़ाई में मन नहीं लगाया है |
अब अपना मन बोर्ड परीक्षा 2023 की पढ़ाई करने में लगा दीजिए क्योंकि जब आप अपने पढ़ाई करेंगे तभी आप अपने बोर्ड परीक्षा में सबसे अच्छा नंबर ला पाएंगे | मैंने इस पोस्ट में यह बताया है कि आप दिसंबर से पढ़कर यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छा नंबर कैसे आप ला सकेंगे |
दिसंबर से पढ़कर बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% कैसे लाएं –
आप कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र-छात्राओं का स्कूल जुलाई से खुल गया था और इस समय नवंबर अपने अंतिम छोर पर है इसके बाद अब कुछ दिनों में जनवरी आ जाएगा लेकिन अभी तक आपकी पढ़ाई अच्छे से नहीं चल रही है तो मैंने इस पोस्ट के माध्यम से कुछ टिप्स बताए गए हैं, आप अपने टिप्स के माध्यम से आप अपने पढ़ाई में मन लगा कर अच्छा नंबर ला सकेंगे |
बोर्ड में टॉपर बनना है तो दिसंबर से ऐसे करें पढ़ाई
- प्रतिदिन पढ़ाई करो |
- सभी सब्जेक्ट को प्रतिदिन पढ़ना |
- कठिन सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस करें |
- पढ़ाई का Fix टाइम टेबल बनाएं |
- पिछले साल के पेपर को हल करो |
प्रतिदिन पढ़ाई करो –
आप सभी को प्रतिदिन पढ़ाई करना है आप चाहे आधे घंटे ही पढ़े लेकिन आपको Daily पढ़ाई करनी है | अब ऐसा नहीं करना है कि आज से आपने पढ़ाई को शुरू कर दिया तो अब आज 10 घंटे की पढ़ाई करें ऐसा आपको बिल्कुल नहीं करना है | आपको सबसे पहले प्रतिदिन एक घंटे की पढ़ाई करके पढ़ाई में मन लगाना है जब आपका Daily पढ़ाई में मन लगने लगेगा तो आप यह समय बढ़ाकर 2 से 4 घंटे कर देना है | जिसके बाद आपका पढ़ाई में मन लगने लगेगा क्योंकि शुरू में आपको पढ़ाई में मन लगाने की जरूरत पड़ती है लेकिन बाद में आप की आदत बन जाएगी तो आप खुद से पढ़ने के लिए बैठ जाएंगे |
सभी सब्जेक्ट को प्रतिदिन पढ़ना –
आपके कक्षा में जितने भी सब्जेक्ट है उन subjects को प्रतिदिन पढ़ाई पढ़ना हैं, क्योंकि सारे सब्जेक्ट आपके लिए महत्वपूर्ण है और सारे सब्जेक्ट से आपके बोर्ड में बराबर नंबर मिलेंगे इसलिए आप सभी को सारे सब्जेक्ट को Daily पढ़ाई करनी हैं |
कठिन सब्जेक्ट पर ज्यादा फोकस करें –
जिन विषय में आप कमजोर हैं उस विषय को पढ़ने में आप ज्यादा टाइम दे और जो भी सब्जेक्ट आपको आता हैं उसके लिए थोड़ा कम समय दीजिए लेकिन सभी सब्जेक्ट के लिए आपको बराबर ध्यान देना हैं क्योंकि सभी विषयों से बराबर नंबर मिलेंगे |
पढ़ाई का Fix टाइम टेबल बनाएं –
आपको अपने पढ़ाई का एक Fix टाइम टेबल बनाना है, अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि आखिरकार हम अपनी पढ़ाई कितने घंटे करें ताकि बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% मिल जाए तो मैं आपको बता दूं आप कम से कम 4 घंटे की प्रतिदिन पढ़ाई करें और पढाई का एक टाइम टेबल बना ले कि आपको किस सब्जेक्ट को कितने घंटे पढ़ाई के लिए दे रहे हैं | टाइम टेबल से पढ़ाई करने से आप सभी सब्जेक्ट को अच्छी तरीके से पढ़ पाएंगे और आपकी Daily पढ़ाई अच्छे से हो पाएगी |
पिछले साल के पेपर को हल करो –
आपको पिछले साल के पेपर को जरूर से जरूर हल करना है | इससे आपको यह पता चलेगा कि, किस अध्याय से कितने प्रश्न पूछे गए हैं और कौन सा प्रश्न महत्वपूर्ण है और आपके बोर्ड परीक्षा में आ सकता है |