Board Exam 2023 : बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% लाना हैं? तो यह 5 गलतियां भूल के मत करिएगा
Board Exam 2023 – इस समय बोर्ड परीक्षा के लिए केवल 1 से 2 महीने का वक्त बचा हुआ है और इसी हुए बच्चे भी वक्त में लगभग करोड़ों छात्र सोच रहे हैं कि अब हम बोर्ड में आखिरकार कैसे 95% लेकर आए तो बिल्कुल यह पोस्ट आपके लिए है क्योंकि इसमें ऐसे पांच गलतियों को बताया गया है जो कि बच्चे करते हैं और जिसकी वजह से उनका बोर्ड में बहुत कम नंबर आता है आप इन 5 गलतियों को भूल कर भी मत करिएगा नहीं तो आप एक से दो नंबर सिर्फ फेल हो जाएंगे और फिर बाद में आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है |
Don’t 5 Mistake in Board Exam 2023 –
आप हाई स्कूल इंटरमीडिएट के छात्र हैं यह आर्टिकल आपके लिए है नीचे बताए गए यह पांच गलतियां आपको बोर्ड परीक्षा 2023 में बिल्कुल भी नहीं करनी है क्योंकि काफी बच्चे ऐसे होते हैं जो कि इन गलतियों को कर बैठते हैं और जिसकी वजह से वह काफी कम नंबर पाते हैं और कभी-कभी वह कई विषय ऐसे होते हैं जिसमें फेल भी हो जाते हैं और उनका कंपार्टमेंट लग जाता है जिसकी वजह से उनको दोबारा बोर्ड परीक्षा देना पड़ता है |
- केवल काली और नीली पेन का यूज़ करें इसके अलावा किसी भी पेन का उपयोग एग्जाम हॉल में ना करें
- बोर्ड परीक्षा में अपनी उत्तर पुस्तिका में कहीं भी (घिसा पिटा, Overwriting, कटा हुआ – First impressions is last impression
- परीक्षा देते समय अपना Attendance जरूर बनाएं, और अपना Singnature जरुर करें!
- अपने आसपास किसी भी प्रकार का चीटिंग पुर्जा या कॉपी हो तो तुरंत उसे अपने क्लास टीचर को बताएं
- जो प्रश्न पत्र में पूछा गया क्वेश्चन हूं केवल उसी का जवाब दें |
- गाना
- कसम
- शायरी
- गलत कोई भी शब्द का प्रयोग ना करें
आशा करते हैं कि यहां पर बताए गए सभी जानकारी आपको पसंद आई होगी साथ ही यहां पर जो पांच गलतियां बताई गई हैं आप इन 5 गलतियों को बोर्ड परीक्षा देते समय बिल्कुल भी नहीं करेंगे और आप बोर्ड की कॉपी लिखते समय तथा परीक्षा के प्रश्नों को हल करते समय सावधानी बरतें हुए और बोर्ड में अच्छा नंबर लेकर आएंगे |