Board Exam Preparation 2023 : बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिनों में क्या पढ़े? और क्या छोड़े?, 95% पाने का ट्रिक देख लो

Board Exam Preparation 2023 : बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिनों में क्या पढ़े? और क्या छोड़े?

Board Exam Preparation 2023 – इस समय बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी लाखों छात्र कर रहे हैं और अंतिम दिनों में बच्चों को काफी समस्या होती है कि आखिरकार हम अब क्या पढ़े और क्या छोड़ दें क्योंकि जब आप छोड़ना जान जाएंगे तो आप बोर्ड में आने वाले सभी प्रश्नों को पढ़ जरूर लेंगे इसलिए आप इस आर्टिकल को जरूर पूरा पढ़ें क्योंकि इसके द्वारा आपको पता चलेगा कि आप बोर्ड परीक्षा में अच्छा नंबर कैसे ला पाएंगे |

Board Exam Prepration 2023: What to read in the last days of board exam? What else to leave? Check out the trick to get 95%.

बोर्ड परीक्षा के अंतिम दिनों में क्या पढ़े? और क्या छोड़े? –

हम आपको यहां पर एक उदाहरण के माध्यम से ही समझाएंगे इसलिए आप यहां पर बताए गए उदाहरण को ध्यान से समझे यदि यहां पर उदाहरण को समझ जाएंगे तो आप मात्र वही टॉपिक study करेंगे जो कि आपकी बोर्ड परीक्षा में पूछा जाएगा |

इस उदाहरण से समझे –

  • अगर हम हिंदी विषय को चुनते हैं तो इसमें बहुत सारे जीवन परिचय हमारे किताब में दिए गए लेकिन बोर्ड परीक्षा में सभी जीवन परिचय नहीं आता हैं केवल तीन जीवन परिचय बोर्ड पेपर में लिखने के लिए दिया जाता है और उसमें से केवल एक जीवन परिचय का उत्तर लिखना रहता हैं |
  • अब आप इसी उदाहरण के माध्यम से समझ गए होंगे कि आपको अपने विषय में से केवल उन्हीं टॉपिक को पढ़ना है जो कि आप की बोर्ड परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं आपको ऐसे टॉपिक को बिल्कुल भी नहीं पढ़ना है जो कि आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे ही नहीं जाते यदि आप उन टॉपिको को पढ़ने में समय बर्बाद करेंगे तो बाद में उसका कोई मतलब नहीं निकलेगा इसलिए आपको इस बात का ध्यान देना है कि आपको केवल उन्हीं टॉपिक को पढ़ना है जो कि आप की बोर्ड परीक्षा के सिलेबस में है और पिछले साल से वह बार-बार पेपर में रिपीट किए जा रहे हैं |

अब आपके पास केवल कुछ ही दिनों का वक्त बचा है इसलिए आपके विशेष ध्यान देना है कि अपने सिलेबस में क्या नहीं पढ़ना है और जो आपको पढ़ना है वह आप पूरा का पूरा रट डालिए |

पिछले साल के पेपर से अनुमान लगाना –

आपके बोर्ड परीक्षा पेपर में कौन सा टॉपिक बार-बार पूछा जा रहा है इसका अनुमान केवल आप पिछले साल के पेपर को हल करके ही लगा सकते हैं इसलिए आप कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा पिछले साल के पेपर को हल करने की और साथ ही इससे आपके बोर्ड पेपर की प्रैक्टिस भी हो जाएगी और आपको यह पता चलेगा कि आप के बोर्ड परीक्षा के पेपर में किस प्रकार से प्रश्न पूछे जाते हैं |

Syllabus पर आधारित प्रश्न पढ़े –

याद रहे कि आपको केवल वही प्रश्न पढ़ना है जो कि आपके सिलेबस में दिया गया है क्योंकि बोर्ड परीक्षा में आपके सिलेबस के अनुसार ही प्रश्न पूछे जाएंगे |

आशा करते हैं कि किस आर्टिकल के माध्यम से आपको कुछ सीख मिली होगी तो आप अपने इस वेबसाइट को जरूर फॉलो करें क्योंकि यह आप सभी विद्यार्थियों के प्रति समर्पित वेबसाइट हैं |

Get 30% off your first purchase

X