कक्षा 10 जीव विज्ञान अतिलघु उत्तरीय प्रश्न | Class 10th Biology Life Processes Question | 10th Biology Important Question
इस पोस्ट में मैंने Class 10th Biology जैव प्रक्रम की सभी अति लघु उत्तरीय प्रश्नों को बताया है जो कि आपके बोर्ड परीक्षा में पूछ ले जाते हैं यदि आप इन कक्षा 10 जीव विज्ञान जैव प्रक्रम के प्रश्नों को तैयार कर लेते हैं तो बोर्ड परीक्षा में आप अच्छा नंबर ला सकते हैं
प्रश्न 1. प्रकाश संश्लेषण किसे कहते हैं इस क्रिया की रासायनिक अभिक्रिया का समीकरण भी लिखिए?
उत्तर – प्रकाश संश्लेषण वह अपचायक क्रिया है जिसके द्वारा अकार्बनिक सरल योगी को जल तथा कार्बन डाइऑक्साइड को प्रकाश ऊर्जा के द्वारा कार्बोहाइड्रेट्स के रूप में बदल दिया जाता है
प्रकाश ऊर्जा का उपयोग पर्ण हरित की उपस्थिति में किया जाता है तथा इसमें ऑक्सीजन उप – उत्पाद के रूप में प्राप्त होता है
प्रश्न 2. स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक कौन सी परिस्थितियां है और उसके उपोउत्पाद क्या है
उत्तर – स्वपोषी पोषण के लिए सूर्य का प्रकाश क्लोरोफिल तथा कार्बन डाइऑक्साइड एवं जल आदि परिस्थितियों का होना बहुत आवश्यक है इसके उत्पाद ऑक्सीजन हाइड्रोजन तथा कार्बोहाइड्रेट है
प्रश्न 3. मनुष्य के प्रत्येक जबड़े में अग्र चवर्णक दांतो की संख्या कितनी होती है तथा इसका कार्य क्या है
उत्तर – प्रत्येक मनुष्य के जबड़े में अग्र चवर्णक दांतो की संख्या 2 जोड़ी होती है और यह भोजन कुछ कुचलने और चबाने का कार्य करते हैं
प्रश्न 4. हमारे आमाशय में अम्ल की क्या भूमिका होती है
उत्तर – हमारे आमाशय में उपस्थित हाइड्रोक्लोरिक अम्ल एक अम्लीय माध्यम को तैयार करता है | जो पेप्सिन नामक एंजाइम की क्रिया में सहायक होता है यह भोजन में उपस्थित कीटाणु को नष्ट करने का कार्य करता है
प्रश्न 5. रसाअंकुर किसे कहते हैं यह कहां पाए जाते हैं तथा इसका कार्य क्या है
उत्तर – रसाअंकुर छोटी आंत में, विशेषकर एल्युम(शेषांत्र) में पाए जाते हैं | ये आंत्र अवशोषण तल को अत्यधिक बढ़ा देते हैं लगभग 10 गुना तक, इस प्रकार यह पचे हुए भोजन के अवयव के अधिक अवशोषण में सहायक होते हैं
प्रश्न 6. आहार नली के विभिन्न भागों का नाम लिखो
उत्तर – आहार नली के विभिन्न भाग निम्नलिखित हैं
मुखगुहा, मुख, ग्रसनी, ग्रासनली, अमाशय, आंत
प्रश्न 7. अवशोषण तथा स्वांगीकरण में क्या अंतर है स्पष्ट करें
उत्तर – आहार नाल में पचित भोजन के अणुओं के विसरित होकर रुधिर में पहुंचने की क्रिया को अवशोषण कहा जाता है
जबकि पचे हुए भोजन को अवशोषित कर कोशिका के जीव द्रव्य तक पहुंचाने के बाद भोजन के तत्व को कोशिका में जीव द्रव्य के स्वरूप में विलीन होने की क्रिया को स्वांगीकरण कहते हैं
प्रश्न 8. रुधिर दाब किसे कहते हैं
उत्तर – रक्तवाहिनियों में बहते रक्त द्वारा वाहिनियों की दीवारों पर द्वारा डाले गये दबाव को कहते हैं। धमनियां वह नलिका है जो पंप करने वाले हृदय से रक्त को शरीर के सभी ऊतकों और इंद्रियों तक ले जाते हैं।
प्रश्न 9. परासरण किसे कहते हैं
उत्तर – परासरण एक विशेष प्रकार की विसरण क्रिया है जिसमें दो विलयनो का विलायक एक अर्ध पारगम्य झिल्ली के आर-पार आता जाता है
प्रश्न – 10. जाइलम तथा फ्लोएम में क्या अंतर है
उत्तर – जाइलम उत्तक पौधों में जल स्थानांतरित करता है जबकि भोजन का स्थानांतरण पौधों में फ्लोएम उसको द्वारा होता है
प्रश्न 11. पौधे सजीव होते हैं इसको स्पष्ट कीजिए
उत्तर – पौधे में भी मनुष्य की तरह ऑक्सीजन लेने तथा कार्बन डाइऑक्साइड छोड़ने की क्षमता होती है
पौधे मनुष्य की तरह ही प्रकाश संश्लेषण की माध्यम से अपने भोजन का निर्माण करते हैं जो पौधे की वृद्धि में सहायक होता है और इस कारण इसे हम कहते हैं कि पौधे भी सजीव होते हैं
प्रश्न 12. NADP का पूरा नाम क्या है
उत्तर – निकोटिनैमाइड एडीनीन डाई न्युक्लियोटाइड फास्फेट
प्रश्न 13. श्वसन की परिभाषा लिखिए
उत्तर – श्वसन एक ऐसी क्रिया है जिसमें कोशिका के अंदर कार्बनिक यौगिकों :- प्रायः ग्लूकोज का ऑक्सीकरण होता है और इस क्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड तथा ऊर्जा उत्पन्न होती है इस प्रकार ऊर्जा के विशेष एटीपी अणुओं में विभवीय ऊर्जा के रूप में संचित किया जाता है
प्रश्न 14. रुधिर में एंटीबॉडी व एंटीजन कहां पाए जाते हैं
उत्तर – रुधिर में एंटीबॉडी प्लाज्मा में पाए जाते हैं तथा एंटीजन लाल रुधिर कणिकाओं में पाए जाते हैं
प्रश्न 15. पलमोनरी धमनी में किस प्रकार का रुधिर पाया जाता है
उत्तर – पलमोनरी धमनी में अशुद्ध रुधिर पाया जाता है तथा इसका कार्य रुधिर को फेफड़ों में ले जाना होता है
प्रश्न 16. प्रोटीन को परिभाषित कीजिए
उत्तर – प्रोटीन की रचना जटिल होती है तथा यह जीवित शरीर का 14% भाग बनाती है यह सामान्यतः कार्बन हाइड्रोजन ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन की संयोग से मिलकर बनती है इसके अतिरिक्त यह गंधक फास्फोरस तथा आयोडीन एवं लोहा आदि में भी यह आंशिक रूप से उपस्थित होता है
प्रश्न 17. अंतर नासिका पट किसे कहते हैं
उत्तर – चेहरे पर उपस्थित नासिका दो बाह्य नासा छिद्रों के द्वारा बाहर खुलती है नासिका के मध्य एक नशा पट होता है और इसे अंतर नासिका पट कहते हैं