कक्षा 10 विज्ञान अध्याय 1 रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण | Class 10th Science Chapter 1 in Hindi | Class 10 Science Notes PDF (भाग 2)
रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Chemical Rinations and Eqvation)
[4] उत्क्रमणीय अभिक्रिया क्या हैं : (Reversible Reactions)
‘‘वे अभिक्रियाएँ जो समान परिस्थितियों में दोनों दिशाओं में पूर्ण होती है अर्थात् अभिकारक उत्पाद में तथा उत्पाद अभिकारक में परिवर्तित हो जाता है, उत्क्रमणीय अभिक्रियाएँ कहलाती है।”
जैसे- 1- जब लाल तप्त लोहे पर भाप प्रवाहित की जाती है तो लोहे का चुम्बकीय ऑक्साइड (Fe3O4) तथा हाइड्रोजन गैस में परिवर्तन हो जाता है.
* तप्त अवस्था में लोहे के चुम्बकीय ऑक्साइड पर हाइड्रोजन गैस प्रवाहित करने पर लोहा तथा जलवाष्प प्राप्त हो जाते है ।
* पहली अभिक्रिया में जो उत्पाद है वही दूसरी अभिक्रिया में अभिकारक है। दूसरी अभिक्रिया में जो उत्पाद है वही पहली अभिक्रिया में अभिकारक है। अतः ये अभिक्रियाएं अग्र तथा विपरीत दोनों दिशाओं में चल सकती है। इस प्रकार की अभिक्रियाओं को उत्क्रमणीय अभिक्रियाएँ कहते है।
[5] अपघटन अभिक्रियाएँ क्या हैं – वह अनुत्क्रमणीय अभिक्रिया जिसमें किसी पदार्थ के अणु दो या दो से अधिक सरल अणुओं में विभाजित हो जाते है, अपघटन अभिक्रियाएँ कहलाती है।
” ऊष्मा के प्रभाव में अपघटन को ऊष्मीय अपघटन कहते है ।
* विद्युत के प्रभाव में अपघटन को विधुत अपघटन कहते है।
* ऊष्मीय अपघटन के उदाहरण निम्नलिखित हैं –
[6] वियोजन अभिक्रियाएँ क्या हैं – ” वह उत्क्रमणीय अभिक्रिया जिसमें किसी पदार्थ के अणु में दो या दो से अधिक सरल अणुओं विभाजित हो जाते है, वियोजन अभिक्रियाएँ कहलाती हैं।”
यदि वियोजन अभिक्रिया ऊष्मा के प्रभाव में सम्पन्न होती है तो उसे ऊष्मीय वियोजन अभिक्रिया कहते हैं।
[ 7 ] उभय अपघटन अभिक्रियाएँ क्या हैं : जिन अभिक्रियाओं में यौगिकों के आयनों अथवा अन्य घटकों की अदला- बदली होती है, उभय – अपघटन अभिक्रियाएँ कहलाती है।
जैसे 1 – 1·) AgN03 + NaCl → AgCl+ NaNo3
2.) CH3COOH + NaOH → CH3COONa + H20
ऊष्माक्षेपी तथा ऊष्माशोषी अभिक्रियाएँ -: (Exathermic and Endothermic Reactions)
ऐसी अभिक्रियाएं जिनमें ऊष्मा निर्मुक्त होती है ऊष्माक्षेपी अभिक्रियाएँ कहलाती है।
* ऐसी अभिक्रियाएं जिनमें ऊष्मा अवशोषित होती है ऊष्माशोषी अभिक्रिया कहलाती है।
जैसे- नाइट्रोजन तथा ऑक्सीजन गैस की अभिक्रिया से नाइट्रिक ऑक्साइड गैस बनता है । अभिक्रिया के दौरान 42 कि. कैलोरी ऊष्मा अवशोषित होती है।
जलवाष्प तथा कार्बन की अभिक्रिया से जल-गैस ( CO + H2) का निर्माण एक अमाशोषी अभिक्रिया है।
ऑक्सीकरण और अपचयन (Oxidation and Reoduction) – वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें आक्सीजन जुड़ता है तथा हाइड्रोजन पृथक होता है, आक्सीकरण अभिक्रिया कहलाती है।
जैसे – कॉपर चूर्ण को गर्म करने पर उसी सतह काली पड़ जाती है। कॉपर ऑक्सीजन के साथ मिलकर कॉपर ऑक्साइड बनाता है।
वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें हाइड्रोजन जुड़ता है तथा ऑक्सीजन निर्मुक्त होता है। अपचयन अभिक्रिया कहलाती है।
जैसे- जिंक ऑक्साइड कार्बन के साथ क्रिया करके जिंक धातु को मुक्त करता है।
संक्षारण क्या हैं : वायु और जल की उपस्थिति में अधातुओं का धीरे- धीरे क्षय होना संक्षारण कहलाता है।
जैसे- लोहे से जंग का लगना संक्षारण का निम्न उदाहरण हैं।
विस्थापन अभिक्रिया क्या क्या हैं – इस अभिक्रिया में एक तत्व दूसरे तत्व को उसके लवण के विलयन से विस्थापित कर देता है।
द्विविस्थापन अभिक्रिया क्या हैं – इस अभिक्रिया में दो यौगिकों के मध्य आयनों का आदान- प्रदान होता है।