कक्षा 10 विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न | Class 10th Science Important Question | Class 10th Science long Type Question
इस पोस्ट में मैंने Class 10th Scienceकी Very Important Question के बारे में बताएं जो कि आपके Up Board Exam में हर साल पूछ ले जाते हैं यदि आप ये 10th Science के Important Question तैयार कर लेंगे तो Board Exam में आप अच्छा अंकल आए सकते हैं
प्रश्न – प्रकाश संश्लेषण के लिए क्लोरोफिल क्यों आवश्यक है
उत्तर – इस प्रयोग को करने के लिए कोई चित्तीदार पत्तियों का सर्वप्रथम पौधा लेते हैं | जिस की पत्तियों पर हरे रंग के केवल धब्बे होते हैं उन्हीं के अंदर पर्ण हरित होता है इसको अंधकार में रखकर(24 घंटे) मडरित कर लेते हैं कुछ समय बाद सूर्य के प्रकाश में रखने से यदि पौधे की एक पत्ती का मंड परीक्षण करेंगे तो केवल उन्हीं स्थानों में मंड बना मिलेगा जिन स्थानों पर हरा रंग था | क्लोरोफिल स्थानों को मंड परीक्षण से पूर्व ही चिन्हित कर देते हैं | और यह प्रयोग सिद्ध करता है कि क्लोरोफिल के बिना मंड नहीं बनता अर्थात प्रकाश संश्लेषण नहीं होता
प्रश्न – मानव शरीर में पाए जाने वाली सबसे बड़ी ग्रंथि कौन है और उसके कार्य लिखिए
अथवा यकृत के प्रमुख कार्य लिखिए
उत्तर – मानव शरीर में सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत है जो हल्के पीले रंग के पित्त रस का निर्माण करती
यकृत के कार्य
1. यकृत कोशिकाएं में हिपेरीन पदार्थ का स्राव करती हैं जो रुधिर वाहिनीयो में रुधिर को जमने से रोकती है
2. आमाशय रस के अम्ल को प्रभावहीन करने के लिए यह पित्त बनाता है जो भोजन को क्षारीय बनाता है
3. यह पचे हुए अवशोषित प्रोटीन के पेप्टोन तथा अमीनो अम्ल के रूप में संचित रखता है
4. यकृत द्वारा निर्मित पित्त रस वसा का पायसीकरण करता है
5. यकृत शरीर का भंडार गृह है जब पाचन के बाद रुधिर में आवश्यकता से अधिक ग्लूकोज पहुंचता है तो वह यकृत कोशिकाओं में लाइकोजन के रूप में संग्रहित हो जाता है
प्रश्न – हमारे आमाशय में अम्ल की क्या भूमिका होती है
उत्तर – आमाशय में अम्ल माध्यम को अम्लीय बनाता है जो पेप्सिन एंजाइम की क्रिया में सहायक होता है
प्रश्न – स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक परिस्थितियां कौन सी हैं
उत्तर –स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक परिस्थितियां निम्न है
1. जैव कोशिकाओं में क्लोरोफिल की उपस्थिति
2. पादप की कोशिकाओं या हरे हिस्सों में पानी की आपूर्ति का प्रबंध
3. पर्याप्त सूर्य प्रकाश उपलब्ध हो क्योंकि प्रकाश संश्लेषण के लिए प्रकाश ऊर्जा आवश्यक है
4. पर्याप्त कार्बन डाइऑक्साइड जो प्रकाश संश्लेषण के दौरान शर्करा के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण अवयव है
5. स्वपोषी पोषण किस उत्पाद जैसे स्टार्च, जल तथा ऑक्सीजन
प्रश्न – पोषण क्या है पोषण की क्यों आवश्यकता पड़ती है
उत्तर – शरीर को जीवित अवस्था को बनाए रखने के लिए कोशिका में निरंतर उपापचय होता रहता है उपापचय के लिए भोजन या कच्चा माल जीवधारी वातावरण से लेते रहते हैं इसे पोषण कहते हैं ऊर्जा उत्पादन, मरम्मत तथा वृद्धि के लिए पोषण की आवश्यकता पड़ती है
प्रश्न – धमनी क्या है
उत्तर –
1. रुधिर को हृदय से दूर विभिन्न अंगों तथा उतको में ले जाना
2. इनकी दीवाल मोटी, पेशीय, अधिक लचीली और ना चिपकने वाली होती हैं
3. इनमें कपाट नहीं होते
4. इनमें रक्तदाब अधिक दबाव झटके के साथ तेज गति से बहता है
प्रश्न- शिरा क्या है
उत्तर –
1. विभिन्न उतको व अंगों से रक्त हृदय में लाती है
2. इनकी दीवार पतली, कम पेशीय, ना के बराबर लचीली और चिपकने वाली होती है
3. इनमें कपाट होते हैं
4. इनमें रक्तदाब कम दबाव के साथ था धीमी गति से बहती है
प्रश्न . श्वसन की परिभाषा लिखिए
उत्तर – श्वसन एक ऐसी क्रिया है जिसमें कोशिका के अंदर कार्बनिक यौगिकों :- प्रायः ग्लूकोज का ऑक्सीकरण होता है और इस क्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड तथा ऊर्जा उत्पन्न होती है इस प्रकार ऊर्जा के विशेष एटीपी अणुओं में विभवीय ऊर्जा के रूप में संचित किया जाता है
प्रश्न . प्रोटीन को परिभाषित कीजिए
उत्तर – प्रोटीन की रचना जटिल होती है तथा यह जीवित शरीर का 14% भाग बनाती है यह सामान्यतः कार्बन हाइड्रोजन ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन की संयोग से मिलकर बनती है इसके अतिरिक्त यह गंधक फास्फोरस तथा आयोडीन एवं लोहा आदि में भी यह आंशिक रूप से उपस्थित होता है