बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% कैसे लाएं? : ये 5 तरीकों को फॉलो करके टॉपर लाते हैं बोर्ड परीक्षा में 95% मार्क –
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र अपने बोर्ड परीक्षा 2023 को लेकर काफी चिंतित में है क्योंकि अब कुछ महीनों बाद बोर्ड की परीक्षाएं शुरू होने वाली है और ऐसे में छात्रों के ऊपर मेंटली प्रेशर बढ़ गया है जिसके कारण बच्चे काफी चिंतित रहते हैं कि आखिरकार हम कैसे पढ़े? कि हमारा पंचानवे परसेंट आ जाए |
परीक्षार्थियों की इसी समस्या को लेकर हम यहां पर कुछ टिप्स लेकर आए हैं अगर आप इन 5 टिप्स को फॉलो कर लेते हैं तो हंड्रेड परसेंट गारंटी है कि आप अच्छा नंबर अपने बोर्ड परीक्षा में जरूर स्कोर करेंगे |
बोर्ड परीक्षा 2023 में 95% कैसे लाएं?
- सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करना
- नोट्स से पढ़ना
- मॉडल पेपर को हल करना
- टाइम टेबल जरूर बनाएं
- रिवीजन करना
सिलेबस के अनुसार पढ़ाई करना –
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की सभी परीक्षार्थियों को यह बात ध्यान में रखना है कि अपने सभी विषयों की पढ़ाई सिलेबस के अनुसार ही करनी है क्योंकि आपके बोर्ड परीक्षा में आपके दिए गए सिलेबस के अनुसार ही पेपर में प्रश्न पूछे जाएंगे कुछ बच्चे ऐसे होते हैं कि वह सभी प्रश्नों को तैयार कर लेते हैं जोकि सिलेबस में दिए ही नहीं गए हैं जिसके कारण वह अच्छा नंबर नहीं ला पाते हैं क्योंकि आपकी बोर्ड पेपर में वही प्रश्न पूछा जाएगा जो सिलेबस में है इसलिए आप हमेशा सिलेबस के अनुसार ही पढ़ाई करें |
नोट्स से पढ़ना –
आपके पास सभी विषयों के नोट्स होना अनिवार्य है यदि आपके पास नोट्स उपलब्ध होगा तो आप सभी विषयों को आसानी से पढ़ पाएंगे क्योंकि नोट्स में पूछ सारे पॉइंट कवर किए गए होते हैं जो आपकी बोर्ड परीक्षा में पूछा जाएगा इसलिए आप notes को जरूर बना लीजिए यदि आप नहीं नोट्स बना पा रहे हैं तो अपने दोस्त से मांग कर नोट्स फोटो कॉपी करवा करके अपने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं |
हाथ से लिखित नोट्स यहां से प्राप्त करें
मॉडल पेपर को हल करना –
बोर्ड के द्वारा जारी किए गए मॉडल पेपर को जरूर सॉल्व करें क्योंकि इससे यह पता चलता है कि आप की तैयारी कितनी हुई है और आप दिए गए समय के अनुसार पेपर को सॉल्व कर पा रहे हैं कि नहीं इसलिए आपको बोर्ड के द्वारा जारी किए गए मॉडल पेपर को जरूर से जरूर हल करना है |
टाइम टेबल जरूर बनाएं –
आपको अपनी पढ़ाई करने के लिए टाइम टेबल जरूर बनाना है यह टाइम टेबल आपको इस प्रकार से रखना है कि आप अपने सभी विषयों को समान रुप से समय देकर उनकी पढ़ाई कर पाए और इस टाइम टेबल को आपको प्रतिदिन फॉलो करना है यदि आप टाइम टेबल बना लेते हैं और इसे फॉलो नहीं करते तो आप अपनी तैयारी को नहीं कर पाएंगे इसलिए आपको एक अच्छा टाइम टेबल बना करके उसे फॉलो करके आपको अपनी तैयारी करनी है |
रिवीजन करना –
यह सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है बहुत सारे परीक्षार्थी अपने नोट्स को या महत्वपूर्ण प्रश्नों को केवल एक बार पढ़ कर छोड़ देते हैं लेकिन आपको ऐसी गलती बिल्कुल नहीं करनी जब तक आपका परीक्षा हो ना जाए तब तक आपको उस सब्जेक्ट का या उस टॉपिक का रिवीजन करते रहना है जब आप रिवीजन करते हैं तो आपको वह याद हो जाती है इसलिए आपको अपने विषय का रिवीजन जरूर करना है |
आशा करते हैं कि यहां पर बताए गए 5 टिप्स आप अच्छे से फॉलो करेंगे और अपने बोर्ड परीक्षा में 95% लाने का सपना पूरा करेंगे, ऐसी जरूरी टिप्स को पाते रहने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट WWW.SKMSTUDYCLASSES.COM को जरूर फॉलो करें तथा अपने ब्राउज़र में बुकमार्क करें |