12th Physics की तैयारी कैसे करें : बोर्ड परीक्षा 2023 – कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान की तैयारी का तरीका
बोर्ड परीक्षा 2023 की तैयारी कर रहे सभी छात्र-छात्राओं को लगता है कि 12th Physics का विषय बहुत कठिन हैं |
कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान का अध्ययन करने के लिए सिद्धांतों और अवधारणाओं का गहन ज्ञान होना बहुत ही आवश्यक है, अवधारणाओं का विश्लेषण करना तथा सिद्धांतों को समस्याओं पर लागू करना तथा समस्याओं को हल करने के लिए सही सूत्र का उपयोग करना | इसके लिए सही तरीके से योजना बनाना, तार्किक सोच और अवधारणाओं पर स्पष्टता की आवश्यकता होती है |
अक्सर सभी छात्र छात्राओं के लिए भौतिक विज्ञान सिर दर्द का कारण बना रहता है क्योंकि बहुत ही विज्ञान में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों होती हैं हालांकि भौतिक विज्ञान बेहद ही ज्यादा ज्यादा स्कोरिंग नंबर है लेकिन बिना तैयारी के तो कोई भी परीक्षा कठिन ही लगेगी और इसे सरल बनाने के लिए आपको कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान की तैयारी करना पड़ेगा तभी फिजिक्स में अच्छे अंक प्राप्त कर पाएंगे |
कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान की तैयारी कैसे करें?
नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं जिसे फॉलो करके आप 12th Physics विज्ञान में अच्छा नंबर ला सकते हैं |
12th Physics Syllabus के बारे में जानें –
भौतिक विज्ञान की तैयारी शुरू करने से पहले आपको इसके सिलेबस के बारे में जानना जरूरी है क्योंकि जब तक आप सिलेबस से नहीं पढ़ेंगे तब तक आप की तैयारी नहीं हो पाएगी बल्कि आपका समय बर्बाद होगा इसलिए केवल उन्हीं टॉपिक को पढ़ना है जो आप के सिलेबस में दिया गया है इसलिए अपने विषय के Syllabus को जरूर देखें |
12th Physics अंक निर्धारण पर ध्यान दें –
कक्षा 12वीं फिजिक्स का सिलेबस अन्य विषयों से अधिक है जिसमें कई टॉपिक ऐसे होती है जहां से अधिक अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं और कई कम अंक वाले प्रश्न होती हैं तो छात्रों को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि अधिक अंक वाले टॉपिक की तैयारी सबसे पहले करना है और उसे अधिक समय देना है ऐसा करने से समय की बचत होगी और तैयारी बेहतर होगी |
NCERT के अलावा रेफरेंस बुक से पढाई करें –
यूं तो बोर्ड परीक्षा के लिए एनसीईआरटी की किताबें संपूर्ण है लेकिन अक्सर कुछ ऐसे प्रश्न 12th Physics में पूछ ले जाते हैं जिनकी तैयारी केवल एनसीईआरटी किताबों से करने पर कम पड़ जाती है इसलिए आप सभी को रेफरेंस बुक से भी पढ़ाई करनी चाहिए ताकि आपका कोई भी प्रश्न छूटने ना पाए |
12th Physics का न्यूमेरिकल को लगाएं –
बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्र-छात्राएं फिजिक्स की तैयारी करते समय अक्सर न्यूमेरिकल को छोड़ देते हैं जिसकी वजह से उन्हें कम नंबर मिलता है इसलिए आपको भौतिक विज्ञान की तैयारी करते समय थ्योरी के साथ-साथ ने मिलकर की भी तैयारी करनी चाहिए क्योंकि न्यूमेरिकल भी आपके बोर्ड पेपर में पूछे जाते हैं |
12th Physics Derivation को तैयार करें –
12th Physics में कुछ ऐसे डेरिवेशन होते हैं जो कि आपके बोर्ड परीक्षा में हर साल पूछे जाते हैं और उनकी आने की संभावना होती है इसलिए आप कक्षा 12 भौतिक विज्ञान की महत्वपूर्ण डेरिवेशन को जरूर तैयार कर ले |
12th Physics का नोट्स बनायें –
अधिकतर छात्र छात्राएं कक्षा 12 भौतिक विज्ञान का नोट्स नहीं बनाते जिसके वजह से उनको बाद में पढ़ाई करते समय परेशानी होती है | इसलिए आप सभी को कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान का नोट जरूर बनाना है और थ्योरी के साथ-साथ न्यूमेरिकल भी एक ही नोट्स में लिखना हैं |
सबसे सरल भाषा में हमारे Hand Written का उपयोग कर सकते हैं –
यहां पर हमारे द्वारा कुछ विषयों के हाथ से लिखे गए नोट्स बनाए गए हैं | इसमें उन सभी टॉपिक को कवर किया गया है जो कि आपके बोर्ड परीक्षा में पूछे जाएंगे इसलिए आप हमारे इस Hand Written Notes को केवल ₹49 में खरीद कर अपनी पढ़ाई कर सकते हैं पर बोर्ड में 95% आसानी से ला सकते है |