Up Board 12th Hindi Model Paper 2022 – 100 नंबर पक्का, 24 मार्च को यही आएगा जरुर पढ़े

Up Board 12th Hindi Model Paper 2022

यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 वीं सामान्य हिन्दी  के पिछले पेपर में पूछा गया है यदि आप यह पेपर पढ़ लेते हैं तो आपके क्लास 12th सामान्य हिन्दी  (Class 12th samanya hindi paper) में जरूर प्रश्न फस जाएंगे |
Up Board 12th hindi Model Paper 2022,Up Board 12th hindi Model Paper,up board class 12 hindi model paper pdf,up board class 12 hindi sample paper,12th hindi paper up board,up class 12th hindi previous year paper pdf,up class 12th hindi previous year paper.

कक्षा 12 सामान्य हिन्दी मॉडल पेपर सेट 3
समय तीन घण्टे 15 मिनट ]           [ पूर्णांक 100
नोट- प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित है।

(खण्ड-क)

1. क) ‘क्या भूलूँ क्या याद करूँ आत्मकथा है-
i) सुमित्रानन्दन पंत की
ii) डॉ० राजेन्द्र प्रसाद की की
iii) हरिवंशराय बच्चन
iv) ‘अज्ञेय’ की।
ख) ‘विषस्य विषमौषधम्’ की गद्य विधा है-
i) कहानी
ii) नाटक
iii) उपन्यास
iv) निबन्ध |
ग) अरे यायावर रहेगा याद’ के लेखक हैं –
i) यशपाल
ii) मुक्तिबोध
iii) ‘अज्ञेय’
iv) नगेन्द्र |
घ) निम्न में से हजारीप्रसाद द्विवेदी का निबन्ध-संग्रह है –
i) हिन्दी साहित्य की भूमिका’
ii) ‘आलोक पर्व’
iii) ‘साहित्य-सहचर’
iv) ‘साहित्य का मर्म’।
ङ) निम्न में से ‘डायरी विधा’ के लेखक हैं –
i) सरदार पूर्णसिंह
ii) सदल मिश्र
iii) शमशेर बहादुर सिंह
iv) राहुल सांकृत्यायन
2. (क) हिन्दी का प्रथम महाकाव्य माना जाता है –
i) ‘रामचरितमानस’
ii) ‘पद्मावत’
iii) ‘पृथ्वीराज रासो’
iv) ‘रामचन्द्रिका’।
(ख) छायावाद की विशेषता है –
i) इतिवृत्तात्मकता
ii) शृंगारिक भावना
iii) सौन्दर्य और प्रेम
iv) उदेशात्मक वृत्ति ।
ग) रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की रचना है-
i) ‘पृथ्वी पुत्र’
ii) ‘परशुराम की प्रतीक्षा’
iii) ‘ऐसा कोई घर आपने देखा है’
iv) ‘स्वर्ण किरण’ ।
घ) ‘तीसरा सप्तक’ का प्रकाशन वर्ष है-
i) सन् 1951 ई०
ii) सन् 1978 ई०
iii) सन् 1987 ई०
iv) सन् 1959 ई० ।
ङ) ‘कामायनी’ में सर्गों की संख्या है-
i) बारह
ii) पन्द्रह
iii) चौदह
iv) सत्रह ।
3. दिये गये गद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए 5 x 2 = 10
जो कुछ भी हम इस संसार में देखते हैं वह ऊर्जा का ही स्वरूप है। जैसा कि महर्षि अरविंद ने कहा है कि हम भी ऊर्जा के ही अंश हैं। इसलिए जब हमने यह जान लिया है कि आत्मा और पदार्थ दोनों ही अस्तित्व का हिस्सा हैं, वे एक-दूसरे से पूरा तादात्म्य रखे हुए हैं तो हमें यह एहसास भी होगा कि भौतिक पदार्थों की इच्छा रखना किसी भी दृष्टिकोण से शर्मनाक या गैर-आध्यात्मिक बात नहीं है।
i) महर्षि अरविन्द ने क्या कहा है?
उत्तर – महर्षि अरविन्द ने आत्मा और पदार्थ को अस्तित्व का हिस्सा माना है |
ii) हम इस संसार में जो कुछ देखते हैं वह क्या है?
उत्तर – हम इस संसार में जो कुछ देखते हैं वह ऊर्जा का स्वरूप होता हैं |
iii) ‘अस्तित्व’ और ‘तादात्म्य’ शब्दों का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
उत्तर – ‘अस्तित्व’ का अर्थ अपनी सत्ता होता हैं और ‘तादात्म्य’ का अर्थ तालमेल होता हैं
iv) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
उत्तर – भौतिक पदार्थों की इच्छा रखना व्यक्ति को किसी भी दृष्टि से शर्मनाक या गैर अध्यात्मिक बात नहीं है क्योंकि भौतिक वस्तुओं की प्राप्ति के लिए व्यक्ति क्रियाशील बना रहता है तथा उन्नत करता रहता है |
v) उपर्युक्त गद्यांश के पाठ का शीर्षक और लेखक का नाम लिखिए।
उत्तर – प्रस्तुत गद्यांश हमारी पाठ्यपुस्तक हिंदी के गद्य खंड में संकलित हम और हमारा आदर्श पाठ से लिया गया है जिसके लेखक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम जी हैं |
4. दिये गये गद्यांश पर आधारित निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए 5 x 2 = 10
घिर रहे थे घुँघराले बाल
अंश अवलम्बित मुख के पास,
नील घन-शावक से सुकुमार
सुधा भरने को विधु के पास।
और मुख पर वह मृदु मुसक्यान
रक्त किसलय पर ले विश्राम;
अरुण की एक किरण अम्लान
अधिक अलसाई हो अभिराम।
i) यहाँ किसकी सुन्दरता का मनोरम वर्णन किया गया है?
उत्तर – यहां पर श्रद्धा की सुंदरता का मनोरम वर्णन किया गया है |
ii) अरुण की एक किरण अम्लान अधिक अलसाई हो
अभिराम’ में कौन-सा अलंकार है?
उत्तर – अरुण की एक किरण अम्लान अधिक अलसाई हो
अभिराम’ में अनुप्रास अलंकार है |
iii) ‘अम्लान’ तथा ‘अभिराम’ शब्दों का अर्थ स्पष्ट कीजिए।
उत्तर – अम्लान का अर्थ स्वच्छ तथा अभिराम का अर्थ विश्राम होता है |
iv) रेखांकित अंश का भावार्थ लिखिए।
उत्तर – श्रद्धा के कंधों पर लटकी हुई घुंघराले बाल की लट श्रद्धा के मुख पर झूल रही थी |

v) उपर्युक्त कविता का शीर्षक तथा कवि का नाम लिखिए।
उत्तर – उपर्युक्त कविता का शीर्षक श्रद्धा मनु है और इसके कवि जयशंकर प्रसाद जी हैं |

यह भी पढ़े – 

Up Board 12th Hindi Model Paper 2022

Get 30% off your first purchase

X