Up Board 12th Chemistry Model Paper 2022
इसमें यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं रसायन विज्ञान(up board class 12 Chemistry paper) आने वाले मॉडल पेपर को बताया गया है जो कि यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 वीं रसायन विज्ञान के पिछले पेपर में पूछा गया है यदि आप यह पेपर पढ़ लेते हैं तो आपके क्लास 12th भौतिकी पेपर (Class 12th Chemistry paper) में जरूर प्रश्न फस जाएंगे |
Up Board 12th Chemistry Model Paper 2022,Up Board 12th Chemistry Model Paper,up board class 12 Chemistry model paper pdf,up board class 12 Chemistry sample paper,12th Chemistry paper up board,up class 12th Chemistry previous year paper pdf,up class 12th Chemistry previous year paper.
1. इस प्रश्न के प्रत्येक में चार विकल्प दिए हैं। सही विकल्प चुनकर उसे अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए :
क) धात्विक आबन्ध प्रदर्शित करता है।
i) SiC
ii) Mg
iii) C हीरा
iv) C ग्रेफाइट |
ख) विलयन के ताप पर निर्भर करता है।
i) द्रव्यमान प्रतिशत
ii) मोल अंश
iii) मोललता
iv) मोलरता ।
ग) प्रथम कोटि अभिक्रिया के वेग स्थिरांक की इकाई है –
i) सेकण्ड-1
ii) लीटर सेकण्ड-1
iii) मोल सेकण्ड-1
iv) मोल लीटर सेकण्ड-1
घ) RCHO टॉलेन परीक्षण पर बनता है –
i) R-O-R
ii) Ag
iii) Ag2O
iv) RCH2OH |
ड़) R- NH2 तथा HNO2 की क्रिया से बनता है –
i) R-R
ii) ROH
iii)R2NH
iv) NH3 |
च) ग्लूकोस के एल्डिहाइडिक समूह की उपस्थिति
दर्शाता है –
i) शिफ परीक्षण
ii) NaHSO3 की योगज अभिक्रिया
iii) टॉलेन परीक्षण
iv) इनमें से कोई नहीं।
2. क) सिल्वर ccp जालक बनाता है। इसकी एकक कोष्ठिका के कोर की लम्बाई 408.6 pm है। सिल्वर के घनत्व की गणना कीजिए।
(Ag का परमाणु =107.9 u)
ख) 1.40 ग्राम/मिली एवं भार/आयतन के अनुसार 25% H2SO4 की एक लीटर विलयन में मोललता ज्ञात कीजिए।
ग) 0.001028 mol L-1 एसिटिक अम्ल की चालकता 4.95 x 10-5Scm-1 है। यदि ऐसीटिक अम्ल के लिये < °M का मान 390.5 Scm² mol-1 हैं , तो इसके वियोजन स्थिरांक का परिकलन कीजिए।
घ) वैद्युत कण संचलन को समझाइए |
3. क) ccp जालक की संकुलन क्षमता की गणना कीजिए। ccp जालक की संकुलन क्षमता hcp जालक से किस प्रकार भिन्न है ?
ख) XeF4 तथा XeF6 बनाने का रासायनिक समीकरण लिखिए।
ग) निम्नलिखित उपसहसंयोजक यौगिकों का IUPAC नाम लिखिए :
i) K3 [ Cr (C2O4 )3 ]
ii) K2 [ Zn(OH )4 ]
घ) RNA में उपस्थित चार क्षारकों के नाम लिखिए।
4. क) एक सेल में 0.02 mol L-1 KCI विलयन भरने पर सेल का प्रतिरोध 520 ओम हो जाता है तो विलयन की मोलर चालकता ज्ञात कीजिए। (सेल स्थिरांक = 1.29 cm– 1)
ख) निम्नलिखित को समझाइए :
i) हार्डी-शूल्जे नियम
ii) टिण्डल प्रभाव |
ग) एनिलीन के नाइट्रीकरण की विधि और अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।
घ) ग्लूकोस का संरचना सूत्र लिखिए। ग्लूकोस की
i) ब्रोमीन जल तथा
ii) NH2OH से अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।
5. क) i) बेन्जीन का क्वथनांक 353.23 K है। 1.80 g अवाष्पशील विलेय को 90g बेन्जीन में घोलने पर विलयन का क्वथनांक बढ़कर 354.11 K हो जाता है। विलेय के मोलर द्रव्यमान की गणना कीजिए। (बेन्जीन के लिये Kb का मान = 2.53 K kg mol−1)
ii) एक यौगिक के 0.75 mole को 0.5 kg जल में मिलाया गया। विलयन के हिमांक अवनमन तथा हिमांक की गणना कीजिए। (जल के लिये मोलल हिमांक अवनमन स्थिरांक ∆Tf = 1.86K kg mol-1)
ख) शून्य एवं प्रथम कोटि की अभिक्रिया में अन्तर समझाते हुए प्रथम कोटि की अभिक्रिया के वेग स्थिरांक का व्यंजक लिखिए तथा इसकी इकाई लिखिए।
ग) d-ब्लॉक तत्वों के सामान्य इलेक्ट्रॉनिक विन्यास को लिखिए। इसके धात्विक गुण, आयनन एन्थैल्पी तथा आक्सीकरण अवस्था की व्याख्या कीजिए।
घ) उपसहसंयोजन यौगिकों में संयोजकता आबन्ध सिद्धान्त को दो उदाहरण द्वारा समझाइए।
6. क) ओस्टवाल्ड विधि द्वारा नाइट्रिक अम्ल के निर्माण का वर्णन एवं रासायनिक समीकरण लिखिए। नाइट्रिक अम्ल की
i) Cu तथा
ii) P से अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।
अथवा
i) क्या होता है जब ओजोन क्रिया करता है –
क) लेड सल्फाइड से ?
ख) जलीय पोटैशियम आयोडाइड विलयन से ?
ग) नाइट्रिक आक्साइड से ?
ii) सल्फर के चार ऑक्सो अम्लों के संरचना सूत्र लिखिए।
ख) एल्किल फेनिल ईथर में इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन की क्रियाविधि लिखिए तथा ऐनिसोल की निम्नलिखित अभिक्रिया लिखिए :
i) हैलोजनन
ii) फ्रीडेल-क्राफ्ट्स अभिक्रिया
iii) नाइट्रीकरण ।
अथवा
कैसे प्राप्त करेंगे –
i) लकड़ी के भंजक आसवन से मेथेनॉल ?
ii) शर्करा के किण्वन से एथेनॉल ?
iii) एल्कोहॉल के निर्जलीकरण से एल्कीन तथा ईथर ?
7. क) हैलोऐरीन में इलेक्ट्रॉनरागी प्रतिस्थापन अभिक्रिया की क्रियाविधि समझाइए। हैलोऐरीन में हैलोजनन, नाइट्रीकरण तथा सल्फोनेशन का रासायनिक समीकरण लिखिए।
अथवा
ऐल्केनॉल से ऐल्किल हैलाइड बनाने की पाँच अभिक्रिया का रासायनिक समीकरण लिखिए।
ख) कैसे प्राप्त करेंगे
i) ऐसीटोफीनोन से बेन्जोइक अम्ल ?
ii) ऐसीटोफीनोन से सोडियम बेन्जोएट ?
iii) एथेनैल से ब्यूट-2 ईनल ?
iv) मेथेनल से मेथेनॉल ?
v) बेन्जेल्डिहाइड से बेन्जिल एल्कोहॉल ?
अथवा
कार्बोक्सिलिक अम्ल बनाने की पाँच विधियों का रासायनिक समीकरण लिखो |