Up Board 12th Physics Model Paper 2022 – 70 नंबर पक्का, 7 अप्रैल को यही आएगा जरुर पढ़े

Up Board 12th Physics Model Paper 2022

इसमें यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं भौतिक विज्ञान(up board class 12 physics paper) आने वाले मॉडल पेपर को बताया गया है जो कि यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 12 वीं भौतिक विज्ञान के पिछले पेपर में पूछा गया है यदि आप यह पेपर पढ़ लेते हैं तो आपके क्लास 12th फिजिक्स पेपर (Class 12th Physics paper) में जरूर प्रश्न फस जाएंगे
Up Board 12th Physics Model Paper 2022,Up Board 12th Physics Model Paper,up board class 12 physics model paper pdf,up board class 12 physics sample paper,12th physics paper up board,up class 12th physics previous year paper pdf,up class 12th physics previous year paper
समय : 3 घंटे 15 मिनिट

खण्ड अ

क) एल्फा-कणों के प्रकीर्णन का कारण होता है
i) गुरुत्वाकर्षण बल
ii) नाभिकीय बल
iii) कूलॉम चल
iv) चुम्बकीय बल।
ख) किसी पृष्ठ उत्सर्जित फोटो इलेक्ट्रॉनों की
संख्या निर्भर करती है
i) आपतित प्रकाश की तीव्रता पर
ii) आपतित प्रकाश की आवृत्ति पर
iii) आपतित प्रकाश की तरंगदैर्ध्य पर
iv) आपतित प्रकाश की तीव्रता तथा आवृत्ति
दोनों पर ।
ग) थोड़ा सा आर्सेनिक सिलिकान में मिलाने पर
उसकी चालकता
i) घटती है
ii) बढ़ती है
iii) अपरिवर्तित रहती है
iv) शून्य हो जाती है।
घ) सूक्ष्म तरंगों का आवृत्ति-परास होता है।
i) 3 x 1012 – 3 x 109 हर्ट्ज
ii) 3 x 1016 – 3 x 1013 हर्ट्ज
iii) 3 × 109 – 3 × 105 हर्ट्ज
iv) 3 × 1010 – 3 × 1012 हर्ट्ज ।
ङ) एक कुण्डली से बद्ध चुम्बकीय फ्लक्स 0.1 सेकेण्ड में 1 वेबर से 0.1 वेबर कर दिया जाता है। यदि कुण्डली का प्रतिरोध 10 ओम हो तो कुण्डली में प्रेरित आवेश है
i) 9 कूलॉम
ii) 0.09 कूलॉम
iii) 0.9 कूलॉम
iv) 0.009 कूलॉम।
घ) किसी प्रिज्म से जब एकवणी प्रकाश गुजरता है,
तो उसका
i) ध्रुवण हो जाता है।
ii) विवर्तन हो जाता है
iii) वर्ण विक्षेपण हो जाता
iv) विचलन हो जाता है।

खण्ड – ब

2. क) दो समान्तर धारावाही चालकों के बीच लगने
वाले बल का सूत्र प्रयुक्त चिह्नों के अर्थ बताते हुए लिखिए।
ख) दृश्य प्रकाश, पराबैंगनी विकिरण एवं एक्स किरणों के फोटानों की ऊर्जा को घटते हुए क्रम में लिखिए।
ग) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन से आप क्या समझते हैं ?
घ) 2 माइक्रो-कूलॉम का आवेश 0.2 मीटर भुजा के एक घन के केन्द्र पर स्थित है। घन के पृष्ठ से निर्गत कुल विद्युत फ्लक्स ज्ञात कीजिए।
ङ) आँख की समंजन क्षमता से क्या अभिप्राय है ?

खण्ड – स

3. क) p-n सन्धि डायोड का उत्क्रम अभिनत परिपथ बनाइए। धारा-वोल्टेज के बीच ग्राफ खींचकर इसकी व्याख्या कीजिए।
ख) हाइड्रोजन क्लोराइड अणु का वैद्युत द्विध्रुव आघूर्ण 3.4 × 10-30 कूलॉम-मीटर है। अणु में H+ तथा CI आयनों पर आवेशों की मात्रा 16 x 10-19 कूलॉम होती है। आयनों के बीच की दूरी ज्ञात कीजिए।
ग) वैद्युत चुम्बकीय तरंग के अभिलक्षण लिखिए।
घ) कोई परमाणु 5.36 eV और 3.45 eV ऊर्जाओं के दो ऊर्जा स्तरों पर पाया जाता है। यदि परमाणु एक ऊर्जा स्तर से दूसरे स्तर में जाय तो इसके द्वारा उत्सर्जित प्रकाश की तरंगदैर्घ्य की गणना कीजिए।
अथवा
हाइड्रोजन परमाणु के लिए बोहर की परिकल्पनायें लिखिए।

खण्ड – द

4. क) एक आवेशित कण 10-2 वेबर/मी 2 के चुम्बकीय क्षेत्र में 107 मी/से के वेग से 0.6 सेमी त्रिज्या के वृत्ताकार मार्ग पर चल रहा है। कण का विशिष्ट आवेश (q/m) ज्ञात कीजिए।
ख) अनुनादी परिपथ से क्या तात्पर्य है ? श्रेणी अनुनादी परिपथ बनाइए और अनुनाद की स्थिति में आवृत्ति के लिये सूत्र निगमित कीजिए।
ग) एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी 10 सेमी तथा एक अवतल लेंस की फोकस दूरी 50 सेमी है। दोनों लेंस सम्पर्क में रखे हैं। इस युग्म से 25 सेमी दूरी पर वस्तु रखी है। वस्तु के प्रतिबिम्ब की स्थिति ज्ञात कीजिए।
घ) 1 लम्बाई के तार से एक वृत्ताकार कुण्डली बनाई गयी है। इस कुण्डली को B तीव्रता के एक चुम्बकीय क्षेत्र में लटकाया गया है। यदि कुण्डली में i धारा प्रवाहित की जाय तो सिद्ध कीजिए कि इस पर अधिकतम बल आघूर्ण तब लगेगा जब कुण्डली में केवल एक ही फेरा होगा।
5. क) ताँबे के पृष्ठ का कार्यफलन 4.4 eV है। पृष्ठ पर दृश्य प्रकाश डालने पर क्या इलेक्ट्रॉन उत्सर्जित होंगे ? गणना द्वारा पुष्टि कीजिए।
ख) भू-चुम्बकत्व के विभिन्न अवयव क्या है ? इन्हें परिभाषित कीजिए।
ग) किरचॉफ के नियमों की सहायता से धारा i1 , i2 तथा i3 के मान दिये गये परिषय में ज्ञात कीजिए।

Up Board 12th Physics Model Paper 2022,Up Board 12th Physics Model Paper,up board class 12 physics model paper pdf
घ) मुक्त इलेक्ट्रॉनों के अनुगमन वेग से आप क्या समझते हैं ? अनुगमन वेग के आधार पर ओम का नियम निगमित कीजिए।

खण्ड – य

6. रदरफोर्ड के एल्फा-प्रकीर्णन प्रयोग का संक्षिप्त वर्णन
कीजिए। परमाणु संरचना के बारे में इससे प्राप्त निष्कर्ष बताइए।
अथवा
प्रकाश के व्यतिकरण के लिये यंग के प्रयोग का सिद्धान्त समझाइए। केन्द्रीय फ्रिंज से किसी दीप्त फ्रिंज की दूरी के लिये सूत्र प्राप्त कीजिए।
7. p-n सन्धि डायोड की पूर्ण-तरंग दिष्टकरण की प्रक्रिया
परिपथ खींचकर समझाइए।
अथवा
एक कुण्डली 220 वोल्ट, 50 हर्ट्ज वाले प्रत्यावर्ती धारा स्रोत से 2.0 ऐम्पीयर धारा तथा 200 वाट शक्ति लेती है। कुण्डली का प्रतिरोध तथा प्रेरकत्व ज्ञात कीजिए।
8. सौर सेल की रचना तथा कार्य विधि समझाइये।
अथवा
3 सेमी त्रिज्या तथा 1.5 अपवर्तनांक वाले कांच के गोले में वायु का बुलबुला केन्द्र से बायीं ओर 1 सेमी दूरी पर है। व्यास की दिशा में दूरस्थ पृष्ठ की ओर से देखने पर बुलबुले के प्रतिबिम्ब की स्थिति बताइए।
9. यौगिक सूक्ष्मदर्शी में किरण-आरेख द्वारा प्रतिबिम्ब का बनना समझाते हुए आवर्धन क्षमता के लिये सूत्र निगमित कीजिए।
अथवा
स्वीटस्टोन सेतु की सन्तुलन अवस्था में उनकी भुजाओं के प्रतिरोध में सम्बन्ध स्थापित कीजिए।

DOWNLOAD HERE
यदि आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ SKM STYDY CLASSES की वेबसाइट को जरुर शेयर करें

Get 30% off your first purchase

X