Up Board Class 10th Hindi Model Paper | Up Board Class 10th Hindi Model Paper PDF | Class 10th Hindi Model Paper Up Board | Up Board Class 10th Hindi Model Paper 2022

Up Board Class 10th Hindi Model Paper | Up Board Class 10th Hindi Model Paper PDF | Class 10th Hindi Model Paper Up Board | Up Board Class 10th Hindi Model Paper 2022

यहां पर यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं हिंदी मॉडल (Up Board Class 10th Hindi Model Paper) पेपर दिया गया है यदि आप यह कक्षा 10 हिंदी मॉडल पेपर यूपी बोर्ड(Up Board Class 10th Hindi Model Paper) का पढ़ लेते हैं तो अधिकतर प्रश्न आपके यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 हिंदी में यहां से आने की संभावना है आप इस पेपर को जरूर तैयार कर ले यह तैयार कक्षा 10 हिंदी मॉडल पेपर यूपी बोर्ड (Up Board Class 10th Hindi Previous year question paper) में पूछे गए हिंदी के पिछले साल कक्षा 10 के पेपर से बनाया गया है |

Up Board Kaksha 10 Hindi model paper –

निर्देश: प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
1. क) निम्नलिखित कथनों में से कोई एक कथन सही है, उसे पहचानकर लिखिए
i) ‘ध्रुवस्वामिनी’ नाटक के लेखक डॉ. रामकुमार वर्मा हैं।
ii) क्या भूलूँ क्या याद करूँ उपन्यास विधा की रचना है। iii) ‘गोदान’ के लेखक प्रेमचन्द हैं।
iv) ‘मित्रता’ निबंध के लेखक डॉ. श्यामसुन्दर दास हैं।
उत्तर – iii) ‘गोदान’ के लेखक प्रेमचन्द हैं।
ख) निम्नलिखित कृतियों में से किसी एक कृति के लेखक का नाम लिखिए
i) कलम का सिपाही
उत्तर – अमृतराय
ii) कंकाल
उत्तर – जयशंकर प्रसाद
iii) दूंठा आम
उत्तर – भगवतशरण उपाध्याय
iv) भारतीय शिक्षा
उत्तर – डॉ राजेंद्र प्रसाद
ग) ‘रसमीमांसा’ कृति के लेखक का नाम लिखिए।
उत्तर – आचार्य रामचंद्र शुक्ल
घ) नाटक विधा के किसी एक लेखक का नामोल्लेख कीजिए।
उत्तर – जयशंकर प्रसाद
ङ) ‘तौलिये’ किस विधा पर आधारित रचना है?
उत्तर – एकांकी
2. क) छायावाद युग के किसी एक कवि का नाम लिखिए।
उत्तर – सूर्यकांत त्रिपाठी निराला
ख) प्रगतिवादी युग की दो प्रवृत्तियों का उल्लेख कीजिए।
उत्तर – मानवता की महत्ता का प्रतिपादन और शोषित वर्ग की पीड़ा का चित्रण
ग) ‘प्रयोगवाद’ की दो प्रमुख विशेषताएँ लिखिए।
उत्तर – बौद्धिकता की प्रधानता और निराशावाद व पलायन की प्रकृति
3. निम्नांकित गद्यांशों में से किसी एक के नीचे दिये गये प्रश्नों के उत्तर दीजिए:
क) मित्र का कर्तव्य इस प्रकार बताया गया है उच्च और महान कार्यों में इस प्रकार सहायता देना, मन बढ़ाना और साहस दिलाना कि तुम अपनी निज की सामर्थ्य के बाहर काम कर जाओ।” यह कर्तव्य उसी से पूरा होगा, जो दृढचित्त और सत्य संकल्प का हो। इससे हमें ऐसे ही मित्रों की खोज में रहना चाहिए, जिनमें हमसे अधिक आत्मबल हो। हमें उनका पल्ला उसी तरह पकड़ना चाहिए, जिस तरह सुग्रीव ने राम का पल्ला पकड़ा था। मित्र हो तो प्रतिष्ठित और शुद्ध हृदय के हो, मृदुल और पुरुषार्थी हों, शिष्ट और सत्यनिष्ठ हों, जिससे हम अपने को उनके भरोसे पर छोड़ सकें और यह विश्वास कर सकें कि उनसे किसी प्रकार का धोखा न होगा।
i) उपर्युक्त गद्यांश का सन्दर्भ लिखिए।
ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
iii) अच्छे मित्र के गुणों का उल्लेख कीजिए।
ख) व्यक्ति अपनी उन्नति और विकास चाहता है और यदि एक की उन्नति और विकास दूसरे की उन्नति और विकास में बाधक हो, तो संघर्ष उत्पन्न होता है यह संघर्ष तभी दूर हो। सकता है, जब सबके विकास के पथ अहिंसा के हों। हमारी संस्कृति का मूलाधार इसी अहिंसा तत्व पर स्थापित रहा जहाँ जहाँ हमारे नैतिक वर्णन आया है,
अहिंसा को ही उसमें मुख्य स्थान दिया गया है। अहिंसा का दूसरा नाम या दूसरा रूप त्याग है और हिंसा का दूसरा रूप या दूसरा नाम स्वार्थ है, जो प्रायः भोग के रूप में हमारे सामने आता है। पर हमारी सभ्यता ने तो भोग भी त्याग से ही निकाला है और भोग भी त्याग में ही पाया है।
i) उपर्युक्त गद्यांश का सन्दर्भ लिखिए।
ii) रेखांकित अंश की व्याख्या कीजिए।
iii) लेखक के अनुसार हमारी संस्कृति का मूलाधार क्या है?
4 . निम्नांकित पद्यांशों में से किसी एक पद्यांश की सन्दर्भ सहित व्याख्या कीजिए तथा काव्य-सौन्दर्य भी स्पष्ट कीजिये :
क) ऊधौ मन न भए दस बीस ।
एक हूतौ सो गयौ स्याम सँग को अवराधे ईस ॥
इंद्री सिथिल भई केसव बिनु, ज्यों देही बिनु सीस ।।
आसा लागि रहति तन स्वाहा, जीवहिं कोटि बरीस ||
तुम तौ सखा स्याम सुंदर के, सकल जोग के इस ।।
सूर हमारै नंदनंदन बिनु, और नहीं जगदीस ।।
ख) सहे वार पर वार अंत तक, लड़ी वीर बाला-सी ।
आहुति-सी गिर चढ़ी चिता पर, चमक उठी ज्वाला-सी । बढ़ जाता है मान वीर का रण में बलि होने से ।
मूल्यवती होती सोने की, भस्म यथा सोने से ।।
5. क) निम्नलिखित लेखकों में से किसी एक लेखक का जीवन परिचय दीजिए एवं उनकी किसी एक रचना का नाम लिखिए :
i) डॉ. भगवत शरण उपाध्याय
ii) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
iii) जयशंकर प्रसाद
ख) निम्नलिखित कवियों में से किसी एक कवि का जीवन परिचय दीजिए एवं उनकी किसी एक रचना का नाम लिखिए :
i) सूरदास
ii) बिहारी लाल
iii) महादेवी वर्मा
6. निम्नलिखित संस्कृत-गद्यांश का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद कीजिए:
अस्माकं संस्कृतिः सदा गतिशीला वर्तते। मानव जीवन संस्कर्तुम् एषा यथासमय नवां नवां विचारधारां स्वीकरोति, नवा शक्तिं च प्राप्नोति। अतः दुराग्रहः नास्ति यत् युक्तियुक्तं कल्याणकारि च तदत्र सहर्षं गृहीतं भवति । एतस्याः गतिशीलतायाः रहस्यं मानव जीवनस्य शाश्वत् मूल्येषु निहितम्, तद् यथा सत्यस्य प्रतिष्ठा, सर्वभूतेषु समभावः विचारेषु औदार्यम्, आचारे दृढ़ता चेति ।
अथवा
अपदो दूरगामी च साक्षरो न च पण्डितः ।
अमुखः स्फुटवक्ता च यो जानाति स पण्डितः ।।
7. क) अपनी पाठ्य-पुस्तक में से कण्ठस्थ कोई एक श्लोक लिखिए जो इस प्रश्न-पत्र में न आया हो।
ख) निम्नलिखित प्रश्नों में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में दीजिए :
i) ‘संस्कृति’ शब्दस्य किं तात्पर्यम् अस्ति?
ii) तृणात् बहुतरं किम् अस्ति?
iii) कुत्र मरणं मङ्गलं भवति?
iv) चन्द्रशेखर: रचनाम किम् अकथत् ?
8. क) करुण रस अथवा हास्य रस का लक्षण उदाहरण सहित लिखिए।
ख) उपमा अलंकार अथवा उत्प्रेक्षा अलंकार की परिभाषा लिखिए तथा उसका एक उदाहरण दीजिए।
ग) छंद अथवा रोला छंद का लक्षण लिखकर उदाहरण दीजिए।
9. क) निम्नलिखित उपसर्गों में से किन्हीं तीन के प्रयोग से एक-एक शब्द बनाइए :
i) अधि
उत्तर – अधिकार
ii) निर्
उत्तर – निर्बल
iii) अप
उत्तर – अपमान
vi) परि
उत्तर – परिवार
v) अनु
उत्तर – अनुसरण
ख) निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रत्ययों का प्रयोग करके एक-एक शब्द बनाइए :
i) हट
उत्तर – आहट
ii) पन
उत्तर – बचपन
iii) त्व
उत्तर – गुरुत्व
iv) आई।
उत्तर – लिखाई
ग) निम्नलिखित में से किन्हीं दो में समास-विग्रह कीजिए तथा समास का नाम लिखिए :
i) राधाकृष्ण
उत्तर – राधा और कृष्ण जिसमें द्वंद समास है
ii) आना-जाना
उत्तर – आना और जाना जिसमें द्वंद समास है
iii) त्रिवेणी
उत्तर – तीन वेणियो का समूह जिसमें द्विगु समास है
घ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो शब्दों के तत्सम रूप लिखिए।
i) चैत
उत्तर – चैत्र
ii) छाता
उत्तर – छत्र
iii) जेठ
उत्तर – जेष्ठ
iv) कपड़ा।
उत्तर – कर्पट
ङ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो शब्दों के दो-दो पर्यायवाची शब्द लिखिए।
i) आकाश
उत्तर – अंबर, नभ
ii) दिन
उत्तर – दिवा, वासर
iii) बादल
उत्तर – मेघ, अंबुद
iv) ब्रह्मा
उत्तर – प्रजापति, अड़
10. क) निम्नलिखित में से किन्हीं दो में सन्धि विच्छेद कीजिए और सन्धि का नाम लिखिए :
i) मध्वरि
ii) धात्राज्ञा
iii) अत्यन्त
iv) लघ्वाकृतिः ।
ख) निम्नलिखित शब्दों में से किसी एक शब्द का तृतीया विभक्ति एकवचन के रूप लिखिए :
i) फल अथवा मति
ii) मधु अथवा नदी।
ग) निम्नलिखित में से किसी एक के धातु, लकार, पुरुष तथा वचन का उल्लेख कीजिए।
i) अपठन्
ii) हसतः
iii) पठिष्यति
iv) हसेत् ।
घ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए
i) बालक हँस रहे हैं।
ii) हम लोग प्रतिदिन गीता पढ़ते हैं।
iii) मैं आज अपने घर जाऊंगा।
iv) विदेश में धन मित्र होता है।
11. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर निबन्ध लिखिए
i) जीवन में योग का महत्व
ii) सदाचार
iii) मेरा प्रिय कवि
iv) शिक्षित बेरोजगारी की समस्या और उसके निराकरण के उपाय।
v) राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता।

Up Board Class 10th Hindi Model Paper , Up Board Class 10th Hindi Model Paper PDF, Class 10th Hindi Model Paper Up Board, Up Board Class 10th Hindi Model Paper 2022, Up Board Class 10th Hindi Previous year question paper, Class 10 Hindi previous year question paper Up board.

Get 30% off your first purchase

X