यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी व्याकरण के पिछले साल पूछें गये प्रश्न – Up Board Class 12 Hindi Previous Year Question – Up Board Class 12th Hindi Paper 2023

यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी व्याकरण – Up Board Class 12 Hindi Previous Year Question – Up Board Class 12th Hindi Paper 2023

इस पोस्ट में मैंने यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी व्याकरण के पिछले साल पूछें गए महत्वपूर्ण प्रश्नों को बताया हैं, आप इस Up Board Class 12th Hindi Previous Year Question को जरुर पढ़ लो | इसमें बताए गए Up Class 12th Hindi Important Question, Up Board Class 12th Hindi Paper में 15 अंक दिलायेंगे | ये Up Board Class 12th Question, आप के Up Board Class 12 Hindi Paper 2023 में पूछें जा सकते हैं |

यूपी बोर्ड कक्षा 12 हिंदी व्याकरण - Up Board Class 12 Hindi Previous Year Question - Up Board Class 12th Hindi Paper 2023

1) लोकोक्तियां एवं मुहावरे (2 अंक)

i. एक म्यान में दो तलवार – एक वस्तु के स्थान पर दो रखने की चेष्टा करना । (2012 DK,15 DI)
वाक्य प्रयोग – स्पष्ट बताओ तुम मेरा साथ दोगे या मेरे दुश्मन का ? क्योंकि एक म्यान में दो तलवारें नहीं रह सकती हैं।
ii. एकै साधे सब सधे, सब साधे सब जाय – एक साथ कई काम करने से किसी में भी सफलता नहीं मिलती है।
(2012 DJ)
वाक्य प्रयोग – रमेश बेटा! तुम यहाँ पढ़ने आये हो तो सिर्फ पढ़ो। यदि नेतागीरी, समाजसेवा और ठेकेदारी करोगे तो हर काम में असफल रहोगे। क्योंकि एकै साधे सब सधै सब साधे सब जाय।

2) संधि विच्छेद (3 अंक)

i. ‘यद्यपि’ का सन्धि-विच्छेद है- (2012 DL19 CW, 20ZJ)
क) यद्य + अपि
ख) य + धीप
ग) यद्या + अपि
घ) यदि + अपि
उत्तर – घ) यदि + अपि।
ii. ‘चन्द्रोदय’ का सन्धि विच्छेद है (2012 DK)
क) चन्द्रो+दयः
ख) चन्दे+उदयः
ग) चन्+द्रोदयः
घ) चन्द्र+उदयः
उत्तर – घ) चन्द्र+उदयः
iii. ‘वधूत्सवः’ का सन्धि-विच्छेद है- (2016 SZ, 20ZH, 21 DH)
क) वधू + उत्सवः
ख) वधु + उत्सवः
ग) वधो उत्सवः
घ) वध + ऊत्सवः
उत्तर- ख) वधु + उत्सवः ।

3) विभक्त की पहचान (2 अंक)

i. जगते (2012 DO, 13 AZ, 16 SZ, 17 NB, 18 BA)
– चतुर्थी विभक्ति, एकवचन।
ii. गंगायै – चतुर्थी विभक्ति, एकवचन।

4) शब्द – युग्म (2 अंक)

i. श्रवण – श्रमण (2020ZK,ZJ)
क) पाप और पुण्य
ख) सज्जन और दुर्जन
ग) कान और भिक्षु
घ) सावन और परिश्रमी
उत्तर – ग) कान और भिक्षु ।
ii. वसन – व्यसन (2016 SY,19CX, 20Z1)
क) विवश और व्याकुल
ख) वस्त्र और आदत
ग) कवच और भोजन
घ) विस्तार और अवधि
उत्तर – ख) वस्त्र और आदत ।
iii. अविराम – अभिराम (2012DM, 14 CK, 15DH, 17MY, 20ZH, ZJ)
क) लगातार और रुचिकर
ख) बिना रोक के और सुन्दर
ग) अनवरत और आकर्षक
घ) सुन्दर और आकर्षक
उत्तर – ख) बिना रोक के और सुन्दर ।

5) एक शब्द के लिए दो शब्द – अनेकार्थी शब्द (2 अंक)

i. अम्बर (2012 DM, DN, 13 AW, AY, AZ,14 Cl, 16SZ, 18 BA, 19CT, CX, 20ZJ)
– वस्त्र, आकाश।
ii. अलि (2013 BA, 20Z1)
– भौंरा, सखी, बिच्छू ।

6) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (2 अंक)

i. जो ईश्वर में विश्वास करता है (2016 SZ, 2020 ZH)
– आस्तिक
ii. जिसे काटा न जा सके (2016 SY)
– अकाट्य

7) अशुद्ध वाक्य को शुद्ध करके लिखना (2 अंक)

i. मेरे को विद्यालय जाना है। (2011 HJ)
– मुझे विद्यालय जाना हैं |
ii. यह सन्तरे मीठे हैं। (2011 HJ)
– ये संतरे मीठे हैं |

आशा करते हैं कि इसमें बताए गई यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं व्याकरण के सभी महत्वपूर्ण प्रश्न आपको अच्छे से समझ में आए होंगे यदि यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें |

Get 30% off your first purchase

X