Up Board Class 12th Chemistry Model Paper 2022 – 70 नंबर पक्का, 11 अप्रैल को यही आएगा जरुर पढ़े

Up Board 12th Chemistry Model Paper 2022,Up Board 12th Chemistry Model Paper,up board class 12 Chemistry model paper pdf,up board class 12 Chemistry sample paper,12th Chemistry paper up board,up class 12th Chemistry previous year paper pdf,up class 12th Chemistry previous year paper

समय तीन घण्टे 15 मिनट ] [ पूर्णांक : 70
नोट- प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
निर्देश- i) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं। प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक उसके समक्ष दिए गए हैं।
ii) प्रश्नों के प्रासंगिक उत्तर लिखिए।
iii) गणनात्मक प्रश्नों में गणना के समस्त पद दीजिए।
iv) जहाँ आवश्यक हो, रासायनिक समीकरण एवं चित्र दीजिए।
1. इस प्रश्न के प्रत्येक खण्ड में चार विकल्प दिए गए हैं। सही विकल्प चुनकर उसे अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए
क) निम्न में किस अणु के केन्द्रक परमाणु पर एकाकी इलेक्ट्रॉन युग्म होता है?
i) CL2
ii) CHA
iii) CHCl3
iv) NH3
ख) शून्य कोटि की अभिक्रिया के वेग स्थिरांक का मात्रक है
i) लीटर.सेकेंड-1
ii) लीटर मोल-1. सेकेंड-1
iii) मोल लीटर-1. सेकेंड-1
iv) मोल. सेकेंड-1
ग) कौन-सा डाईसैकराइड है?
i) ग्लूकोस
ii) फ्रक्टोस
iii) सुक्रोस
iv) जाइलोज ।
घ) 180 ग्राम जल में जल के कितने मोल होते हैं?
i) 1 मोल
ii) 18 मोल
iii) 10 मोल
iv) 100 मोल ।
ङ) तनुता बढ़ाने पर विशिष्ट चालकता –
i) बढ़ती है
ii) घटती है
iii) सह संयोजक ठोस
iv) इनमें से कोई नहीं।
च) पोटेशियम सल्फेट है
i) आयनिक ठोस
ii) धात्विक टोस
iii) स्थिर रहती है
iv) आणविक ठोस ।
2. क) चाँदी घनीय संवृत संकुलन (CCP) जालक बनाती है। इसके क्रिस्टल की X-किरण जाँच से ज्ञात हुआ कि इसके एकक सेल के कोर की लम्बाई 408.6 pm है। चाँदी के घनत्व की गणना कीजिए। (Ag= 107.9)
ख) 0°C पर 0.45 ग्राम ग्लूकोस को 250 मिली जल में घोलकर विलयन बनाया गया। इसका परासरण दाब क्या है? (R=0.0821 ली. वायुमंडल/डिग्री/मोल)
ग) निम्न अभिक्रिया वाले सेल का वि.वा.बल ज्ञात कीजिए Zn(s) + 2Ag (aq) ——- Zn+2(aq) + 2Ag(s)
दिया है Ezn+2/zn = -0.76 V तथा E+Ag+/Ag = +0.80 V.
घ) ऋणात्मक उत्प्रेरण को समझाइये तथा दो उदाहरण दीजिए।
3. (क) 17.1 ग्राम सुक्रोस (अणुभार= 342) को 100 ग्राम जल में घोलने पर हिमांक में अवनमन 0.93°C पाया गया। जल का मोलल अवनमन स्थिरांक (kf) की गणना कीजिए।
ख) निम्न को समझाइए –
i) कोलराउश नियम।
ii) गैल्वैनी सेल एवं विद्युत अपघटनी सेल में दो अन्तर लिखिए
ग) स्कन्दन को एक उदाहरण द्वारा समझाइए।
घ) फास्फीन गैस के 4 गुणों की तुलना अमोनिया गैस से कीजिए।
4. क) संक्रमण तत्व को समझाइए तथा इसके दो प्रमुख गुणधर्म लिखिए।
ख) निम्न अभिक्रियाओं को पूर्ण कीजिए तथा A, B, C का सूत्र एवं नाम लिखिए –
ग) आप कैसे बनायेंगे? (केवल रासायनिक समीकरण लिखिए)
i) टेफ्लान,
ii) नायलान-6,
iii) बेकेलाइट।
घ) प्रतिजैविक क्या होते हैं? किन्हीं दो प्रतिजैविक के नाम तथा उपयोग लिखिए।
5. क) आणविकता एवं अभिक्रिया की कोटि में अन्तर समझाइए। एक प्रथम कोटि की अभिक्रिया में 60 मिनट में 75% पूर्ण हो जाती है। इस अभिक्रिया की अर्द्ध-आयु ज्ञात कीजिए। (log102 = 0.3010)
ख) कॉपर के मुख्य अयस्क का नाम तथा सूत्र लिखिए। कॉपर पाइराइट से शुद्ध ताँबे के निष्कर्षण की विधि का वर्णन कीजिए। आवश्यक रासायनिक समीकरण लिखिए।
ग) एक दन्ती लिगेण्ड क्या है? उदाहरण द्वारा समझाइए तथा निम्न का IUPAC में नाम लिखिए
i) [ Fe(H2O)6] Cl3
ii) [Co(NH3)4SO4]NO3]
iii) K3[Fe(C2O4)3]
घ) प्रयोगशाला में क्लोरोबेन्जीन बनाने की विधि का रासायनिक समीकरण तथा निम्न के साथ इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिए
i) H2SO4 की उपस्थिति में सान्द्र HNO3 से
ii) AICI3 की उपस्थिति में CH3CI से
iii) Cu2O की उपस्थिति में NH3 से।
6. क) ईथर बनाने की दो विधियों को लिखिए तथा इसकी निम्न के साथ रासायनिक अभिक्रिया का समीकरण लिखिए –
i) CH3COCI
ii) PCl5
iii) गर्म HI
अथवा
आप कैसे बनायेंगे ? (केवल रासायनिक समीकरण लिखिए)
i) एथिल एल्कोहल से मेथिल एल्कोहल
ii) मेथिल एल्कोहल से एसिटिक अम्ल
iii) फिनाल से पिक्रिक अम्ल
iv) फिनाल से फिनालापथलीन
v) फिनाल से बेन्जीन
ख) एल्डिहाइड एवं कीटोन बनाने की दो सामान्य विधि का समीकरण लिखिए तथा रासायनिक समीकरण द्वारा निम्न को समझाइए –
i) कॅनिजारो अभिक्रिया
ii) हैलोफार्म अभिक्रिया
iii) एल्डोल संघनन ।
7. क) सम्पर्क विधि द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल के निर्माण का सचित्र वर्णन रासायनिक समीकरणों द्वारा कीजिए तथा निम्न के साथ इसकी रासायनिक अभिक्रिया का समीकरण लिखिए
i) HCOOH
ii) Pb(NO3)2
iii) C2H2OH
अथवा –
क्या होता है जबकि (केवल रासायनिक समीकरण लिखिए)
i) क्लोरीन गैस गर्म एवं सान्द्र कास्टिक सोडा विलयन में प्रवाहित किया जाता है?
ii) Cu2+ आयन का जलीय विलयन अमोनिया गैस से अभिक्रिया करता है?
iii) सिल्वर क्लोराइड अवक्षेप में अमोनियम हाइड्राक्साइड मिलाया जाता है?
iv) नौसादर को बुझे हुए चूने के साथ गर्म किया जाता है?
v) ओजोन की क्रिया लेड सल्फाइड से होती है?
ख) निम्न को समझाइए
(i) प्रोटीन क्या है? प्रोटीन का प्रमुख कार्य बताइए।
अथवा
ii) DNA की संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए।
iii) विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है? इसकी कमी से होने वाले एक रोग का नाम बताइए।

Up Board Class 12th Chemistry Model Paper 2022

Get 30% off your first purchase

X