कक्षा 12 हिंदी गद्य साहित्य का इतिहास के बहुविकल्पीय प्रश्न यदि आप इसे पढ़ लेते हैं तो आपकी यूपी बोर्ड परीक्षा में हर साल पूछे गए हैं और यह सभी कक्षा बारहवीं हिंदी साहित्य के जो बहुविकल्पीय प्रश्न है कि पिछले साल पेपर यूपी बोर्ड परीक्षा में आए हुए प्रश्न है और आप इसे तैयार कर लीजिए ताकि आप अपने सामान्य हिंदी कक्षा 12 में यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर में अच्छा नंबर ला सकें
निर्देश- निम्नलिखित प्रश्नों के सही विकल्प चुनिए
1. ‘भाषा योग वाशिष्ठ’ के लेखक हैं
(क) मुंशी सदासुख लाल
(ख) सदल मिश्र
(ग) रामप्रसाद निरंजनी
(घ) मुंशी इंशा अल्ला खाँ
उत्तर- रामप्रसाद निरंजनी
2. ‘राय कृष्णदास’ गद्य साहित्य के किस युग के लेखक हैं?
(क) भारतेन्दु युग
(ख) द्विवेदी युग
(ग) छायावादी युग
(घ) छायावादोत्तर युग
उत्तर- छायावादी युग
3. ‘अष्टयाम’ के रचयिता हैं
(क) गोकुलनाथ
(ख) वल्लभाचार्य
(ग) नाभादास
(घ) तुलसीदास
उत्तर- नाभादास।
4. ‘साहित्यालोचन’ गद्य की विधा है
(क) नाटक
(ख) उपन्यास
(ग) आलोचना
(घ) निबन्ध
उत्तर- आलोचना।
4. हरिश्चन्द्र को ‘भारतेन्दु’ की पदवी से सुशोभित किया गया
(क) सन् 1860 में
(ग) सन् 1875 में
(ख) सन् 1865 में
(घ) सन् 1880 में
उत्तर- सन् 1880 में
6. ‘शिक्षा का उद्देश्य’ निबन्ध सम्पूर्णानन्द जी द्वारा लिखित किस निबन्ध संग्रह से संकलित है?
(क) भाषा की शक्ति
(ख) शिक्षा की दिशा और दशा
(ग) शिक्षा और संस्कृति
(घ) शिक्षा और समाज
उत्तर- भाषा की शक्ति।
7. ‘अशोक का फूल’ निबन्ध है
(क) मनोवैज्ञानिक निबन्ध
(ख) ललित निबन्ध
(ग) बुद्धि प्रधान निबन्ध
(घ) ऐतिहासिक निबन्ध
उत्तर- ललित निबन्ध ।
8. ‘कन्यादान’ निबन्ध के लेखक हैं
(क) मोहन राकेश
(ख) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(ग) रामकृष्ण बेनीपुरी
(घ) सरदार पूर्णसिंह
उत्तर – सरदार पूर्णसिंह
9. ‘दौलतपुर’ (रायबरेली उ०प्र०) जन्मस्थान है
(क) आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी का
(ख) आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी का
(ग) डॉ० वासुदेवशरण अग्रवाल का
(घ) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल का
उत्तर- आचार्य महावीरप्रसाद द्विवेदी का
10. खड़ीबोली का प्रथम महाकाव्य है
(क) वैदेही वनवास
(ख) प्रिय प्रवास
(ग) साकेत
(घ) कामायनी
उत्तर- प्रिय प्रवास
11. रामचन्द्र शुक्ल ने जिस काल को ‘वीरगाथा काल’ कहा है उसे, ‘आदिकाल’ कहा है
अथवा
‘शान्ति निकेतन’ में हिन्दी के अध्यक्ष पद पर थे
(क) राहुल सांकृत्यायन ने
(ख) डॉ० हजारीप्रसाद द्विवेदी ने
(ग) डॉ० रामकुमार वर्मा ने
(घ) डॉ० धीरेन्द्र वर्मा ने
उत्तर- डॉ० हजारीप्रसाद द्विवेदी ने।
12. राहुल सांकृत्यायन का वास्तविक नाम है-
(क) सुदामा प्रसाद पाण्डेय
(ख) वासुदेव सिंह
(ग) वैद्यनाथ मिश्र
(घ) केदारनाथ पाण्डेय
उत्तर- केदारनाथ पाण्डेय।
13. ‘रसज्ञ रंजन’ कृति के लेखक हैं
(क) श्यामसुन्दर दास
(ख) बाबू गुलाबराय
(ग) आचार्य रामचन्द्र शुक्ल
(घ) महावीरप्रसाद द्विवेदी
उत्तर- महावीरप्रसाद द्विवेदी ।
14. ‘समाजवाद’ के लेखक हैं
(क) नन्ददुलारे वाजपेयी
(ख) डॉ० सम्पूर्णानन्द
(ग) राहुल सांकृत्यायन
(घ) मोहन राकेश
उत्तर- डॉ० सम्पूर्णानन्द
15. हरिशंकर परसाई की कृति है
(क) तट की खोज
(ख) आधे-अधूरे
(ग) अंधेरे बन्द कमरे
(घ) मेरे विचार
उत्तर- तट की खोज।
16. ‘संयोगिता स्वयंवर’ कृति हैं
(क) श्यामसुन्दर दास की
(ख) श्रीनिवास दास की
(ग) पद्मसिंह शर्मा की
(घ) बालकृष्ण भट्ट की
उत्तर- श्रीनिवास दास की।
17. ‘बाल बोधिनी’ के सम्पादक हैं
(क) भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
(ख) सूर्यकान्त त्रिपाठी ‘निराला’
(ग) रामधारीसिंह ‘दिनकर’
(घ) जयशंकर प्रसाद
उत्तर- भारतेन्दु हरिश्चन्द्र
18. ‘नागरी प्रचारिणी सभा’ की स्थापना हुई
(क) द्विवेदी युग में
(ख) भारतेन्दु युग में
(ग) छायावाद युग में
(घ) प्रगतिवाद युग में
उत्तर- द्विवेदी युग में