कक्षा 12 इंटरमीडिएट हिंदी व्याकरण खण्ड ख यूपी बोर्ड परीक्षा
1. लोकोक्तियों में से किसी एक का अर्थ 1+1=2
(क) निम्नलिखित मुहावरों और लिखकर वाक्य में प्रयोग कीजिए
a. आँखों का तारा होना
उत्तर – बहुत प्यारा होना, वाक्य प्रयोग – राम सभी बहनों में अकेला भाई है यदि वह कहीं चला जाता है तो उसके माता-पिता बहुत बेचैन हो जाते हैं
b. हाथ कंगन को आरसी क्या
उत्तर – प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है,
वाक्य प्रयोग – अधिक प्रशंसा करने से फायदा क्या होगा पैसा कमा कर अमीर बन के दिखाओ
C. पानी-पानी होना
उत्तर – शर्मिंदा हो जाना – वाक्य प्रयोग – मोहन चोरी के इल्जाम में पकड़े जाने पर वह पानी पानी हो गया अर्थात शर्मिंदा हो गया |
d. आ बैल मुझे मार
उत्तर – बिना किसी कारण के ही मुसीबत मोल लेना, वाक्य प्रयोग – चोरी का सामान खरीद कर आपने बेकार में ही “आ बैल मुझे मार ” वाली स्थिति पैदा कर दी
2. (क) निम्नलिखित शब्दों के सन्धि-विच्छेद के सही विकल्प का चयन कीजिए 1 +1+1=3
(i) ‘वधूत्सव:’ का संधि-विच्छेद है
(A) वधु + उत्सव:
(B) वधूत् + सव:
(C) वधू + उत्सव:
(D) वधौ + उत्सव:
उत्तर – (A) वधु + उत्सव:
(ii) ‘स्वागतम्’ का संधि-विच्छेद्र है
(A) स्वा + गतम्
(B) सु + आगतम्
(C) सो + आगतम्
(D) स्वाग + तम्
उत्तर – (B) सु + आगतम्
(iii) ‘नायक:’ का सन्धि विच्छेद है
(A) ना + यक:
(B) नाय + क:
(C) ने + अक:
(D) नै + अक:
उत्तर – (D) नै + अक:
(ख) निम्नलिखित शब्दों की ‘विभक्ति’ और ‘वचन’ के अनुसार सही चयन कीजिए 1+1=2
(i) ‘सरिताम्’ में विभक्ति और वचन है
(A) द्वितीया विभक्ति, एकवचन
(B) पष्ठी विभक्ति, बहुवचन
(C) पञ्चमी विभक्ति, द्विवचन
(D) तृतीया विभक्ति, एकवचन
उत्तर – (B) पष्ठी विभक्ति, बहुवचन
(ii) ‘सर्वस्मिन्’ में विभक्ति और वचन है
(A) द्वितीया विभक्ति, एकवचन
(B) प्रथम विभक्ति, बहुवचन
(C) सप्तमी विभक्ति, एकवचन
(D) पञ्चमी विभक्ति, द्विवचन
उत्तर – C) सप्तमी विभक्ति, एकवचन
3. (क) निम्नलिखित शब्द-युग्मों का सही अर्थ चयन करके लिखिए 1 + 1 = 2
(i) अविराम-अभिराम
(A) लगातार और आनन्दकर
(B) बिना रोक के या लगातार और सुन्दर |
(C) अनवरत और आकर्षक
(D) सुन्दर और आकर्षक
उत्तर – (B) बिना रोक के या लगातार और सुन्दर,
(ii) बात-बात
(A) वार्ता और हवा
(B) रोग और दवा
(C) वायु और विकार
(D) विचार और शिकार
उत्तर – (A) वार्ता और हवा
(ख) निम्नलिखित शब्दों में से किसी एक शब्द के दो अर्थ लिखिए- 1+1=2
(i) वर
उत्तर – दूल्हा, वरदान, श्रेष्ठ
(ii) द्विज
उत्तर – ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य
(iii) राग
उत्तर – आसक्ति, प्रेम
(ग) निम्नलिखित वाक्यांशों के लिए एक शब्द का चयन करके लिखिए 1+1=2
(i) जो ईश्वर में विश्वास है
(A) नास्तिक
(B) स्मरणीय
(C) विश्वसनीय
(D) आस्तिक
उत्तर – जो ईश्वर में विश्वास रखता है उसे आस्तिक कहते हैं
(ii) जानने की इच्छा रखने वाला
(A) ज्ञानी
(B) जिज्ञासा
(C) जिज्ञासु
(D) जानकार
उत्तर – जानने की इच्छा रखने वाले को जिज्ञासु कहते हैं,
(घ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को शुद्ध करके लिखिए 1+1=2
(a) उसने तीन पुस्तकें खरीदा
उत्तर – उसने तीन पुस्तकें खरीदी
(b) कृपया मेरे सामानों पर ध्यान रखना
उत्तर – कृपया मेरे सामान पर ध्यान दें |
(C) मैं भोजन कर लिया हूँ
उत्तर – मैं भोजन कर चुका हूं
(d) एक पुरुष और एक स्त्री जा रही है |
उत्तर – एक स्त्री और पुरुष जा रहे हैं