यूपी बोर्ड हिंदी पत्र लेखन – नगर निगम अधिकारी को सड़क की मरम्मत के लिए पत्र लेखन
इस पोस्ट में मैंने यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं हिंदी का महत्वपूर्ण लेखन को बताया है यह पत्र लेखन पिछले कई सालों से आपके यूपी बोर्ड परीक्षा के पेपर में पूछा जा रहा है यह पत्र लेखन कक्षा 12वीं हिंदी का नगर निगम अधिकारी को सड़क टूटे होने के लिए शिकायत करने तथा मरम्मत संबंधित पत्र लेखन है यदि आप इस पत्र लेखन को तैयार कर लेते हैं तो आपके बोर्ड परीक्षा में यदि यह प्रश्न आ गया तो आप इसको लिख कर आएंगे और अच्छा नंबर आप हिंदी में पाएंगे |
12वीं हिंदी यूपी बोर्ड परीक्षा में पत्र लेखन शाम को का पूछ लिया जाता है यदि आप इस पत्र लेखन को तैयार कर लेते हैं 6 नंबर आप बिल्कुल पक्का लिखकर आएंगे क्योंकि यह पत्र लेखन कई सालों से आपके यूपी बोर्ड हिंदी की पेपर में पूछा जा रहा है इसलिए आप इस पत्र लेखन को जरूर तैयार कर ले |
नगर-निगम अधिकारी को सड़क के टूटे होने की शिकायत तथा मरम्मत सम्बन्धी पत्र लिखिए।
सेवा में,
नगर-निगम अधिकारी,
महानगर पालिका, रामपुर।
दिनांक 06-05-20XX
विषय – सड़क मरम्मत के सम्बन्ध में।
महोदय,
सविनय सूचित करना चाहती हूँ कि मैं इस महानगर के गाँधीनगर स्थित मोहल्ले की निवासी हूँ, किन्तु आज इस मोहल्ले की सड़कें एकदम जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हैं, जिसके कारण सड़कों से गुजरने वाले यात्रियों व अन्य लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर जहाँ-तहाँ बने गड्ढों के कारण अकसर वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं। यहाँ कई वर्षों से सड़कों की मरम्मत भी नहीं की गई है।
अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे मोहल्ले की इस समस्या पर ध्यान देते हुए सड़कों की जल्द-से-जल्द मरम्मत करवाई जाए।
धन्यवाद!
प्रार्थी
xyz
आनंद विहार, रामपुर।