यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा बारहवीं हिंदी में 100 में 100 अंक पाना चाहते हैं तो ऐसे पढ़ो | यूपी बोर्ड कक्षा बारहवीं हिंदी की तैयारी कैसे करें

यूपी बोर्ड कक्षा बारहवीं हिंदी की तैयारी कैसे करें

यूपी बोर्ड परीक्षा कक्षा बारहवीं सामान्य हिंदी में 100 में 100 अंक पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें मैंने उन सभी टॉपिक को बताया जहां से 100 अंक यूपी बोर्ड परीक्षा में बनता है और हर बार एग्जाम में यही से प्रश्न बनाता है और यदि यह सब टॉपिक तैयार कर लेंगे तो गारंटी के साथ 100 में 100 अंक पूरा करके आएंगे
इस विषय में 100 अंकों का एक प्रश्न-पत्र 3 घण्टे 15 मिनट का होगा सम्पूर्ण प्रश्न-पत्र दो खण्डों में विभाजित है

                 खण्ड-क (50 अंक)

1. हिन्दी गद्य साहित्य का इतिहास (गद्य की पाठ्य पुस्तक में दिये गये पाठों पर आधारित विभिन्न कालों के युग प्रवर्तक लेखक एवं उनकी रचनाएँ)। (वस्तुनिष्ठ प्रश्न)
1×5=5
2. हिन्दी काव्य साहित्य का विकास (विभिन्न कालों के प्रमुख कवि और उनकी कृतियों पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रश्न) 1×5=5
3. क्रम में निर्धारित गद्यांशो पर आधारित पाँच प्रश्न
2×5 = 10
4. पाठ्यक्रम में निर्धारित पर आधारित पाँच प्रश्न
2×5 = 10
5. (क) पाठ्यक्रम में निर्धारित लेखकों का साहित्यिक परिचय एवं कृतियाँ (अधिकतम शब्द सीमा 80)
3+2 = 5
(ख) पाठ्यक्रम में निर्धारित कवियों का साहित्यिक परिचय एवं कृतियाँ (अधिकतम शब्द-सीमा 80)
3+2 = 5
6. पाठ्यक्रम में निर्धारित कहानियों के सारांश एवं उद्देश्य पर आधारित प्रश्न (अधिकतम शब्द-सीमा 80)
5×1 = 5
7. पाठ्यक्रम में निर्धारित की कथावस्तु एवं प्रमुख पात्रों का चरित्र-चित्रण (अधिकतम शब्द-सीमा 80)
5×1=5

                 खण्ड-ख (50 अंक)

8. (क) पाठ्यक्रम में निर्धारित संस्कृत गणेश का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद 2+5=7
(ख) पाठ्यक्रम में निर्धारित संस्कृत श्लोक का सन्दर्भ सहित हिन्दी में अनुवाद 2+5=7
9. मुहावरों एवं लोकोक्तियों के अर्थ एवं वाक्प्रयोग
1+1=2
10. (क) संधि –(दीर्घ, गुण, यण व अयादि में से किन्हीं तीन सन्धियों से सम्बन्धित शब्दों का सन्धि विच्छेद)
1×3=3
(ख) संस्कृत शब्दों में विभक्ति की पहचान-संज्ञा आत्मन एवं नामन
1+1=2
11. (क) शब्दों में सूक्ष्म अन्तर 1+1=2
(ख) अनेकार्थी शब्द 1+1=2
(ग) अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (केवल दो शब्द)
1+1=2
(घ) वाक्यों में त्रुटिमार्जन (लिग, वचन, कारक काल एवं वर्तनी सम्बन्धी त्रुटियाँ ) 1+1=2
12. (क) रस-शृंगार, करुण, हास्य, वीर एवं शान्त रस के लक्षण एवं उदाहरण 1+1=2
(ख) अलंकार – (1) शब्दालंकार – अनुप्रास, यमक, स्लेष के लक्षण एवं उदाहरण 1+1=2
(2) अर्थाअलंकार – उपमा, रूपक एवं उत्प्रेक्षा के लक्षण एवं उदाहरण 1+1=2
(ग) छन्द-मात्रिक चौपाई, दोहा, सोरठा, कुण्डलिया के लक्षण एवं उदाहरण 1+1=2
13. पत्र लेखन (निम्नलिखित में से किसी एक पर)
2+4=6
(1) नियुक्ति-आवेदन-पत्र
(2) बैंक से किसी व्यवसाय के लिए ऋण प्राप्त करने का आवेदन पत्र
(3) अपने नगर या गाँव की सफाई हेतु सम्बन्धित अधिकारी को प्रार्थना पत्र
14. निबन्ध (विज्ञान, वाणिज्य, शिक्षा, कृषि, सामाजिक एवं राजनैतिक चेतना पर आधारित जनसंख्या, स्वास्थ्य शिक्षा व पर्यावरण से सम्बन्धित
2+7=9

यूपी बोर्ड कक्षा बारहवीं हिंदी की तैयारी कैसे करें
यूपी बोर्ड कक्षा बारहवीं हिंदी की तैयारी कैसे करें

Get 30% off your first purchase

X