यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण बहुविकल्पीय प्रश्न – Up Board Class 10 Science Chemical Reactions and Equation Objective Questions in Hindi

यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण बहुविकल्पीय प्रश्न – Up Board Class 10 Science Chemical Reactions and Equation Objective Questions in Hindi

इस पोस्ट में मैंने यूपी बोर्ड कक्षा दसवीं विज्ञान के चैप्टर वन रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के सभी महत्वपूर्ण बहुविकल्पीय प्रश्नों को बताया है इस में बताए गए रासायनिक अभिक्रिया एवं समीकरण के सभी बहुविकल्पी प्रश्न आपकी यूपी बोर्ड परीक्षा में पूछे जा सकते हैं इसलिए आप इन सभी बहुविकल्पी प्रश्नों को अच्छी तरीके से याद कर ले और इन्हें बार-बार रिवीजन करें ताकि यह भले-भाती आपको याद हो जाए |

Up Board Class 10 Science Chemical Reactions and Equation Objective Questions in Hindi

Class 10 Science Chemical Reactions and Equation Objective Questions in Hindi –

1. 2FeCl3 + 2H2O + y 2FeCl2 + H2SO4 + 2HCl रासायनिक अभिक्रिया में y है
(a) S
(b) H2S
(c) SO2
(d) Cl2

2. अमोनिया (NH3) और हाइड्रोजन क्लोराइड (HCI) सम्पर्क में आने पर क्रिया करके बनाते हैं
(a) अमोनियम क्लोराइड
(b) अमोनियम सल्फाइड
(c) अमोनियम ऑक्साइड
(d) गन्धक

3. NH4Cl → NH+4 + CI अभिक्रिया है
(a) ऊष्मीय अपघटन
(b) ऊष्मीय वियोजन
(c) आयनिक वियोजन
(d) विद्युत अपघटन

4. वह अभिक्रिया जिसमें आयनों के विनिमय से नये यौगिक बनते हैं, कहलाती है
(a) प्रतिस्थापन अभिक्रिया
(b) उभय-अपघटन
(c) योगात्मक अभिक्रिया
(d) वियोजन

5. निम्नलिखित में से क्या रासायनिक परिवर्तन है ?
(a) लोहे में जंग लगना
(b) विद्युत बल्ब का जलना
(c) मोम का पिघलना
(d) पदार्थ का चुम्बकन

6. लोहे पर जंग लगना किस प्रकार की क्रिया है?
(a) ऑक्सीकरण
(b) अपचयन
(c) ऑक्सीकरण और अपचयन दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

7. हमारे शरीर में भोजन का पचना (digestion) किस प्रकार की क्रिया है?
(a) अपघटन अभिक्रिया
(b) ऑक्सीकरण अभिक्रिया
(c) उदासीनीकरण
(d) अपचयन अभिक्रिया

8. ऊष्माशोषी अभिक्रिया वह होती है जिसमें—
(a) ऊष्मा विद्युत में परिवर्तित हो जाती है।
(b) ऊष्मा का शोषण होता है
(c) ऊष्मा उत्पन्न होती है
(d) न ऊष्मा का शोषण होता है और न ही नष्ट होती है

9. प्रतिस्थापन अभिक्रिया मुख्य गुण है
(a) ऐल्कीन का
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड का
(c) ऐल्काइन का
(d) पैराफिन का

10. दही का जमना किस प्रकार का परिवर्तन है?
(a) भौतिक परिवर्तन
(b) रासायनिक परिवर्तन
(c) भौतिक तथा रासायनिक परिवर्तन
(d) इनमें से कोई नहीं

Class 10th Science Chemical Reactions and Equation Objective Questions –

11. अभिक्रिया, CuO + H2 Cu + H2O में ऑक्सीकारक पदार्थ है
(a) CuO
(b) H2
(c) CuO तथा H2 दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

12. रासायनिक दृष्टि से ‘जंग’ है
(a) हाइड्रेटेड ऑक्साइड
(b) हाइड्रेटेड फेरिक ऑक्साइड
(c) केवल फेरिक ऑक्साइड
(d) इनमें से कोई नहीं

13. रासायनिक अभिक्रिया में भाग लेने वाले पदार्थों को कहते हैं
(a) अभिकारक
(b) उत्पाद
(c) ऑक्सीकारक
(d) अपचायक

14. ऑक्सीकरण वह रासायनिक अभिक्रिया है जिसमें
(a) इलेक्ट्रॉन पृथक होते हैं
(b) इलेक्ट्रॉन ग्रहण होते हैं
(c) विद्युत धनात्मक अवयव की संयोजकता घटती है
(d) इनमें से कोई नहीं

15. निम्न अभिक्रिया में किस पदार्थ का अपचयन हुआ है ? 3MnO2 + 4Al  → Mn+ 2Al2O3
(a) MnO2
(b) Al
(c) Al2O3
(d) Mn

16. लेड सल्फेट का रासायनिक सूत्र है
(a) Pb2SO4
(b) Pb(SO4)2
(c) PbSO4
(d) Pb(SO4)3

17. अभिक्रिया, SO2(g) + 2H2S(g) → 2H2O(g) + 3S(s), में अपचायक (Reducing agent) है
(a) SO2
(b) H2S
(c) H2O
(d) S

18. लौह चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है?

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है।

(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।

(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है।

(d) आयरन लवण एवं जल बनता

19. लेड नाइट्रेट का रासायनिक सूत्र है-
(a) PbNO3
(b) Pb(NO3)2
(c) Pb(NO2)2
(d) PbO

20. उदासीनीकरण अभिक्रिया होती है
(a) अम्ल और अम्लीय लवण में
(b) क्षार और क्षारीय लवण में
(c) अम्ल और क्षार
(d) अम्ल और जल में |

 

Get 30% off your first purchase

X