यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान प्रैक्टिस सेट-2 : Up Board Class 10 Science MCQ in Hindi – Up Board Class 10th Science Objective Question 2023

यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान प्रैक्टिस सेट – 2  : Up Board Class 10 Science MCQ – Up Board Class 10th Science Objective Question 2023 

UP Board Class 10 Science Practice Set - 2

इस पोस्ट में मैंने Up Board Class 10 Science MCQ को बताया हैं | ये Up Board Class 10th Science Objective Question इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में पूछा जा सकता हैं, इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10 विज्ञान में 20 अंको के ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन पूछा जायेगा इस लिए यहां पर बताएं गए up board class 10th Science MCQ को जरुर याद कर लें | यूपी बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान प्रैक्टिस सेट-2 : Up Board Class 10 Science MCQ in Hindi – Up Board Class 10th Science Objective Question 2023

UP Board Class 10 Science Practice Set – 2

प्रश्न 1. एक विलयन का pH मान 5 है। यह विलयन है

a) अम्लीय
b) क्षारीय
c) उदासीन
d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर- (a) अम्लीय

प्रश्र 2. शुद्ध जल का pH मान है –
a) 0
b) 1
c) 7
d) 14
उत्तर- (c) 7

प्रश्न 3. pH के लिए कौन-सा कथन असत्य है?
a) pH हाइड्रोजन आयन सांद्रता का मापदंड है
b) अम्लीय विलयन की pH 7 से कम होती है
c) pH स्केल में 0-14 तक pH मापी जाती है
d) क्षारीय विलयन की pH 0-14 होती है।
उत्तर- (d) क्षारीय विलयन की pH 0-14 होती है।

प्रश्र 4. आसुत जल का आयनिक उत्पादक क्या है?
a) 10-12 मोल/लीटर
b) 10-7 मोल/लीटर
c) 10-14 मोल/लीटर
d) 0
उत्तर- (c) 10-14 मोल/लीटर

प्रश्र 5.आसुत जल में H+ आयन की सांद्रता है –
a) 10-7 मोल/लीटर
b) 10-6 मोल/लीटर
c) 104 मोल/लीटर
d) 100 मोल/लीटर
उत्तर-(a) 10-7 मोल/लीटर

प्रश्र 6. H,SO, के जलीय विलयन का pH मान है –
a) 0
b) 7 से कम
c) 7
d) 7 से अधिक
उत्तर- (b) 7 से कम

प्रश्र 7. कार्बनिक अम्लों में उपस्थित क्रियात्मक समूह है –
a)-OH
b) CHO
c) -COOH
d) >C = O
उत्तर- (c) -COOH

प्रश्न 8. एथनॉल को एसीटिक अम्ल के साथ सांद्र सल्फ्यूरिक अम्ल की उपस्थिति में गर्म किया जाता है, उत्पाद होगा –
a) एल्डीहाइड
b) मिथाइल एसीटेट
c) एथायल एसीटेट
d) एसीटिक एनहाइड्राइड
उत्तर- (c) एथायल एसीटेट

प्रश्न 9. कौन-सा कथन असत्य है –
a) अपमार्जक प्रदूषण की दृष्टि से सुरक्षित है
b) साबुन प्रदूषण की दृष्टि से सुरक्षित है
c) अपमार्जक कठोर जल में प्रभावशाली है
d) साबुन कठोर जल में प्रभावशाली नहीं है।
उत्तर- (a) अपमार्जक प्रदूषण की दृष्टि से सुरक्षित है।

प्रश्न 10. साबुन है –
a) सल्फोनिक अम्लों के सोडियम लवण जिनमें 10 से 16 कार्बन हैं।
b) वसा अम्लों के सोडियम लवण जिनमें 16 से 18 कार्बन हैं
c) ट्राइहाइड्रॉक्सी ऐल्कोहॉल के सोडियम लवण
d) उपरोक्त सभी
उत्तर- (b) वसा अम्लों के सोडियम लवण जिनमें 16 से 18 कार्बन हैं

प्रश्र 11. प्रोपेनैल में क्रियात्मक समूह है –
a)-CHO
b)>C=O
c) – OH
d)-COOH
उत्तर- (a) -CHO

प्रश्न 11.किसी वस्तु तथा उसके प्रतिबिम्ब की लेंस के प्रकाशित केन्द्र से दूरी क्रमशः 10 सेमी और 30 सेमी है वस्तु के प्रतिबिम्ब तथा वस्तु की लम्बाई का अनुपात होगा –
a) 1
b) 1 से अधिक
c) 1 से कम
d) अनन्त
उत्तर- (b) 1 से अधिक

प्रश्न 12. किसी वस्तु का, वस्तु से बड़ा आभासी प्रतिबिम्ब बन सकता है –
a) उत्तल दर्पण द्वारा
b) अवतल दर्पण द्वारा
c) समतल दर्पण द्वारा
d) अवतल लेंस द्वारा
उत्तर- (a) उत्तल दर्पण द्वारा

प्रश्र 13. अवतल लेन्स एक वस्तु का प्रतिबिम्ब बनाता हैं  –
a) सीधा, वास्तविक, बड़ा
b) सीधा, आभासी, छोटा
c) उल्टा, वास्तविक, छोटा
d) उल्टा, आभासी, बड़ा
उत्तर- (b) सीधा, आभासी, छोटा

प्रश्न 14. एक लेन्स की फोकस दूरी 50 सेमी है इसकी क्षमता होगी –
a) 5 D
b) 4D
c) 3 D
d) 2 D
उत्तर- (d) 2 D

प्रश्र 15.जल संग्रहण एक प्रक्रिया है जो सम्बन्धित है –
a) जल नहरों का शाखान्वयन
b) नदियों का शाखान्वयन
c) वर्षा जल का संग्रहण
d) गंदे जल का संग्रहण
उत्तर- (c) वर्षा जल का संग्रहण

प्रश्न 16.कोयला तथा पेट्रोलियम परम्परागत ईंधन हैं जो निम्न के परिवर्तन के कारण उत्पन्न हुए हैं –
a) केवल प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा
b) केवल वनस्पतियों के मृत शरीरों द्वारा
c) सागरीय प्राणियों के मृत शरीरों द्वारा
d) उपर्युक्त सभी।
उत्तर- (d) उपर्युक्त सभी।

प्रश्र 17. यकृत संश्लेषण करता है –
a) शर्करा
b) रक्त
c) यूरिया
d) प्रोटीन
उत्तर- (a) शर्करा

प्रश्र 18. वृक्कों का कार्य है –
a) श्वसन
b) परिवहन
c) उत्सर्जन
d) पाचन
उत्तर- (c) उत्सर्जन

प्रश्र 19. शुद्ध रक्त बहता है –
a) फुफ्फुस धमनी भ
b) पश्च महाशिरा में
c) अग्र महाशिरा में
d) फुफ्फुस शिरा में
उत्तर- (d) फुफ्फुस शिरा में

प्रश्र 20. रक्त का थक्का जमने के लिए आवश्यक है –
a) सोडियम क्लोराइड
b) थ्रोम्बिन
c) पोटैशियम
d) कैल्सियम
उत्तर- (b) थ्रोम्बिन

प्रश्र 21. रुधिर-दाब मापक है –
a) थर्मामीटर
b) बैरोमीटर
c) गैलवेनोमीटर
d) स्फिग्मोमैनोमीटर
उत्तर- (d) स्फिग्मोमैनोमीटर

Get 30% off your first purchase

X