कक्षा 12 हिंदी व्याकरण | कक्षा 12 हिंदी व्याकरण वाक्यों को शुद्ध करना | Class 12th Hindi Vyakaran Important Question | Class 12th Hindi Up Board

कक्षा 12 हिंदी व्याकरण | कक्षा 12 हिंदी व्याकरण वाक्यों को शुद्ध करना | Class 12th Hindi Vyakaran Important Question | Class 12th Hindi Up Board

वाक्यो को शुद्ध को कैसे करें 

1. अशुद्ध – उसने तीन पुस्तकें खरीदा ।
शुद्ध- उसने तीन पुस्तकें खरीदी ।
2. अशुद्ध – कृपया मेरे सामानों पर ध्यान रखना ।
शुद्ध- कृपया में सामान का ध्यान रखना ।
3. अशुद्ध – मैं भोजन कर लिया हूँ ।
शुद्ध- मैंने भोजन कर लिया है।
4. अशुद्ध – एक पुरुष और एक स्त्री जा रही हैं
शुद्ध – एक पुरूष और स्त्री जा रहे हैं।
5. अशुद्ध- पुत्री पराया धन होता है।
शुद्ध- पुत्री पराया धन होती है।
6. अशुद्ध – लक्ष्मीबाई वीर महिला थी ।
शुद्ध – लक्ष्मीबाई वीरांगना थी।
7. अशुद्ध – मैं भोजन कर लिया हूँ।
शुद्ध – मैने भोजन कर लिया है।
8. अशुद्ध – प्राचार्य ने हस्ताक्षर कर दिया।
शुद्ध – प्राचार्य ने हस्ताक्षर कर दिए।
9. अशुद्ध – मैंने हस्ताक्षर कर दिया।
शुद्ध – मैंने हस्तक्षर कर दिए।
10. अशुद्ध – विष्णु के अनेकों नाम हैं
शुद्ध – विष्णु के अनेक नाम हैं।
11. अशुद्ध – माधव ने पुस्तक पढ़ ली।
शुद्ध – माधव ने पुस्तक पढ़ लिया। पुस्तक पढ़ ली।
12. अशुद्ध – मै पानी पी लिया हूँ।
शुद्ध -मैंने पानी पी लिया है।
13. अशुद्ध मैं सकुशलपूर्वक हूँ।
शुद्ध – मैं कुशलतापूर्वक हूँ।
14. अशुद्ध – पाँच रेलवे के कर्मचारी पकड़े गये।
शुद्ध- रेलवे के पाँच कर्मचारी पकड़े गये।
15. अशुद्ध – सरकारी मिट्टी के तेल की दूकान बंद है।
शुद्ध – मिट्टी के तेल की सरकारी दुकान बन्द है।
16. अशुद्ध उसका प्राण निकलने वाला है।
शुद्ध – उसके प्राण निकलने वाले हैं।
17. अशुद्ध – कृष्ण और राधा नृत्य कर रहा है।
शुद्ध – राधा और कृष्ण नृत्य कर रहे हैं।
18. अशुद्ध – मैं कलम के साथ लिखता हूँ।
शुद्ध – मैं कलम से लिखता हूँ।
19. अशुद्ध – अध्यापक कक्षा में पढ़ा रहा है।
शुद्ध – अध्यापक कक्षा में पढ़ा रहे हैं।
20. अशुद्ध – सूर्य पूरब में निकलता था।
शुद्ध – सूर्य पूरब में निकलता है
21. अशुद्ध – श्रीकृष्ण के अनेकों नाम हैं।
शुद्ध – श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं
23. अशुद्ध – गौतम की पत्नी का नाम अहिल्या था।
शुद्ध – महर्षि गौतम की पत्नी अहिल्या थी।
24. अशुद्ध – तुलसीदास पक्के ईश्वर के भक्त थे।
शुद्ध – श्री कृष्ण के अनेक नाम हैं।
22. अशुद्ध – आप प्रातः काल के समय आइएगा|
शुद्ध – आप प्रातः काल समय से आएगा ।
25. अशुद्ध – तुलसीदास ईश्वर के पक्के भक्त थे।
शुद्ध – तुलसी ईश्वर के पक्के भक्त थे
26. अशुद्ध – आप अनाधिकार चेष्टा कर रहे हैं।
शुद्ध – आप अनावश्यक चेष्टा कर रहे ह
अशुद्ध – एक फूल की माला खरीद लेना।
शुद्ध – फूलों की एक माला खरीद लेना।
27. अशुद्ध – सुमन राजे तीसरा सप्तक की कवयित्री हैं।
शुद्ध – सुमन राजे तीसरे सप्तक की कवयित्री हैं।
28. अशुद्ध – बिटिया पराया नहीं, अपना धन होता है।
शुद्ध – बिटिया अपना नहीं पराया धन होती है।
29. अशुद्ध केवल सौ रुपये मात्र की बात थी।
शुद्ध – मात्र सौ रुपये की बात थी।
30. अशुद्ध – पुराने बातों को भूल जाओ। पुरानी बातों को भूल जाओ।
शुद्ध – वह मुझे अपना शत्रुता समझता है।
31. अशुद्ध – वह मुझे अपना शत्रु समझता है।
32. अशुद्ध – अब चलना चाहिए।
शुद्ध – अब चल लेना चाहिए
33. अशुद्ध – सरकारी मिट्टी के तेल की दुकान बन्द है।
शुद्ध – मिट्टी के तेल की सरकारी दुकान बन्द है।
34. अशुद्ध – दो-दो चार होता है।
शुद्ध – दो और दो चार होते हैं।
35. अशुद्ध – केवल सौ रुपये मात्र की बात थी।
शुद्ध -मात्र सौ रुपये की बात थी।
30. अशुद्ध – पुराने बातों को भूल जाओ।

शुद्ध – पुरानी बातों को भूल जाओl
31. अशुद्ध – वह मुझे अपना शत्रुता समझता है।
शुद्ध – वह मुझे अपना शत्रु समझता है।
32. अशुद्ध – अब चल लेना चाहिए.
शुद्ध – अब चलना चाहिए।
33. अशुद्ध सरकारी मिट्टी के तेल की दुकान बन्द है।
शुद्ध – मिट्टी के तेल की सरकारी दुकान बन्द है।
34. अशुद्ध – दो-दो चार होता है।
शुद्ध – दो और दो चार होते हैं।
35. अशुद्ध – गुड़ का स्वाद मधुर-मीठा है।
शुद्ध – गुड़ का स्वाद मीठा है।

वाक्यो को शुद्ध को कैसे करें 
वाक्यो को शुद्ध को कैसे करें

Get 30% off your first purchase

X